Jeevan Dharm

Jeevan-dharm is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Tuesday 25 July 2017

पैसा कमाने के उपाय

No comments :

आपका लक


अगर आपका लक आपके साथ है तो आप दुनिया जीत सकते हैं. लेकिन हर किसी का भाग्य सबके साथ नहीं होता. ना ही सबका भाग्य एक जैसा हेता है. क्या आप भी सचमुच अपना भाग्य जगाना चाहते हैं? यदि आप भी अपना भाग्य बदलकर दुनिया में अपना मुकाम हासिल करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपना भाग्य जगा सकते हैं. जानिए, भाग्य जगाने के कुछ टोटकों के बारे में.


एकादशी का व्रत
आप अपने भाग्य को जगाकर जीवन में सफल होना चाहते हैं तो एकादशी का व्रत रखें. एक साल तक हर एकादशी पर व्रत रखें. व्रत के दिन सूर्य देवता को जल चढा़एं. चावल ना खाएं. इस दिन चावल या चावल से बनी चीजें दान दें. व्रत के दौरान आप दूध, पानी और फल खा सकते हैं. जिस भगवान को आप मानते हैं उनका जाप करें. शाम के समय कुछ दान अवश्यप रें. रात के समय चांद को देखें और समय पर सोएं. सालभर हर एकादशी पर ऐसा करने से आपका भाग्य खुद-ब-खुद चमकने लगेगा.

दान करें
दान करने से भी बहुत लाभ मिलता है. बच्चे से दान करवाया जाए तो अधिक लाभ मिलेगा. आपको खासतौर पर उन चीजों का दान करना चाहिए जो आपके कमजोर ग्रहों से ताल्लुक रखती हैं.

अमावस्या के दिन ये चीजें करें
अमावस्या के दिन गाय या किसी गरीब को खाना खिलाएं. पितरों को सच्‍चे मन से याद करें, आपका भाग्य चमकेगा. मिट्टी के बर्तन में काले तिल और पानी लें. दक्षिण की तरफ बैठकर इस मंत्र का जाप करें ‘ओम पितरू देवाय नमः ओम शांति भवाह’. ऐसा करने से आपको फायदा होगा.

अत्यधिक महत्वकांक्षी ना होना
ज़िंदगी में कभी-कभी वो सब नहीं मिलता जो हम चाहते है मगर ये बात हमारे हित में भी होती है. इससे हम उन झटकों को आराम से झेल जाते हैं जिनकी हमने कल्पना नहीं की होती. इसलिए ज़िंदगी के हर दृष्टिकोण को अपनाने से और महत्वकांक्षी न होने से ज़िंदगी सुधर जाती हैं.


तनाव से दूर रहना
ज्यादा सोचना इंसान की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता उससे इंसान नकारात्मक बन जाता है. हर परिस्थिति का अनुमान लगाना और उससे जुड़े परिणाम सोचने से इंसान अपनी सेहत के साथ-साथ दिमाग का नुकसान भी करता है. जब भी आप किसी बात को लेकर ज्यादा परेशान हों तो उस बात के बारे में बहुत अधिक ना सोचें बल्कि सीधा जाकर काम करें तो बेहतर होगा. ऐसा करने से आप तनाव से दूर भाग्य के करीब होंगे.


Ruchi Sehgal

पैसा बढ़ाने के लिए लगाये ये पौधा

No comments :
पैसा बढ़ाने का सबसे आसान और अनोखा तरीका, लगाएं पैसो का ये पौधा!

आपको ये जान कर आश्चर्य होगा कि इनकम और प्रॉफीट दोनो बढ़ाने के लिए  पैसों का पौधा लगाना चाहिए। जी हां ये सही है साथ ही इससे आसान और अनोखा तरीका शायद ही कोई हो।

ज्योतिष में पैसा देने वाला और हर शौक पूरा करने वाला पौधा बताया गया है जिसको घर में लगाने से पैसा ही पैसा बढऩे लग जाता है।

दरअसल ये एक तरह की बेल होती है जिसे मनी प्लांट पौधा कहा जाता है। लाल किताब के अनुसार ये शुक्र ग्रह का कारक पौधा है। कोई भी जमीन पर आगे बढऩे वाली लेटी हुई बेल शुक्र की ही कारक होती है।

लाल किताब में वृक्षों का क्या महत्व है और जातक की कुंडली के अनुसार कौन-कौन-सा वृक्ष लाभकारी है या नहीं, इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है।

अगर कुंडली के शुक्र को मजबुत बना लिया जाए तो आपके घर में पैसों और ऐश आराम के साधनों की कोई कमी नहीं होगी। घर में मनी प्लांट लगाना अत्यधिक शुभ फलकारी है। आजकल के जमाने में घर अंदर से पूरी तरह पक्के होते हैं। इसलिए घर में शुक्र का स्थान नहीं बन पाता है, क्योंकि शुक्र कच्ची जमीन का कारक है। इसलिए घर में कहीं भी कच्ची जमीन न हो तो मनी प्लांट लगाना शुभ फल का कारक है।





Ruchi Sehgal

झाड़ू से भविष्यज्ञान

No comments :
क्या न करें - अगर कोई बच्चा अचानक झाड़ु लगा रहा है तो समझना चाहिए अनचाहे मेहमान घर में आने वाले हैं। - सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ु पोछा गलती से भी नहीं लगाना चाहिए। ऐसी गलती करने से आपके बुरे दिन शुरू हो सकते हैं। - झाड़ु पर गलती से भी पैर नहीं रखना चाहिए ऐसा होने पर लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं और आपके अच्छे दिन खत्म हो जाते हैं।

झाड़ू पोछे से जुड़े टोटके

No comments :
झाड़ू कहां और कैसे रखें- घर में साफ-सफाई करने और उसे सुव्यवस्थित रखने के लिए प्रत्येक घर में झाड़ू और पोंछे का इस्तेमाल किया जाता है। 

ये दोनों चीजें घर में प्रवेश करने वाली बुरी अथवा नकारात्मक ऊर्जाओं को नष्ट करने की प्रतीक भी हैं। 

- खुले स्थान पर झाड़ू रखना अपशकुन माना जाता है, इसलिए इसे छिपा कर रखें।


 - भोजन कक्ष में झाड़ू भूलकर भी खुले स्थान में न रखें, क्योंकि इससे अनाज खत्म होने और इनकम के रूक जानें का डर बना रहता है।

  - अगर आप अपने घर के बाहर दरवाजे के सामने झाड़ू उल्टा करके रखते हैं, तो यह चोर और बुरी ताकतों से आपके घर की रक्षा करता है। - ये काम केवल रात के समय किया जा सकता है। दिन के समय झाड़ू छिपा कर रखना चाहिए, ताकि किसी को नजऱ न आए।

झाड़ू पोछे से जुड़े टोटके

No comments :

झाड़ू-पोंछे का असरदार टोटका: किस्मत बदलने का आनोखा और आसान तरीका आप सोच रहे होंगे कि झाड़ू-पोंछे के टोटके आपकी किस्मत कैसे बदल सकते हैं? लेकिन ये सच है। ये टोटके सुनने में जितने अनोखे है, करने में उतने ही आसान भी है। इन टोटको से आपके दिन तो बदल जाएंगे साथ ही आपकी किस्मत पर भी इसका अच्छा असर पड़ेगा। इन टोटको को करने के लिए आपको बस कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

जेब से पैसे गिरे तो समझ ले

No comments :
जब जेब से गिरे पैसे तो समझ लें कि...

कभी-कभी ऐसा होता है कि कपड़े पहनते समय या किसी और समय नोट या सिक्के गिर जाते हैं। वैसे तो यह एक छोटी सी सामान्य घटना है लेकिन इसके पीछे कई शुभ शकुन छिपे हुए हैं।
विद्वानों और वृद्धजनों के अनुसार यदि कहीं जाते समय या कपड़े पहनते समय रुपए गिरते हैं और आपको दिख जाते हैं तो इसे शुभ शकुन समझना चाहिए। इसका यही अर्थ है कि आने वाले समय आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है। वृद्धजनों द्वारा कई ऐसी छोटी-छोटी बातें बताई जाती हैं। आमतौर पर इन बातों पर कई लोग ध्यान नहीं देते हैं लेकिन ये बातें काफी महत्वपूर्ण होती हैं। कुछ ऐसी परंपराएं जो प्राचीन काल से चली आ रही हैं और घर के वृद्धजन ही उन्हें जानते हैं। इन सभी छोटी-छोटी प्रथाओं में कई शुभ और अशुभ शकुन छिपे रहते हैं। जिन्हें समझा जाए तो व्यक्ति की बहुत सी परेशानियां स्वत: ही समाप्त हो सकती हैं।
कपड़े पहनते समय या घर से बाहर निकलते वक्त सिक्के गिरते हैं तो ये एक अच्छा संकेत होता है। ऐसा होने पर निकट भविष्य में आपको धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इसी प्रकार यदि किसी लेन-देन के समय आपके हाथ से पैसा छूट जाए तो भी इसे शुभ माना जाता है। साथ ही यदि कपड़े बदलते वक्त भी ऐसा हो तो शुभ होता है। इन घटनाओं का फल कितने समय में मिलेगा इसका कोई निश्चित दिन नहीं है लेकिन शुभ फल अवश्य ही प्राप्त होता है।



विभिन्न ग्रहो के लिए राजयोग

No comments :
विभिन्न लग्नों के लिए राजयोग ग्रह

1. मेष लग्न के लिए गुरु राजयोग कारक होता है।

2. वृषभ और तुला लग्न के लिए शनि राजयोग कारक होता है।

3. कर्क लग्न और सिंह लग्न के लिए मंगल राजयोग कारक होता है।

4. मिथुन लग्न के लिए शुक्र अच्छा फल देता है।

5. वृश्चिक लग्न के लिए चंद्रमा अच्छा फल देता है।

6. धनु लग्न के लिए मंगल राजयोग कारक है।

7. मीन लग्न के लिए चंद्रमा व मंगल शुभ फल देते हैं।

8. मकर लग्न के लिए शुक्र योगकारक होता है। तो कुंभ लग्न के लिए शुक्र और बुध अच्छा फल देते हैं। कन्या लग्न के लिए शुक्र नवमेश होकर अच्छा फल देता है।


Ruchi Sehgal

तांत्रिक प्रयोगों से रक्षा के उपाय

No comments :
तांत्रिक प्रयोगों से रक्षा के उपाय

• पीली सरसों, गुग्गल, लोबान व गौघृत इन सबको मिलाकर इनकी धूप बना लें व सूर्यास्त के 1 घंटे भीतर उपले जलाकर उसमें डाल दें। ऐसा 21 दिन तक करें व इसका धुआं पूरे घर में करें । इससे नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं।

• गऊ, लोचन व तगर थोड़ी सी मात्रा में लाकर लाल कपड़े में बांधकर अपने घर में पूजा स्थान में रख दें । शिव कृपा से तमाम टोने-टोटके का असर समाप्त हो जाएगा ।

• घर में साफ -सफाई रखें व पीपल के पत्ते से 7 दिन तक घर में गौमूत्र के छींटे मारें व तत्पश्चात शुद्ध गुग्गल का धूप जला दें।

• कई बार ऐसा होता है कि शत्रु आपकी सफलता व तरक्की से चिढ़कर तांत्रिकों द्वारा अभिचार कर्म करा देता है। इससे व्यवसाय बाधा एवं गृह क्लेश होता है अतः इसके दुष्प्रभाव से बचने हेतु सवा 1 किलो काले उड़द, सवा 1 किलो कोयला को सवा 1 मीटर काले कपड़े में बांधकर अपने ऊपर से 21 बार घुमाकर शनिवार के दिन बहते जल में विसर्जित करें व मन में हनुमान जी का ध्यान करें। ऐसा लगातार 7 शनिवार करें। तांत्रिक अभिकर्म पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा।

• यदि आपको ऐसा लग रहा हो कि कोई आपको मारना चाहता है तो पपीते के 21 बीज लेकर शिव मंदिर जाएं व शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाकर धूप बत्ती करें तथा शिवलिंग के निकट बैठकर पपीते के बीज अपने सामने रखें। अपना नाम, गोत्र उच्चारित करके भगवान शिव से अपनी रक्षा की गुहार करें व एक माला महामृत्युंजय मंत्र की जपें तथा बीजों को एकत्रित कर तांबे के ताबीज में भरकर गले में धारण कर लें।

• शत्रु अनावश्यक परेशान कर रहा हो तो नींबू को 4 भागों में काटकर चौराहे पर खड़े होकर अपने इष्ट देव का ध्यान करते हुए चारों दिशाओं में एक-एक भाग को फेंक दें व घर आकर अपने हाथ-पांव धो लें। तांत्रिक अभिकर्म से छुटकारा मिलेगा।


Ruchi Sehgal

क्यों होता है संतान प्राप्ति मैं विलम्ब

No comments :
क्यों होता है संतान प्राप्ति में विलंब

संतति सुख के लिए पंचम स्थान, पंचमेश, पंचम स्थान पर शुभाशुभ प्रभाव व बृहस्पति का विचार मुख्‍यत: किया जाता है। ज्योतिष के अनुसार मेष, मिथुन, सिंह, कन्या ये राशियाँ अल्प प्रसव राशियाँ हैं। वृषभ, कर्क, वृश्चिक, धनु, मीन ये बहुप्रसव राशियाँ हैं।

* पंचम स्थान में पाप ग्रह हो तो संतति सुख में बाधा आती है।

* पंचमेश यदि 6, 8,12 में हो या 6, 8,12 के स्वामी पंचम में हो तो संतान सुख बाधित होता है।

* पंचमेश अशुभ नक्षत्र में हो तो संतान प्राप्ति में विलंब होता है।

* पंचम का राहु पहली संतान के लिए अशुभ होता है।

* लग्न पर पाप प्रभाव हो तो संतति विलंब से होती है।

* लग्न, षष्ठ, सप्तम या अष्टम का मंगल संतान प्राप्ति में विलंब कराता है। (स्त्री-पुरुष दोनों की कुंडली में)

* स्त्री की कुंडली में लग्न पंचम, सप्तम, भाग्य या लाभ में शनि हो तो संतान देर से होती है।

* सूर्य-शनि युति संतान प्राप्ति में विलंब और संतान से मतभेद दिखाती है।

* प्रथम या सप्तम का मंगल (स्त्री के लिए) कष्ट से संतान प्राप्ति का सूचक है।

* पंचम स्थान पर पापग्रहों की दृष्टि संतान प्राप्ति में विलंब कराती है।

* पत्रिका (कुंडली) में गुरु राहु यु‍ति हो व पंचम स्थान पाप प्रभाव में हो तो दत्तक संतान का योग बनता है।


Ruchi Sehgal