पैसा बढ़ाने का सबसे आसान और अनोखा तरीका, लगाएं पैसो का ये पौधा!
आपको ये जान कर आश्चर्य होगा कि इनकम और प्रॉफीट दोनो बढ़ाने के लिए पैसों का पौधा लगाना चाहिए। जी हां ये सही है साथ ही इससे आसान और अनोखा तरीका शायद ही कोई हो।
ज्योतिष में पैसा देने वाला और हर शौक पूरा करने वाला पौधा बताया गया है जिसको घर में लगाने से पैसा ही पैसा बढऩे लग जाता है।
दरअसल ये एक तरह की बेल होती है जिसे मनी प्लांट पौधा कहा जाता है। लाल किताब के अनुसार ये शुक्र ग्रह का कारक पौधा है। कोई भी जमीन पर आगे बढऩे वाली लेटी हुई बेल शुक्र की ही कारक होती है।
लाल किताब में वृक्षों का क्या महत्व है और जातक की कुंडली के अनुसार कौन-कौन-सा वृक्ष लाभकारी है या नहीं, इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है।
अगर कुंडली के शुक्र को मजबुत बना लिया जाए तो आपके घर में पैसों और ऐश आराम के साधनों की कोई कमी नहीं होगी। घर में मनी प्लांट लगाना अत्यधिक शुभ फलकारी है। आजकल के जमाने में घर अंदर से पूरी तरह पक्के होते हैं। इसलिए घर में शुक्र का स्थान नहीं बन पाता है, क्योंकि शुक्र कच्ची जमीन का कारक है। इसलिए घर में कहीं भी कच्ची जमीन न हो तो मनी प्लांट लगाना शुभ फल का कारक है।
आपको ये जान कर आश्चर्य होगा कि इनकम और प्रॉफीट दोनो बढ़ाने के लिए पैसों का पौधा लगाना चाहिए। जी हां ये सही है साथ ही इससे आसान और अनोखा तरीका शायद ही कोई हो।
ज्योतिष में पैसा देने वाला और हर शौक पूरा करने वाला पौधा बताया गया है जिसको घर में लगाने से पैसा ही पैसा बढऩे लग जाता है।
दरअसल ये एक तरह की बेल होती है जिसे मनी प्लांट पौधा कहा जाता है। लाल किताब के अनुसार ये शुक्र ग्रह का कारक पौधा है। कोई भी जमीन पर आगे बढऩे वाली लेटी हुई बेल शुक्र की ही कारक होती है।
लाल किताब में वृक्षों का क्या महत्व है और जातक की कुंडली के अनुसार कौन-कौन-सा वृक्ष लाभकारी है या नहीं, इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है।
अगर कुंडली के शुक्र को मजबुत बना लिया जाए तो आपके घर में पैसों और ऐश आराम के साधनों की कोई कमी नहीं होगी। घर में मनी प्लांट लगाना अत्यधिक शुभ फलकारी है। आजकल के जमाने में घर अंदर से पूरी तरह पक्के होते हैं। इसलिए घर में शुक्र का स्थान नहीं बन पाता है, क्योंकि शुक्र कच्ची जमीन का कारक है। इसलिए घर में कहीं भी कच्ची जमीन न हो तो मनी प्लांट लगाना शुभ फल का कारक है।
Ruchi Sehgal
No comments :
Post a Comment