Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Tuesday, 24 July 2018

बंगाली वशीकरण और टोटके

No comments :

बंगाली वशीकरण तंत्र मंत्र टोने टोटके
बंगाल में तंत्र मंत्र बहुत अधिक मात्रा में होता है और यहां का काला जादू विश्व प्रसिद्ध है यह काला जादू बहुत पुरानी तंत्र विद्या है इसका उपयोग लोग सही है एवं गलत दोनों तरीके से करते हैं या तंत्र एवं मंत्र का समूह है जिसके द्वारा लोग अपनी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं इसमें कई प्रकार के टोटके सम्मिलित होते हैं कई लोग उसका उपयोग अपने दुश्मनों को समाप्त करने के लिए करते हैं और उसके द्वारा वशीकरण प्रेम विवाह भूत प्रेत बाधा यदि का निवारण भी किया जाता है यह काला जादू जिस व्यक्ति पर किया जाता है वह पूर्णता काबू में आ जाता है वह एक कठपुतली की भांति कार्य करने लगता है यह क्रियाएं मुख्यता श्मशान में ही की जाती है जिसके द्वारा हम तंत्र साधनाएं करते हैं|


बंगाली वशीकरण तंत्र मंत्र टोने टोटके
बंगाली वशीकरण साधना-

इसकी साधना मुख्यता गुप्त होती है एवं या साधना किसी तांत्रिक द्वारा विशेष कार्य हेतु ही की जाती है इसमें विशेष पूजा एवं सिद्ध मंत्रो द्वारा लोगों को अपने वश में किया जाता है क्या साधना शमशान में किसी गुप्त या किसी गुप्त स्थान पर ही की जाती है इसमें तांत्रिक द्वारा मिट्टी या उड़द की दाल या आटे की गुड़िया बनाकर उसमें सिद्ध मंत्रों द्वारा प्राण वायु संचालित कर दी जाती है और उस गुड़िया में जिसको वश में करना होता है उसकी आत्मा को वश में कर लिया जाता है एवं अपने सभी कार्यों की उससे पूर्ति कराई जाती है काला जादू का रहस्य अत्यंत गुप्त है या क्रियाएँ गुरु के संरक्षण में ही किया जाता है

इच्छा पूर्ति के लिए –

१- आज हम आपको अपनी सभी मनोकामना पूर्ण करने के लिए  कौड़ियों द्वारा किए जाने वाला एक उपाय बता रहे हैं दीपावली वाले दिन लक्ष्मी पूजा समय कौड़ियों को केसर से रंगकर पीले कपड़े में बांधकर पूजा करें और उसे तिजोरी अलमारी किसी भी स्थान पर रख दें जहां आपके घर की लक्ष्मी रखी हो या धन रखा हो आपको सिमरन प्राप्त होगा एवं व्यापार में वृद्धि होगी

२-आपको  या आपके घर में किसी को  नजर लग गई हो और किसी कार्य में  आपको सफलता ना प्राप्त होती हो  तो ऐसे व्यक्ति को दीपावली के दिन  लक्ष्मी जी के मंत्रों का जप करना चाहिए और उन मंत्रों से कौड़ियों को अभिमंत्रित करना चाहिए और  अभिमंत्रित कौड़ियों को पीले धागे में बांधकर गले में  यह हाथ में धारण कर लेना चाहिए आपको सफलता प्राप्त होगी  एवं कभी नजर नहीं लगेगी

३- यदि आप के व्यपार में कमी है वृद्धि नहीं हो रही है तो दीपावली की रात्रि को ११ कौड़ियों को हल्दी से रंग कर महालक्ष्मी की पूजा करे और उसको व्यपार स्थल स्थापित कर दे सभी कार्य पूर्ण होंगे आप के व्यपार में वृद्धि होगी  ।

४- यदि पति -पत्नी में मतभेद है तो शुक्रवार को एक शहद की छोटी शीशी लेकर उसमे पति पत्नी की फ़ोटो डाल दे और रात में यह फ़ोटो बिस्तर के नीचे दबा दे एवं मंत्र का जप करे ।

५- यदि पर आपकी कोई इच्छा पूर्ति नहीं हो रही है तो मंदिर में हनुमान जी के चरणों से लेकर सिंदूर सीता जी को अर्पित करें और अपनी समस्या को हल करने की प्रार्थना करें आपको अवश्य लाभ होगा।

बंगाली वशीकरण मंत्र-

ॐ नमोहः कामख्या देव्यायः मम वश्यं कुरु कुरु स्वाहः

५-  यदि आपके यहाँ कोई शुभ कार्य में बाधा आ रही है और वो कार्य हो नहीं पा रहा बार बार कोई समस्या आ रही है तो प्रत्येक रविवार भैरव जी के मंदिर में सिन्दूर का चोला चढ़ाना चाहिए और भैरव स्रोत का पाठ करना चाहिए और काले कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिये सारी बाधाए नष्ट हो जायेगी आप को उचित फल की प्राप्ति होगी ।

६-यदि आप के विवाह व्यापार, में किसी तरह की बाधा आ रही है यह बार बार असफलता मिल रही है और आप इशारा सफलता से असफलता से से परेशान हो चुके हैं तो सरसों के तेल में पुराने गेहूं के आटे को माड़ कर पुए बनाये और शनिवार की रात को चौराहे पर रख आये , और यह बोले की मै अपना दुर्भाग्य यही छोड़ जा रहा हूँ और पीछे मुड़ कर न देखे ।

वशीकरण करना –

१- यदि किसी को अपने वश में करना है तो तीन पान ले और  मंत्रो द्वारा पान को अभिमंत्रित कर ले , अभिमंत्रित करने के लिये स्वच्छ होकर स्नान २१ बार जप करना चाहिए और जिस स्त्री को वश में करना चाहते है उसको पहला पान खाना खाते समय दे यह पान खाते ही वह आप की मित्र बन जायेगी , दूसरा पान खाते ही वह आप से यौन सबन्ध बना लेगी और तीसरा पान खाते ही वह आप से इस तरह जुड़ जायेगी की कभी दूर नहीं होगी केवल आप की होकर रह जायेगी।

बंगाली वशीकरण मंत्र-

श्री राम नाम् रबेलीयः अकनः कबीरी

सुनियों नारी

बात हमारी

एक पान संग मंगायः

एक पान सेज्  सो लाव्

मक् पान मुखः बुलावः

हमको छोड़ और को देख़त

त्वार कलेजा मुहम्म्द वीर चक्खे



Ruchi Sehgal

No comments :

Post a Comment