Jeevan dharam

Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Tuesday, 26 March 2019

दो मित्रो के बीच घृणा पैदा करने का मन्त्र

No comments :

ॐ नमो नारायणाय (अमुकस्यामुकेन ) सह विद्वेष कुरु कुरु स्वाहा।

सर्प की हड्डी की माला को नेऋत्य दिशा की और मुह करके 21 दिन तक रोज एक माला का जप करे । अमुक की जगह दोनों दोस्तों का नाम लिखे । इस से घनिष्ठ मित्र भी शत्रु बन जायेंगे ।


Friday, 8 March 2019

रावण की पत्नी मंदोदरी ने क्यों किया वि‍भीषण से विवाह? Mandodari marries to vibhishana

No comments :





पुलस्त्य ऋषि के पुत्र और महर्षि अगस्त्य के भाई महर्षि विश्रवा ने राक्षसराज सुमाली और ताड़का की पुत्री राजकुमारी कैकसी से विवाह किया था। कैकसी के तीन पुत्र और एक पुत्री थी- रावण, कुम्भकर्ण, विभीषण और सूर्पणखा। विश्रवा की दूसरी पत्नी ऋषि भारद्वाज की पुत्री इलाविडा थीं जिससे कुबेर का जन्म हुआ।



रावण ने दिति के पुत्र मय की कन्या मंदोदरी से विवाह किया, जो हेमा नामक अप्सरा के गर्भ से उत्पन्न हुई थी। विरोचन पुत्र बलि की पुत्री वज्रज्वला से कुम्भकर्ण का और गन्धर्वराज महात्मा शैलूष की कन्या सरमा से विभीषण का विवाह हुआ था।

भगवान शिव के वरदान के कारण ही मंदोदरी का विवाह रावण से हुआ था। मंदोदरी ने भगवान शंकर से वरदान मांगा था कि उनका पति धरती पर सबसे विद्वान ओर शक्तिशाली हो। मंदोदरी श्री बिल्वेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव की आराधना की थी, यह मंदिर मेरठ के सदर इलाके में है जहां रावण और मंदोदरी की मुलाकात हुई थी। रावण की कई रानियां थी, लेकिन लंका की रानी सिर्फ मंदोदरी को ही माना जाता था।


पंच कन्याओं में से एक मंदोदरी को चिर कुमारी के नाम से भी जाना जाता है। अपने पति रावण के मनोरंजनार्थ मंदोदरी ने ही शतरंज के खेल का प्रारंभ किया था। मंदोदरी से रावण को पुत्र मिले- अक्षय कुमार, मेघनाद और अतिकाय। महोदर, प्रहस्त, विरुपाक्ष और भीकम वीर को भी उनका पुत्र माना जाता है।


एक कथा यह है कि रावण की मृत्यु एक खास बाण से हो सकती थी। इस बाण की जानकरी मंदोदरी को थी। हनुमान जी ने मंदोदरी से इस बाण का पता लगाकर चुरा लिया जिससे राम को रावण का वध करने में सफलता मिली। सिंघलदीप की राजकन्या और एक मातृका का भी नाम मंदोदरी था। हालांकि जनश्रुतियों के अनुसार मंदोदरी मध्यप्रदेश के मंदसोर राज्य की राजकुमारी थीं। यह भी माना जाता है कि मंदोदरी राजस्थान के जोधपुर के निकट मन्डोर की थी।


क्यों किया मंदोदरी ने विभिषण से विवाह?
जब रावण सीता का हरण करके लाया था तब भी मंदोदरी ने इसका विरोध कर सीता को पुन: राम को सौंपने का कहा था। लेकिन रावण ने मंदोदरी की एक नहीं सुनी और रावण का राम के साथ भयंकर युद्ध हुआ। ऐसा माना जाता है कि राम-रावण के युद्ध एक मात्र विभिषण को छोड़कर उसके पूरे कुल का नाश हो गया था।



रावण की मृत्यु के पश्चात रावण के कुल के विभिषण और कुल की कुछ महिलाएं ही जिंदा बची थी। युद्ध के पश्चात मंदोदरी भी युद्ध भूमि पर गई और वहां अपने पति, पुत्रों और अन्य संबंधियों का शव देखकर अत्यंत दुखी हुई। फिर उन्होंने प्रभु श्री राम की ओर देखा जो आलौकिक आभा से युक्त दिखाई दे रहे थे।

श्रीराम ने लंका के सुखद भविष्य हेतु विभीषण को राजपाट सौंप दिया। अद्भुत रामायण के अनुसार विभीषण के राज्याभिषेक के बाद प्रभु श्रीराम ने बहुत ही विनम्रता से मंदोदरी के समक्ष विभीषण से विवाह करने का प्रस्ताव रखा, साथ ही उन्होंने मंदोदरी को यह भी याद दिलाया कि वह अभी लंका की महारानी और अत्यंत बलशाली रावण की विधवा हैं। कहते हैं कि उस वक्त तो उन्होंने इस प्रस्ताव पर कोई उत्तर नहीं दिया।

जब प्रभु श्रीराम अपनी पत्नीं सीता और भ्राता लक्ष्मण के साथ वापस अयोध्या लौट गए तब पीछे से मंदोदरी ने खुद को महल में कैद कर लिया और बाहर की दुनिया से अपना संपर्क खत्म कर लिया। कुछ समय बाद वह पुन: अपने महल से निकली और विभीषण से विवाह करने के लिए तैयार हो गई।


लेकिन मंदोदरी के बारे में इस बात पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि मंदोदरी एक सती स्त्री थी जो अपने पति के प्रति समर्पण का भाव रखती थी ऐसे में मंदोदरी का विभिषण से विवाह करना अपने आप में हैरान करने वाली घटना है। हालांकि रामायण से इतर की रामायण में ऐसे ही कई अजीब किस्से हैं। यह भी सोचने में आता है कि कुछ समाजों में प्राचीन काल में ऐसा ही प्रचलन था। सुग्रीव ने भी बालि के मारे जाने के बाद उसकी पत्नीं से विवाह कर लिया था।


मंदिर जहा होती है कुत्तो की पूजा , Mandir jaha kutto ki puja

No comments :

आज तक हमने कई मंदिरों के बारे में सुना है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहां पर भगवान की जगह एक कुत्ते की पूजा की जाती है। इस मंदिर को कुकुरदेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर छत्तीसगढ़ के रायपुर से करीब 132 किलोमीटर दूर खपरी गांव में स्थित है।


आज तक हमने कई मंदिरों के बारे में सुना है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहां पर भगवान की जगह एक कुत्ते की पूजा की जाती है। इस मंदिर को कुकुरदेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर छत्तीसगढ़ के रायपुर से करीब 132 किलोमीटर दूर खपरी गांव में स्थित है। 200 मीटर में फैले इस मंदिर के गर्भगृह में कुत्ते की मूर्ति स्थापित है और उसके पास ही एक शिवलिंग है। यहां के लोगों की मान्यता है कि कुकुरदेव के दर्शन करने से ना ही कुकुरखांसी होती है और ना ही किसी कुत्ते का खतरा होता है। बताया जाता है कि इस मंदिर को एक वफादार कुत्ते के याद में बनाया गया था।



कहा जाता है कि सदियों पहले इस गांव में एक परिवार आया था। जिनके साथ एक कुत्ता भी था। गांव में एक बार अचानक से अकाल पड़ गया। तो उस परिवार ने गांव के साहूकार से कर्ज ​ले लिया। लेकिन समय पर वह कर्ज वापस नहीं कर पाया। इस वजह से उसने अपने कुत्ते को साहूकार के पास गिरवी रख दिया। इसी दौरान एक दिन साहूकार के घर में चोरी हो गई और चोरों ने सारा माल चुराकर जमीन के नीचे गाड़ दिया। लेकिन इस बात की भनक कुत्ते को ​लग गई। वो साहूकार को उस जगह पर लेकर जहां पर चोरों ने माल गाड़ा था जब साहूकार ने जमीन खोदी तो वहां पर उसे अपना सारा माल वापस मिल गया।



कुत्ते की वफादारी देख साहूकार ने उसे आजाद करने का फैसला किया और उसके गले में ए​क चिट्ठी डाल कर अपने मालिक पास भेज दिया। कुत्ते को आता देख उसके मालिक ने सोचा की यह साहूकार के पास से भाग कर आया है इस वजह से उसने कुत्ते की पिटाई कर दी। जिससे कुत्ते की मौत हो गई लेकिन बाद में मालिक ने उसके गले में लटकी चिट्ठी पढ़ी। इसके बाद मालिक को काफी पछतावा हुआ है उसने बाद में वहां पर कुत्ते के याद में एक स्मारक बनवा दिया जो आज एक मंदिर के रूप में जाना जाता है।