Jeevan dharam

Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Saturday, 15 February 2020

गोमती चक्र के चमत्कारी उपाय जो बदल दे भाग्य

No comments :

जीवन में अनेक तरह की बाधाएं हमारा पीछा करती हैं, कुछ बाधाएं तो हम स्‍वयं सुलझा लेते हैं, कुछ चिकित्‍सा जगत सुलझा देता है और कुछ के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लेना पड़ता है।

गोमती चक्र एक ऐसा ही पत्‍थर है जो मनुष्‍य को बाधाओं के भंवरजाल से उबार लेने में सक्षम है। इसकी उत्‍पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई। जब देव-दानव मंदराचल पर्वत मथ रहे थे, रगड़ व गर्जना से पृथ्‍वी व्‍याकुल होकर गाय के रूप में भगवान विष्‍णु के समक्ष उपस्थित हुई और अपनी पीड़ा कही। भगवान ने अपना चक्र चलाया और समुद्र में चक्रवाती गोलाकार तरंग उठने लगी, उसके भंवर में फंसकर मंदराचल भी पृथ्‍वी से ऊपर उठकर बड़ी तेजी से घूमने लगा। उसकी सतह से अनेक मणि, बहुमूल्‍य धातुएं, शंख आदि निकल कर बाहर आने लगे। उसके घर्षण से कुछ कीमती रत्‍न, पत्‍थर आदि पिघल कर पानी के ऊपर आ गए और धीरे-धीरे ठंडे होते गए। समुद्र में बड़ा भंवर बन गया था जिसमें घूम-घूम कर ये वस्‍तुएं गोल होती गईं। इनकी संख्‍या इतनी ज्‍यादा हो गई कि भंवर हल्‍का होने लगा, अंतत: मंथन रोकना पड़ा।

गोमती चक्र की बनावट

को देखा जाये तो उसके

ऊपर चिकने भाग पर हिन्दी के ७ का अंक
बना मिलता है,वर्तमान के ज्योतिषियों के अनुसार यह अंक राहु
का अंक कहा जाता है और पानी की वस्तु
जिसे चन्द्रमा का रूप दिया जाता है उसके अन्दर इस अंक के होने से
यह राहु कृत प्रभावो को दूर रखने के लिये
अपनी युति को प्रदान करता है साथ
ही बेकार की शंका को दूर रखने मे सहायक
होता है,जिनकी कुंडली मे राहु चन्द्र
की युति होती है वह इसे
चांदी की अंगूठी या पेंडल मे
बनवाकर धारण कर सकते है।
होली, दिवाली और नव रात्रों आदिपर
गोमती चक्र की विशेष
पूजा होती है। सर्वसिद्धि योग, अमृत योग और रविपुष्य
योग आदि विभिन्न मुहूर्तों पर गोमती चक्र
की पूजा बहुत फलदायक होती है।
उपाय
1.गोमती चक्र की भस्म शहद मे मिलाकर
पैरो के नाखून मे लगाने के बाद वात का दर्द दूर होता देखा गया है। साथ
ही पैर के अंगूठे मे लगाने के बाद नेत्र
ज्योति भी बढती देखी गयी है।
2.गोमती चक्र कम कीमत वाला एक
ऐसा पत्थर है जो गोमती नदी मे मिलता है।
विभिन्न तांत्रिक कार्यो तथा असाध्य रोगों में इसका प्रयोग होता है।
असाध्य रोगों को दुर करने तथा मानसिक शान्ति प्राप्त करने के लिये
लगभग 10 गोमती चक्र लेकर रात को पानी में
डाल देना चाहिऐ। सुबह उस
पानी को पी जाना चाहिऐ । इससे पेट संबंध के
विभिन्न रोग दुर होते है।
3.धन लाभ के लिऐ 11 गोमती चक्र अपने पुजा स्थान मे
रखना चाहिऐ उनके सामने ॐ श्री नमः का जाप
करना चाहिऐ। इससे आप जो भी कार्य करेंगे उसमे
आपका मन लगेगा और सफलता प्राप्त होगी ।
किसी भी कार्य को उत्साह के साथ करने
की प्रेरणा मिलेगी।
4.गोमती चक्रों को यदि चांदी अथवा किसी अन्य
धातु की डिब्बी में सिंदुर तथा अक्षत डालकर
रखें तो ये शीघ्र फलदायक होते है।
5. यदि घर में भूत-प्रेतों का उपद्रव हो तो दो गोमती चक्र
लेकर घर के मुखिया के ऊपर घुमाकर आग में डाल दें तो घर से भूत-
प्रेत का उपद्रव समाप्त हो जाता है।
6.यदि घर में
बीमारी हो या किसी का रोग शांत
नहीं हो रहा हो तो एक गोमती चक्र लेकर
उसे चांदी में पिरोकर रोगी के पलंग के पाये पर
बांध दें। उसी दिन से रोगी को आराम मिलने
लगता है।
7. प्रमोशन नहीं हो रहा हो तो एक
गोमती चक्र लेकर शिव मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ा दें और
सच्चे ह्रदय से प्रार्थना करें। निश्चय ही प्रमोशन के
रास्ते खुल जाएंगे।

जल के निचले सतह यानी जल के भीतर पृथ्‍वी के ऊपरी सतह पर जो रत्‍न- धातु मिला, उसे गोमती चक्र कहा गया। यह मूल रूप से गोमती नदी में मिलता है और बहुत सस्‍ता होता है। समुद्र मंथन के दौरान घर्षण व रासायनिक संयोग के चलते इसमें अद्भुत शक्तियों का समावेश हो गया। माना जाता है कि वरुण देवता व पृथ्‍वी माता के आशीर्वाद से इसमें तमाम तरह की बाधाएं समाप्‍त करने व धन संपदा में वृद्धि की शक्तियां प्रवेश कर गईं।

तंत्र शास्‍त्र के पंडित इसे सिद्ध कर और दिव्‍य बना देते हैं। कुछ लोग इसे स्‍वत: सिद्ध बताते हैं लेकिन कुछ लोगों के अनुसार इसे सिद्ध करने के लिए होलिका दहन, दीपावली, अमावस्‍या व नवरात्र में इसकी विशेष पूजा की जाती है।

गोमती चक्र के लाभ गोमती चक्र मानसिक शांति प्रदान करने साथ ही रोग व भय से मुक्ति दिलाता है। दरिद्रता का नाश करता है, अनेक प्रकार की समस्‍याओं के समाधान का मार्ग सुझाता है जैसे मुकदमा, प्रेत बाधा, संतान व धन प्राप्ति में आड़े आ रही बाधाओं को दूर करता है। घर में हमेशा सुख-शांति के लिए गुरुपुष्य योग, सर्वसिद्धि योग व रविपुष्य योग में इसकी पूजा करने का विधान है। मारण, सम्‍मोहन, वशीकरण, स्थम्‍भन, उच्चाटन, व्यापार वृद्धि, स्थिर लक्ष्मी, शत्रु भय व रोग आदि में इसका प्रयोग प्रभावी है। यदि इसे अभिमंत्रित कर लिया जाए तो इसका प्रयोग सौ गुना बढ़ जाता है।

गोमती चक्र के प्रयोग -

दस गोमती चक्र लेकर रात को पानी में डाल दें। सुबह उसे पी लेने से अनेक प्रकार के असाध्‍य रोग दूर हो जाते हैं, मानसिक शांति मिलती है और उदर रोगों में लाभ होता है।

- शत्रुओं को परास्‍त करने के लिए के लिए शत्रु के नाम में मौजूद अक्षरों की संख्‍या में गोमती चक्र लें और उस पर शत्रु का नाम लिखकर जमीन में गाड़ देने से शत्रु परास्‍त हो जाएगा।
- नौकरी में प्रमोशन के लिए एक गोमती चक्र भगवान शिव को अर्पित कर कामना करने से प्रमोशन के रास्‍ते खुल जाते हैं।
-घर में सुख-शांति के लिए एक डिब्‍बी में लाल सिंदूर रखें और उसमें गोमती चक्र डालकर घर में रख दें।
- पति-पत्‍नी के बीच अनबन खत्‍म करने के लिए तीन गोमती चक्र लेकर घर के दक्षिण दिशा में "हलूं बलजाद" कहकर फेंक देने से लाभ मिलता है।
- शत्रु को मित्र बनाने के लिए होलिका दहन के दिन गोमती चक्र में थोड़ा सिंदूर लगाकर शत्रु का नाम लेते हुए उसे जलती हुई होलिका में फेंक दें।
- हमेशा बीमार या अस्‍वस्‍थ रहने वाले व्‍यक्ति को चाहिए कि किसी भी माह के चतुर्दशी के दिन पूजा घर में सफेद रेशमी वस्‍त्र बिछाकर उसपर 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र रखे और सफेद चंदन से उसका तिलक कर भगवान मृत्‍युंजय से अपने स्‍वास्‍थ्‍य के लिए कामना करे। साथ ही सामर्थ्‍य के अनुसार महामृत्‍युंजय मंत्र का जप करे। जप के बाद छह चक्र उठा ले और किसी निर्जन स्‍थान पर जाकर तीन चक्र अपने ऊपर नेवछ कर पीछे फेंक दे, पीछे मुड़कर न देखे और सीधे चलता हुआ आगे निकल जाए। बचे तीन चक्र शिवलिंग पर चढ़ाकर प्रणाम करे और घर आ जाए। घर में बचे शेष पांच चक्रों में चार को चांदी के तार के साथ पलंग के चारो पायों में बांध दे और एक चक्र को ताबीज की शक्‍ल में गले में धारण कर ले।
- नजर उतारने के लिए किसी भी माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को पूजा गृह में मां दुर्गा का चित्र रखकर उसके सामने लाल या हरा रेशमी वस्‍त्र बिछाएं और उसपर ११ अभिमंत्रित गोमती चक्र रखें। रोली आदि से तिलक करके पांच अगरबत्‍ती जलाकर मां दुर्गा को दिखाएं। इसके बाद मां दुर्गा के किसी भी मंत्र का जप कर अगरबत्‍ती से गिरे भभूत को गोमती चक्रों का तिलक करें। नवमी के दिन तीन चक्र नजर लगे व्‍यक्ति को नेवछ कर घर के दक्षिण दिशा में फेंक दें। हरे वस्‍त्र में एक चक्र बांधकर मां दुर्गा से स्‍पर्श कराकर गले में ताबीज के रूप में धारण करें। शेष सभी चक्रों को नजर लगे व्‍यक्ति के पुराने धुले हुए कपड़े में बांधकर घर में सुरक्षित रख दें। यदि किसी को जल्‍दी-जल्‍दी नजर लगती है तो पांच गोमती चक्र लें और सुनसान स्थान पर चले जाएं, वहां तीन चक्रों को अपने ऊपर सात बार नेवछ कर पीछे फेंक दें और बिना पीछे देखे चले आएं, शेष चक्रों को बहते जल में प्रवाहित कर दें।
- बच्‍चों का भय दूर करने के लिए किसी भी माह के शुक्‍ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को एक अभिमंत्रित गोमती चक्र हनुमानजी को अर्पित करना चाहिए। अर्पित करने से पहले हनुमानजी के दाएं कंधे के सिंदूर से गोमती चक्र का तिलक कर देना चाहिए। अर्पित करने के बाद एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर बच्‍चे के गले में धारण कराएं।
- बहुत ज्‍यादा मेहनत करने के बाद भी यदि बरकत नहीं हो रही है तो किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को 21 अभिमंत्रित गोमती चक्र लें। । पूजा घर में मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु की तस्वीर स्‍थापित करें और उसके सामने पीला रेशमी वस्‍त्र बिछाकर गोमती चक्र उसपर रख दें। उसे रोली से तिलक करें। इसके बाद भगवान से अपने घर में स्‍थायी निवास करने के लिए निवेदन व समृद्धि की प्रार्थना करें। तत्‍पश्‍चात हल्दी की माला से “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का तीन माला जप करें। जप सवा महीने नियमित होना चाहिए। जप के अंतिम दिन किसी वृद्ध व नौ वर्ष से कम उम्र की एक बच्‍ची को भोजन कराएं और दक्षिणा देकर विदा करें।
- यदि व्यवसाय में घाटा हो रहा हो या अपेक्षित लाभ नहीं हो रहा हो तो किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को 3 गोमती चक्र, 3 कौड़ी व 3 हल्दी की गांठ को अभिमंत्रित कर पीले कपड़े में बांधकर जहां पैसा रखते हैं, वहां रख दें।
- अचानक आर्थिक हानि से बचने के लिए किसी भी माह के प्रथम सोमवार को 21 अभिमंत्रित गोमती चक्रों को पीले या लाल रेशमी कपड़े में बांधकर धन वाले स्‍थान पर रख दें, उसका हल्दी से तिलक करने के बाद मां लक्ष्मी का स्मरण करते उस बांधे हुए गोमती चक्र को लेकर पूरे घर में घूमें और बाहर निकलकर किसी मंदिर में उसे रख दें।
- आशातीत आर्थिक सफलता के लिए अभिमंत्रित गोमती चक्र और काली हल्‍दी को पीले कपड़े में बांधकर धन वाले स्‍थान पर रखा जाता है।
- अधिक खर्च से बचने के लिए शुक्रवार को 21 अभिमंत्रित गोमती चक्र पीले या लाल वस्त्र पर रखकर उसकी धूप-दीप से पूजा करें। दूसरे दिन उसमें से चार गोमती चक्र घर के चारों कोनों में गाड़ दें। 13 चक्रों को लाल वस्त्र में बांधकर धन स्थान पर रख दें। बाकी बचे गोमती चक्र अपनी समस्‍या के निराकरण की कामना के साथ किसी मंदिर में चढ़ा दें।
- यदि अप्रत्‍यक्ष शत्रु ज्‍यादा हों और व्‍यवसाय पर किसी की काली नजर लग गई हो तो 21 अभिमंत्रित गोमती चक्र व तीन छोटे नारियल को पूजा करने के बाद पीले वस्‍त्र में बांधकर घर के दरवाजे पर लटका दें।
- गोमती चक्र को चांदी या अन्‍य धातु की डिब्‍बी में सिंदूर व चावल मिलाकर रखने से फल शीघ्र मिलता है। - व्‍यापारिक सफलता के लिए दो गोमती चक्र को कपड़े में बांधकर दुकान के दरवाजे पर लटका दें।
- 11 गोमती चक्र पूजा घर में रखकर उसके सामने ‘श्री नम:’ का जप करने से आमदनी बढ़ती है।
- किसी महिला को बार-बार गर्भ गिरने की समस्‍या हो तो दो गोमती चक्र लाल कपड़े में बांधकर उस महिला के कमर में बांध दें। समस्‍या दूर हो जाएगी।
- मुकदमे के सि‍लसिले में घर से निकलने के पूर्व घर के बाहर गोमती चक्र रखें और उसपर दायां पांव रखकर आगे बढ़ें तो सफलता मिलती है।
- बच्‍चों को नजर से बचाने के लिए गोमती चक्र चांदी में जड़वाकर उसके गले में पहनाना चाहिए।
- दो गोमती चक्र घर के मुखिया के ऊपर से घुमाकर आग में डालने से घर से भूत-प्रेत भाग जाते हैं।

गोमती चक्र के टोटके तांत्रिक प्रयोग उपाय

कोई भी साधक गोमती चक्र के टोटके तांत्रिक प्रयोग उपाय मंत्र यन्त्र को सिद्ध/अभिमंत्रित कर के किसी भी कार्य को सम्पन कर सकता है और इसके बहुत से फायदे/बेनिफिट्स के अनुसार इसका उपयोग किया जा सकता है| गोमती चक्र का उल्लेख हमारे धर्म ग्रंधों में विशेष रूप से किया गया है, ऐसा माना जाता है कि समुद्र मंथन के समय विष्णु जी ने अपने महाशक्तिशाली चक्र का प्रयोग करते हुए समुद्र में भयंकर चक्रीय तरंगे उत्पन्न कर दी थी| इसके प्रभाव से मंदराचल पर्वत जोर-जोर से घुमने लगा और समुद्र से वस्तुएं बहुत सी बहुमूल्य वस्तुएं छिटक कर बाहर गिरने लगीं| गोमती चक्र का निर्माण जल के नीचले तल और धरती माँ की ऊपरी सतह के बीच होने के कारण इसमें अद्भुत रसायन और दिव्य शक्ति समाविष्ट हो गयी हैं| इसलिए गोमती चक्र के तांत्रिक प्रयोग बहुत ही प्रभाशाली हो गए हैं| अगर आप गोमती चक्र के तांत्रिक प्रयोग से आपने कार्य की सिद्धि करना चाहते हैं तो आपको इससे शीघ्र से सफलता हासिल हो सकती है|

गोमती चक्र के टोटके तांत्रिक प्रयोग उपाय

गोमती चक्र के वशीकरण टोटके उपाय:- गोमती चक्र के टोटके से आप धन, परिवार, कोट-कचहरी, बीमारी, भूत-प्रेत, शत्रु-समाधान, वशीकरण आदि से सम्बंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. गोमती चक्र को दीवाली, नवरात्र और होली के दिन पूजा करके अभिमंत्रित किया जाता है| गोमती चक्र की ग्रहण वाले दिन या अमावस्या को विशेष पूजा की जाती है| इस तरह से गोमती चक्र की पूजा करने से कार्य जल्द ही संपन्न हो जाते हैं और सुख-सम्रद्धि की प्राप्ति होती है. कुछ विशेष मुहर्त भी होते हैं जब गोमती चक्र के प्रयोग से तांत्रिक सिद्धि की जाती है. रविपुष्य योग, सर्वसिद्धि योग और गुरुपुष्य योग पर गोमती चक्र की पूजा का विशेष महत्व है| तांत्रिक प्रक्रियाएं जैसे – वशीकरण, स्तम्भन, सम्मोहन, मारण, उच्चाटन में इसका प्रयोग किया जाता है|

गोमती चक्र तांत्रिक प्रयोग:-

गोमती चक्र के तांत्रिक प्रयोग की सहायता से हर प्रकार की बाधा से मुक्ति पायी जा सकती है. गोमती चक्र गोमती नदी से प्राप्त किया जाता है. चूँकि ये पत्थर गोमती नदी में पाया जाता है, इसलिए इसको गोमती चक्र के नाम से जाना जाता है. इसके प्रयोग से बड़े उद्देश्यों की पूर्ति की जा सकती है साथ ही असाध्य रोगों का उपचार भी किया जा सकता है| अगर आप रोगों से मुक्ति पाने में असमर्थ हैं तो आप गोमती चक्र के तांत्रिक प्रयोग अवश्य करें. असाध्य रोगों से मुक्ति के लिए तथा चिंता से मुक्ति के लिए आप रात में एक बर्तन में पानी लेकर उसमे दस गोमती चक्र डाल दें. सुबह उठकर ये पानी पी लें. इस छोटे से प्रयोग से आपको हर तरह की बीमारी से छुटकारा मिल जायेगा|

गोमती चक्र से शत्रुता समाप्त करना:-

अगर आपके शत्रु आपको बार-बार परेशान कर रहे हैं तो आप गोमती चक्र से उनसे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आप एक गोमती चक्र लें और इस पर अपने शत्रु का नाम लिख दें. अब इसे किसी सुने स्थान पर जा कर गाड़ दें. इस तरह के आसान से प्रयोग से आपका कोई भी शत्रु आपको परेशान करना छोड़ देगा और मैत्री के लिए हाथ आगे बढ़ाने लगेगा| किसी शत्रु ने मन से शत्रुता समाप्त करने के लिए आप गोमती चक्र के तांत्रिक प्रयोग के अंतर्गत होली के दिन ये प्रयोग करें. आप होली के दिन गोमती चक्र पर थोड़ा सा सिंदूर लगा दें. अब अपने शत्रु का नाम उच्चारित करें और उस गोमती चक्र को जलती हुई होलिका में डाल दें. इस प्रयोग से आपकी शत्रुता मित्रता में बदल जाएगी|

गोमती चक्र से सफलता पाना:-

कभी बहुत प्रयास करने पर भी प्रमोशन के सभी प्रयास असफ़ल हो जाते हैं. ऐसे में गोमती चक्र का प्रयोग आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. आप एक आसान सा गोमती चक्र का प्रयोग करें. आप किसी शिवमंदिर में जाकर शिवलिंग के ऊपर गोमती चक्र चढ़ा दें. अपने प्रभु से प्रार्थना करें कि वे आपको आपकी नौकरी में तरक्की दें. इस प्रयोग पर आपको जल्दी ही सफलता मिलने लगेगी|


गोमती चक्र से गृह-क्लेश से मुक्ति, पति-पत्नी में मन मुटाव दूर करना:-

गृह-क्लेश से मुक्ति के लिए भी गोमती चक्र के तांत्रिक प्रयोग किये जाए हैं. अगर आपके घर में वाद-विवाद होता रहता हो. हर बात पर झगड़ा और पति-पत्नी में मन मुटाव रहता हो तो आपको गोमती चक्र एक सिंदूर की डिबिया में रखना चाहिए. इस प्रयोग से आपके घर में शांति का वास होगा और घर के सभी सदस्य शांति पूर्वक घर में रहेंगे| पति-पत्नी घर की बुनियाद होते हैं. अगर पति या पत्नी में से कोई भी सहयोग नही करता तो घर में शांति और प्यार को कायम रख पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. अगर आप ऐसी ही किसी स्थिति में हैं तो आपको गोमती चक्र को “हलूं बल्जाद” बोलकर दक्षिण दिशा की ओर फैक देना चाहिए|

गोमती चक्र से बुरी नजर बचाव:-

आप बुरी नज़र से बचाव के लिए भी गोमती चक्र का प्रयोग कर सकते हैं. अगर आपको ज्यादा नज़र लगती है तो किसी भी सुनसान स्थान पर जाकर ख़ुद के सिर के ऊपर से 7 बार फिराकर पीछे की तरफ़ फैक दें और बिना पीछे मुड़े घर आ जाएँ. इस आसन से प्रयोग से आपको नज़र लगने की समस्या से निजात मिल जायेगा| भय से मुक्ति के लिए भी आप गोमती चक्र का प्रयोग कर सकते हैं. अगर आपके घर में कोई बच्चा डरता है तो आपको ये प्रयोग करना चाहिए. आप किसी मंगलवार को हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के दायें कंधे से सिंदूर निकाल लें अब इससे गोमती चक्र पर लगाकर वहीँ उनके चरणों में रखें. इसके बाद आप हनुमान चालीसा पढ़ें. अब गोमती चक्र को एक लाल कपड़ा लेकर उससे बांध दें. जिस भी बच्चे को डर परेशान कर रहा है आप उसके गले में ये डाल दें|

गोमती चक्र को अभिमंत्रित कैसे करे:-

धन हानि से बचने के लिए आप गोमती चक्र के तांत्रिक प्रयोग कर सकते हैं. 21 गोमती चक्र को अभिमंत्रित कर आप महीने के पहले सोमवार को लाल या पीले रंग के रेशमी में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें. इस पोटली के ऊपर हल्दी से तिलक कर दें. इस प्रयोग से आपके घर में धन की हानि रुक जाएगी और माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी| अपने व्यापार में अगर आप लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ये उपाय कर सकते हैं. आप दो गोमती चक्रों को बांधकर अपनी दुकान की चौखट पर लटका दें. इस टोटके को करने पर आपके व्यापार में दिन-ब-दिन तरक्की होती चली जाएगी|

गोमती चक्र से स्त्री का गर्भ धारण करना/भूत-प्रेत से मुक्ति:-

जिस स्त्री का गर्भ बार-बार गिर जाता हो उन्हें इस प्रयोग को करना चाहिए. बार-बार गर्भ के गिरने की समस्या के लिए 2 गोमती चक्र लेकर उन्हें स्त्री की कमर से बांध देना चाहिए| किसी घर में अगर सदस्यों को भूत-प्रेत सता रहे हों तो गोमती चक्र के तांत्रिक प्रयोग से इसका समाधान इस तरह किया जा सकता है.
2 गोमती चक्रों को घर के मुख्य सदस्य के सिर से घुमाएँ और अग्नि में डाल दें. इस प्रयोग को करने से भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है|

कोई भी मनुष्य गोमती चक्र के टोटके तांत्रिक प्रयोग उपाय मंत्र यन्त्र को सिद्ध/अभिमंत्रित कर के किसी भी कार्य को सम्पन कर सकता है और इससे होने वाले फायदे/बेनिफिट्स का लाभ प्राप्त कर सकता है| गोमती चक्र का प्रयोग कर आप किसी को भी दुश्मन, प्रेमी, पति, पत्नी, दोस्त, सौतन इत्यादि को अपने काबू/वश में किया जा सकता है | इसके लिए पहले इसको अभिमंत्रित करना पड़ता है इसके बाद आपकी जरुरत के अनुसार ये आपको सफलता प्रदान करेगा | यदि किसी भी समस्या का समाधान गोमती चक्र द्वारा प्राप्त करना चाहते हो तो संपर्क करे और जीवन में आंनद पाए |


Thursday, 16 January 2020

कुंडली से विदेश योग Kundali se videsh yatra yog

No comments :

विदेश यात्रा हमारे जीवन में नए अवसर और उन्नति लाती है। हममें से अधिकांश की इच्छा होती है कि कम से कम एक बार तो विदेश यात्रा कर ही लें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जातक जन्मकुंडली में कई योग संयोग देखकर पता लगाया जा सकता है कि उसके जीवन में विदेश यात्रा का अवसर है या नहीं।


ज्योतिष के अनुसार जन्मकुंडली से अध्ययन से बताया जा सकता है कि किसी जातक की कुंडली में विदेश यात्रा का योग है या नहीं। किसी भी कुंडली के अष्टम भाव, नवम, सप्तम, बारहवां भाव विदेश यात्रा से संबंधित होते हैं जिनके आधार पर पता लगाया जा सकता है कि कब विदेश यात्रा का योग बन रहा है।

इसी तरह से जन्मकुंडली के तृतीय भाव से भी जीवन में होने वाली यात्राओं के बारे में बताया जा सकता है। कुंडली में अष्टम भाव समुद्री यात्रा का प्रतीक होता है और सप्तम तथा नवम भाव लंबी विदेश यात्राओं या विदेशों में व्यापार, व्यवसाय एवं दीर्घ प्रवास बताते हैं। जातक यदि विदेश में अपना कोई कार्य करने की योजना बना रहा है तो इस अध्ययन के आधार पर परिणाम का आकलन किया जा सकता है।



कई प्रकांड ज्योतिषी कुंडली में दर्शाए भावों के अलावा लग्न तथा लग्नेश के आधार पर विदेश यात्रा संबंधी योग बताते हैं। लग्न तथा लग्नेश की स्थिति हमारे जीवन को अत्यंत प्रभावित करती है। आइए जानते हैं किस लग्न में कौन से योग करवाते हैं विदेश यात्रा ;

यदि मेष लग्न में लग्नेश तथा सप्तमेश जन्म कुंडली के किसी भी भाव में एक साथ हों या उनमें परस्पर दृष्टि संबंध हो तो विदेश यात्रा का योग बनता है। इसी तरह मेष लग्न में शनि अष्टम भाव में स्थित हो तथा द्वादशेश बलवान हो तो जातक कई बार विदेश यात्राएं करता है।

मेष लग्न, लग्नेश तथा भाग्येश अपने-अपने स्थानों में हों या उनमें स्थान परिवर्तन योग बन रहा हो तो निश्चित विदेश यात्रा के योग बनते हैं। मेष लग्न में अष्टम भाव में बैठा शनि जातक को जन्म स्थान से दूर ले जाता है तथा बार-बार विदेश यात्राएं करवाता है।


वृष लग्न में सूर्य तथा चंद्रमा द्वादश भाव में हो तो जातक विदेश यात्रा तो करता ही है बल्कि विदेश में ही व्यापार-व्यसाय में सफल होता है। वृष लग्न का शुक्र केंद्र में हो और नवमेश नवम भाव में हो तो विदेश यात्रा का योग होता है।

वृष लग्न के साथ शनि अष्टम भाव में स्थित हो तो जातक अनेक बार विदेश जाता है। वृष लग्न में भाग्य स्थान या तृतीय स्थान में मंगल राहु के साथ स्थित हो तो जातक सैनिक के रूप में विदेश यात्राएं करता है। वृष लग्न में राहु लग्न, दशम या द्वादश में हो तो भी विदेश यात्रा का योग बनता है।


यदि मिथुन लग्न के साथ लग्नेश तथा नवमेश का स्थान परिवर्तन योग हो तो विदेश यात्रा योग बनता है। मिथुन लग्न के साथ यदि शनि वक्री होकर लग्न में बैठा हो तो कई बार विदेश यात्राएं के योग बनते हैं। यदि लग्न में राहु अथवा केतु अनुकूल स्थिति में हों और नवम भाव तथा द्वादश स्थान पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो भी विदेश यात्रा का योग बनता है।

कर्क लग्न के जातकों का लग्नेश व चतुर्थेश बारहवें भाव में स्थित होने पर निश्चित जातक को विदेश यात्रा का अवसर मिलता है।


कर्क लग्न यदि लग्नेश नवम भाव में स्थित हो और चतुर्थेश छठे, आठवें या द्वादश भाव में हो तो कई विदेश यात्राएं होती हैं। लेकिन यदि लग्नेश बारहवें स्थान में हो या द्वादशेश लग्न में हो तो काफी संघर्ष के बाद विदेश यात्रा होती है।


सिंह लग्न में गुरु, चंद्र 3, 6, 8 या 12वें भाव में बैठे हो तो विदेश यात्रा के योग बनते हैं। सिंह लग्न के जातकों में लग्नेश के द्वादश भाव में स्थित ग्रह अपनी उच्च राशि में स्थित हो तो विदेश यात्रा का योग बनता है।

सिंह लग्न हो तथा मंगल और चंद्रमा की युति द्वादश भाव में हो तो विदेश यात्रा होती है। यदि सिंह लग्न स्थान में सूर्य बैठा हो व नवम व द्वादश भाव शुभ ग्रह हो तो विदेश यात्रा का योग बनता है।


कन्या लग्न में सूर्य स्थित हो व नवम व द्वादश भाव शुभ ग्रह से दृष्ट हो तो विदेश यात्रा योग बनता है। लेकिन यदि सूर्य अष्टम स्थान में स्थित हो तो जातक पास के देशों की यात्राएं करता है।

कन्या लग्न में यदि लग्नेश, भाग्येश और द्वादशेश का परस्पर संबंध बने तो जातक को जीवन में विदेश यात्रा के अनेक अवसर मिलते हैं। कन्या लग्न में बुध और शुक्र का स्थान परिवर्तन विदेश यात्रा का योग बनाता है।


तुला लग्न में नवमेश बुध उच्च का होकर बारहवें भाव में स्वराशि में स्थित हो, राहु से प्रभावित हो तो राहु की दशा अंतर्दशा में विदेश यात्रा होती है। यदि चतुर्थेश व नवमेश का परस्पर संबंध हो तो विदेश यात्रा का योग बनता है।


यदि नवमेश या दशमेश का परस्पर संबंध या युति या परस्पर दृष्टि संबंध हो तो विदेश यात्रा का योग बनता है। तुला लग्न में शुक्र व सप्तम में चंद्रमा हो तो भी जातक विदेश यात्रा करता है।


वृश्चिक लग्न में पंचम भाव में अकेला बुध हो और उस पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो अल्प आयु में विदेश यात्रा होती है। यदि वृश्चिक लग्न में चंद्रमा लग्न में हो, मंगल नवम स्थान में स्थित हो तो विदेश यात्रा का योग बनता है।

यदि वृश्चिक लग्न वाले जातकों का सप्तमेश शुभ ग्रहों से दृष्ट होकर द्वादश स्थान में स्थित हो तो निश्चित ही विवाह के बाद विदेश यात्रा का अवसर मिलता है। वृश्चिक लग्न में लग्नेश सप्तम भाव में स्थित हो व शुभ ग्रहों से युक्त हो तो जातक विदेश में ही बस जाता है।


धनु लग्न में अष्टम स्थान का में कर्क राशि का चंद्रमा जातक को कई बाद विदेश यात्रा कराता है। द्वादश स्थान में मंगल, शनि आदि पाप ग्रह बैठे हों तो भी विदेश यात्रा का योग बनता है।


धनु लग्न के अष्टम भाव में चंद्रमा, गुरु की युति, नवमेश नवम भाव में हो तो विदेश यात्रा का प्रबल योग बनता है। धनु लग्न में बुध और शुक्र की महादशा के कारण जातक को अनेक विदेश यात्रा करनी पड़ती हैं।


मकर लग्न में सप्तमेश, अष्टमेश, नवमेश या द्वादशेश के साथ राहु या केतु की युति विदेश यात्रा का योग बनाती है।

मकर लग्न, चतुर्थ और दशम भाव में चर राशि के किसी भी स्थान में शनि हो तो विदेश यात्रा होती है। मकर लग्न में सूर्य अष्टम में स्थित हो तो कई विदेश यात्राएं करनी पड़ती होती हैं।


कुंभ लग्न में नवमेश व लग्नेश का राशि परिवर्तन विदेश यात्रा के योग बनाता है। कुंभ लग्न में भाग्येश द्वादश भाव में उच्च का होकर स्थित हो तो, दशम स्थान में सूर्य व मंगल की युति भी विदेश यात्रा का योग बनाती है।



कुंभ लग्न में तृतीय स्थान, नवम स्थान व द्वादश स्थान का परस्पर संबंध विदेश यात्रा का योग उत्पन्न करवाता है।


मीन लग्न में पंचमेश, द्वितीयेश व नवमेश की लाभ (एकादश) भाव में युति विदेश यात्रा के योग बनाती है। मीन लग्न में लग्नेश गुरु नवम भाव में स्थित हो व चतुर्थेश बुध छठे, आठवें या द्वादश भाव में स्थित हो तो अनेक बार विदेश यात्रा का योग बनता है।

मीन लग्न में यदि शुक्र चंद्रमा से छठे, आठवें या बारहवें स्थान में स्थित हो तो भी विदेश यात्रा का अवसर मिलता है। मीन लग्न में लग्नस्थ चंद्रमा व दशम भाव में शुक्र हो तो जातक को कई देशों की यात्रा करने का अवसर मिलता है।(समाप्त)


Friday, 10 January 2020

लाल किताब द्वारा विदेश योग

No comments :


लाल किताब द्वारा विदेश योग बनाने के लिए लग्नेश का संबंध 3,8,12 घर से होना चाहिए तीसरा घर जलयात्रा,आठवां घर अन्य तरीके से यात्रा तथा 12वा घर वायु संबंधी यात्रा को बताता है यदि इन घरों में लग्नेश पहुंचा दिया जाए तो विदेश यात्रा अवश्य होती है | लग्नेश को तीसरे घर में पहुंचाने के लिए उस ग्रह से संबन्धित रत्न धारण करना चाहिए,आठवें भाव में पहुचाने के लिए उस ग्रह की संबंधित वस्तु श्मशान में दबानी चाहिए तथा बारहवें भाव में पहुंचाने के लिए उस ग्रह से संबंधित वस्तुओं को अपनी छत पर रखना चाहिए |
जैसे यदि मेष लग्न (मंगल का) हो विदेश जाने के लिए तीसरे भाव के लिए मंगल का मूंगा रत्न धारण करना चाहिए, आठवें भाव के लिए देसी खांड श्मशान में दबानी चाहिए तथा बारहवें भाव के लिए छत पर देसी खांड अथवा लाल मूंगा रखना चाहिए | यहां यह भी ध्यान रखें कि यदि ग्रह उच्च,नीच व स्वग्रही है तो उसको हटाया नहीं जा सकता |
छठे,आठवें घर पीछे यदि कोई ग्रह हो तो टकराव की स्थिति बनती है जिससे ग्रह अपना उचित फल नहीं दे पाते ऐसे में एक ग्रह को दूसरे ग्रह की टक्कर से अलग करना जरूरी होता है | जैसे मेष लग्न में यदि मंगल बारहवें भाव में हो और सूर्य चंद्र सातवे भाव में हो तो छठी दृष्टि टकराव की होगी यदि सूर्य चंद्र पंचम हो तो आठवीं दृस्टी का टकराव होगा ऐसे में यदि चांदी चावल दूध जल प्रवाह करें तो वह चतुर्थ भाव में चले जाएंगे जिससे नौ घर का फर्क पड़ जाएगा |
विदेश जाने से पहले निर्दय ऋण का उपाय करना चाहिए जब कभी दसवें या ग्यारहवें भाव में शनि के शत्रु ग्रह सूर्य,चंद्र अथवा मंगल होते हैं तो यह निर्दय ऋण होता है इससे जातक को अपनी मेहनत का फल नहीं मिलता |
इसके लिए निम्न उपाय करने चाहिए |
मछलियों को जौ के आटे की गोलियां खिलाएं मजदूरों को भोजन खिलाएं |
भैसे को गुड़ खिलाएं कव्वे को लड्डू खिलाए |
उपाय 15-15 दिन के अंतराल में करने चाहिए ।
कुछ विदेश योग
बुध यदि 3रे/12वे हो और उसका चंद्रमा से संबंध हो तो विदेश से वापसी जरूर होती है ।
मंगल संग गुरु हो तो विदेश जाने से तरक्की होती है |
1,3,4,8,9,12 भावो में गुरु हो तो जातक धर्म हेतु यात्रा करता है फिर मान सम्मान पाता है |
चंद्र शुक्र की युति हो अथवा शनि मंगल की युति हो तो विदेश में रहने का प्रबंध होता है ।
विदेश जाने के लिए निम्न उपाय करते रहने चाहिए |
1) चांदी अथवा तांबे में पानी पिया करें शीशे में नहीं |
2) नदी नहर में तांबे के सिक्के डाले |
3) धार्मिक कार्य में दान करें |
4) छत स्वयं साफ करें |
5) पलंग के पाए में चांदी की तार अथवा कील बांधे |
6) चांदी की चेन पहने |
7) चांदी की डिबिया में शहद गमले में गाडे |
8) शनिवार तेल मंदिर में दान करें |
9) किसी भी प्रकार की झूठी गवाही ना दे ।