Sunday, 13 August 2017
मुह की दुर्गन्ध के लिए मन्त्र
मुह की दुर्गन्ध के लिए मन्त्र
सनिवार के दिन एक नयी साबुन नहाने वाली और एक चाकू खरीद ले.फिर सनिवार की रात १२-१ के भीतर साबुन को रेपर हटा के दाये हाथ मैं ले और बाये हाथ मैं चाकू लेके इस मंत्र का जाप करते हुए बीच मैं से काट के दो तुकरे कर दे.
मन्त्र ओम सम सनीच्राय नमह.
साबुन के दोनों टुकरो को पानी से भरी बाल्टी मैं दाल दे .सुबह तक साबुन गल जायेगी फिर सुबह इस पानी को किसी नाले तालाब मैं फेंक दे. आपको मुह की दुर्गन्ध से आज़ादी मिल जायेगी .
दूकान की बिक्री बढ़ाने का मन्त्र
दुकान की बिक्री बढ़ाने हेतु मन्त्र
आप मेहनत कर रहे हैं दुकान में पूरा सामान है परन्तु बिक्री नही हो रही हो अपनी दुकान में लक्ष्मी जी का चित्र लगाकर उनके आगे धूप व दीप जलाकर प्रणाम करें प्रणाम करके 108 बार
ॐ नम:कमलवासिन्यै स्वाहा
मंत्र का जाप करने के बाद अपना कार्य आरंभ करें या दुकानदारी शुरू करें.
कारोबार में वृद्धि होगी, ग्राहक आने लगेंगे और काम भी बढ़ेगा.
यात्रा को सफल बनाता है ये बजरंग बाली का ये मन्त्र
यात्रा को सफल बनाए बजरंगबली का यह मंत्र
यदि आप या आपका कोई अपना किसी महत्वपूर्ण कार्य हेतु यात्रा पर जा रहा है, तो यात्रा की सफलता के लिए निम्न मंत्र का जाप करें...
मंत्र :- रामलखन कौशिक सहित, सुमिरहु करहु पयान। लच्छि लाभ लौ जगत यश, मंगल सगुन प्रमान।।
मंत्र :- प्रविसि नगर कीजे सब काजा। हृदय राखि कौसल पुर राजा।।
जिस स्थान की यात्रा करनी हो, वहां पहुंचते ही उक्त मंत्र सात बार बोलें, उस स्थान से लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
अधिक प्रभाव के लिए ग्रहण काल, हनुमान जयंती, रामनवमी, होली, दीपावली या नवरात्रि के अवसर पर उक्त मंत्र का हनुमानजी के मंदिर में एक हजार आठ (1008) बार जप करके उसे सिद्ध कर लें। फिर जब भी यात्रा पर जाएं, यह मंत्र सात बार बोलकर घर से निकलें। सफलता प्राप्त होगी।
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)