Tuesday, 25 July 2017
झाड़ू से भविष्यज्ञान
क्या न करें
- अगर कोई बच्चा अचानक झाड़ु लगा रहा है तो समझना चाहिए अनचाहे मेहमान घर में आने वाले हैं।
- सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ु पोछा गलती से भी नहीं लगाना चाहिए। ऐसी गलती करने से आपके बुरे दिन शुरू हो सकते हैं।
- झाड़ु पर गलती से भी पैर नहीं रखना चाहिए ऐसा होने पर लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं और आपके अच्छे दिन खत्म हो जाते हैं।
झाड़ू पोछे से जुड़े टोटके
झाड़ू कहां और कैसे रखें- घर में साफ-सफाई करने और उसे सुव्यवस्थित रखने के लिए प्रत्येक घर में झाड़ू और पोंछे का इस्तेमाल किया जाता है।
ये दोनों चीजें घर में प्रवेश करने वाली बुरी अथवा नकारात्मक ऊर्जाओं को नष्ट करने की प्रतीक भी हैं।
- खुले स्थान पर झाड़ू रखना अपशकुन माना जाता है, इसलिए इसे छिपा कर रखें।
- भोजन कक्ष में झाड़ू भूलकर भी खुले स्थान में न रखें, क्योंकि इससे अनाज खत्म होने और इनकम के रूक जानें का डर बना रहता है।
- अगर आप अपने घर के बाहर दरवाजे के सामने झाड़ू उल्टा करके रखते हैं, तो यह चोर और बुरी ताकतों से आपके घर की रक्षा करता है। - ये काम केवल रात के समय किया जा सकता है। दिन के समय झाड़ू छिपा कर रखना चाहिए, ताकि किसी को नजऱ न आए।
झाड़ू पोछे से जुड़े टोटके
झाड़ू-पोंछे का असरदार टोटका: किस्मत बदलने का आनोखा और आसान तरीका आप सोच रहे होंगे कि झाड़ू-पोंछे के टोटके आपकी किस्मत कैसे बदल सकते हैं? लेकिन ये सच है। ये टोटके सुनने में जितने अनोखे है, करने में उतने ही आसान भी है। इन टोटको से आपके दिन तो बदल जाएंगे साथ ही आपकी किस्मत पर भी इसका अच्छा असर पड़ेगा। इन टोटको को करने के लिए आपको बस कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)