Sunday, 6 January 2019
नौकरी नहीं लगने पर ये उपाय करें , nokri lagaane ke liye upay
1. एक रूपए का सिक्का सिरहाने (तकिये के नीचे) रख कर सो जाओ शनिवार के दिन और फिर रविवार सुबह उस सिक्के को कब्रिस्तान या शमशानघाट या चौराहे पर फैक देना है । सिक्का फैंकते वक्त अपनी प्रार्थना बोलनी है की " है माँ दुर्गा और जो भी शक्तियों यहाँ पर हो उन सब से मेरी ये प्रार्थना है की _________ इसको जल्दी पूरी करो और फिर घर वापिस आ जाना है । आपको जाते वक्त कोई टोके नहीं और जाते वक्त आपको किसी से बोलना भी नहीं है ।
2. नौकरी नहीं लगने पर ये उपाय करें :-हर शनिवार के दिन नहाकर के सरसों के तेल में 7 बेसन के पकोड़े बनाने है और कौओ को खिलाने है | ऐसा 7 शनिवार करना है | आपकी नौकरी जल्दी लग जायगी |
2. नौकरी नहीं लगने पर ये उपाय करें :-हर शनिवार के दिन नहाकर के सरसों के तेल में 7 बेसन के पकोड़े बनाने है और कौओ को खिलाने है | ऐसा 7 शनिवार करना है | आपकी नौकरी जल्दी लग जायगी |
प्रेत बाधा के लिए टोटका pret baadha dur karne ka totka
प्रेत बाधा के लिए शनिवार को पीपल के पांच अखंडित स्वच्छ पत्ते लेकर उन पर पांच सुपारी, दो लौंग रख दे तथा गंगाजल में चंदन घिसकर पत्तों पर (रामदूताय हनुमान) दो-दो बार लिख दें। अब उनके सामने धूप-दीप और अगरबत्ती जला दें। इसके बाद बाधाग्रस्त व्यक्ति ( बाधाग्रस्त व्यक्ति का पूरा नाम और व्यक्ति की माता जी का नाम बोले ) को छोड़ देने की प्रार्थना करें। फिर सभी पत्तो को समेट कर के पीपल के पेड़ के नीचे रख कर आ जाय । ऐसा हर शनिवार करें कुछ माह के लिए ।
एक काजल की डिब्बी लेनी है अमावस्या के दिन और अपने दुश्मन का नाम बोलना है 21 बार और फिर फूक मारनी है और फिर किसी सुनसान जगह पर जा कर जमीन में गाड़ देनी है | नौकरी , व्यापार शनि और राहु के लिए अमावस्या के दिन गोशाला में पानी का दान करवाना है ।
एक काजल की डिब्बी लेनी है अमावस्या के दिन और अपने दुश्मन का नाम बोलना है 21 बार और फिर फूक मारनी है और फिर किसी सुनसान जगह पर जा कर जमीन में गाड़ देनी है | नौकरी , व्यापार शनि और राहु के लिए अमावस्या के दिन गोशाला में पानी का दान करवाना है ।
लक्ष्मी प्राप्ति के लिए laxmi prapti ke liye totka
लक्ष्मी प्राप्ति के लिए अँधेरा होने के बाद १२ बजे से पहले अपनी आयु के बराबर मिटटी के दीपक लेकर उनको अपने घर की छत पर जला दें और पश्चिम के तरफ मुह करके माँ लक्ष्मी से अपनी झोली फैलाकर धन मांगे अगले दिन सुबह सुबह उठकर वह दीपक वहां से उठाकर काले कपड़े में बांधकर किसी गढ़े में दबा दें | हर महीने एक बार शुक्रवार के दिन करें |
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)