Friday, 1 September 2017
महिलाएं कैसे बनाए कैरियर?
महिलाओं के लिए अब हर क्षेत्र में अवसर है। परंतु किस क्षेत्र में उन्हें सफलता मिलेगी। यह ज्योतिष शास्त्र की मदद से जान सकते हैं। जन्मकुंडली, नवांश, त्रिशांश के सहयोग से उन्हें किस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए ताकि पूर्णत: लाभ हो कैरियर के लिए सप्तम, पंचम, दशम एवं एकादश भाव माने जाते हैं। इन स्थानों पर सूर्य, बुध, शुक्र, गुरु, शनि अच्छे कैरियर की राह दिखाते हैं।सूर्य: प्रशासनिक, बुध: शिक्षा, अभिभाषक, लेखक, शुक्र: ग्लैमर, कार्पोरेट, गुरु: व्यवसाय, शनि: डॉक्टर, इंजीनियर, सीए आदि क्षेत्र में व्यापक सफलता दिलाता है। शनि कम्प्यूटर इंजीनियर एवं सिनेमा क्षेत्र में भी लाभदायक होता है। राहु यदि एकादश भाव में स्थित हो तो बार-बार नौकरी या व्यवसाय में परिवर्तन होता है तथा कहीं भी एक जगह रुककर कार्य नहीं कर पाते। अच्छे कैरियर के लिए यदि आप पूर्णत: योग्य है फिर भी आप को अपनी इच्छानुसार कार्य नहीं मिल रहा है तो विधिनुसार
श्रीरामरक्षास्तोत्र का पाठ करें या कराएं।
- श्री महाकाली का पूजन करें।
- कम से कम 5 गरीबों को भोजन कराएं।
- शनिवार को काले कुत्ते को दूध पिलाएं।
- अधिकतम सफेद वस्त्र पहनें।
- लाल रंग सम्मिलित सेंडिल या जूते पहनें।
- आभूषणों में लाल रंग प्रयोग करें। जैसे नेकलेस में लाल नग।
- सीधे हाथ की तरफ सूंड वाले सिद्धि विनायक श्री गणेशजी का दर्शन कर घर से निकले।
अगर बढ़ाना हो व्यापार-व्यवसाय
अगर आपका व्यापार-व्यवसाय मंदा चल रहा है। किसी भी काम के शुरू करने के बाद उसमें ऐसा लाभ नहीं मिलता जैसा सोच रहे हैं, दुकान खुब सजाधजा कर रखने पर भी उसमें ग्राहक नहीं आते तो अब चिंता की बात नहीं है। हम आपको ऐसे कुछ सिद्ध टोटके बता रहे हैं जिससे थोड़े से प्रयास से आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। लेकिन इन प्रयोगों को करने से पहले आपको मन में कुछ बातें ठाननी पड़ेंगी। एक, हमेशा सत्य बोलेंगे, दूसरों का अहित नहीं करेंगे और तीसरा हमेशा अपना श्रेष्ठतम परिणाम देंगे। जब आप कोई टोटका प्रयोग में ला रहे हों तो इसके बारे में किसी को बताए नहीं, इससे टोटके का प्रभाव कम हो जाता है। इन टोटकों को आजमाइए, लाभ जरूर मिलेगा।
1. शनिवार को पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ लाएं, उसे धूप-बत्ती दिखाकर अपनी दुकान की गादी जिस पर आप बैठते हैं, उसके नीचे रख दें। सात शनिवार तक लगातार ऐसा ही करें। जब गादी के नीचे सात पत्ते इकट्ठे हो जाएं तो उन्हें एक साथ किसी तालाब या कुएं में बहा दें। व्यवसाय चल निकलेगा।
2. किसी ऐसी दुकान जो काफी चलती हो वहां से लोहे की कोई कील या नट आदि शनिवार के दिन खरीदकर, मांगकर या उठाकर ले आएं। काली उड़द के 10-15 दानों के साथ उसे एक शीशी में रख लें। धूप-दीप से पूजाकर ग्राहकों की नजरों से बचाकर दुकान में रख लें। व्यवसाय खुब चलेगा।
3. शनिवार को सात हरी मिर्च और सात नींबू की माला बनाकर दुकान में ऐसे टांगें कि उस पर ग्राहक की नजर पड़े।
घर और कार्यस्थल में धन वर्षा के लिए
इसके लिए आप अपने घर, दुकान या शोरूम में एक अलंकारिक फव्वारा रखें ! या
एक मछलीघर जिसमें 8 सुनहरी व एक काली मछ्ली हो रखें ! इसको उत्तर या उत्तरपूर्व की ओर रखें ! यदि कोई मछ्ली मर जाय तो उसको निकाल कर नई मछ्ली लाकर उसमें डाल दें !