Tuesday, 18 February 2020
पैर की मिट्टी/चिता की राख/शमशान की मिट्टी से वशीकरण
श्मशान कि साधना को काली साधना के श्रेष्ठ माना जाता है यह साधना अधिकतर अमावस की रात्रि में होती है तथा यह मुख्यता तांत्रिकों द्वारा की जाती है इसे तांत्रिक साधना भी कहते हैं इस साधना में श्मशान में साधक वशीकरण आकर्षण सम्मोहन आदि शक्तियां प्राप्त कर लेता है तथा किसी भी व्यक्ति को अपने वश में करने की शक्ति प्राप्त कर लेता है श्मशान में महाकाली की साधना की जाती है अघोरी यह तांत्रिक शव पर बैठकर अपनी सिद्धि पूरी करते हैं यह एक चमत्कारी साधना होती है इससे प्राप्त शक्तियां बड़े से बड़े कार्य आसानी से कर देती है|
pair ki mitti se vashikaran
वशीकरण विधि
यह वशीकरण अत्यंत तीव्र वशीकरण होता है इसके लिए किसी अमावस की रात्रि में आपको शमशान जाना होगा तथा शमशान से मिट्टी लेकर घर आना होगा ध्यान रहे मिट्टी को घर के अंदर नहीं लाना है इसको घर के बाहर किसी स्थान पर रख देना है उसके बाद एक कागज में उस व्यक्ति का नाम लिखना है जिसको आप वश में करना चाहते हैं अब इस कागज़ को एक बोतल में बंद कर दें यह किसी मिट्टी के घड़े में डाल दे और उस घड़े में शमशान की मिट्टी डालकर मंत्र द्वारा फूंक मारें और किसी सुनसान जगह यह पेड़ के नीचे रख दें यह क्रिया करते हुए आपको कोई देख ना पाए इस विषय का विशेष ध्यान रखना है तभी यह वशीकरण प्रयोग सिद्ध होगा
मंत्र
नमो नमो काली कालीक: आमुख आकर्षक आकर्षक बड़े वेग आकर्षण जीण माता जागी सोई वाट किलो ओम श्री राम आकर्षण स्वाह:|
पैर की धूल से वशीकरण
आप पैर की धूल से किसी भी स्त्री को अपने वश में कर सकते हैं तथा अपनी मनवांछित इच्छाओं को उसके द्वारा पूर्ण करा सकते हैं यह वशीकरण अत्यंत तीव्र होता है एवं शीघ्र पूर्ण होने वाला होता है इस वशीकरण के द्वारा आप अपने प्रेम को प्राप्त कर सकते हैं रूठे हुए प्रेमी जनों को मना सकते हैं तथा इसके द्वारा जीवन में धन दौलत सुख ग्रह शांति आदि प्राप्त की जा सकती है।
वशीकरण विधि
इस वशीकरण विधि को करने के लिए होली के दिन को शुभ माना जाता है तथा इस दिन यह सिद्ध होता है इसके लिए आप को सर्वप्रथम स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर आसन लगा कर बैठ जाना चाहिए तथा संध्या के समय इस वशीकरण क्रिया को करना चाहिए इसके लिए आपको साध्या के बाए पैर की मिट्टी को लेकर मंत्र के द्वारा उसे अभिमंत्रित करना चाहिए इसके लिए आपको २१ बार मंत्र पढ़कर उस मिट्टी में फूंक मारने होगी तथा ११ माला आपको होली की रात्रि में जप करना होगा । मंत्र के मध्य में अमुकी के स्थान पर साध्या का नाम लेकर एक चुटकी मिट्टी लेकर उसके सर पर डालनी चाहिए यह मिट्टी जिस भी स्त्री के सर पर डालेंगे वह आपके वश में हो जाएगी तथा आपकी समस्त इच्छाओं को पूर्ण करेगी।
मंत्र
धूल धूल तू धूल की रानी जगमोहन सुन मोर बानी जल से धुला आन पढ़ू तब पार्वती वरदान धूलि पड़ी दू अमुकी अंग जो जलती आती उमंग उसका मन लावे निकाल हमारी वश्यता करें स्वीकार
सावधानियां:-
यह वशीकरण तीव्र वशीकरण होता है इसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को कुछ ही क्षणों में अपने वश में कर सकते हैं तथा अपनी इच्छाओं को उसके द्वारा पूर्ण करा सकते हैं पर यह वशीकरण क्रिया करने से पहले यह ध्यान रखें कि इसे किसी द्वेषपूर्ण भावना से या बदला लेने की भावना से नहीं करना चाहिए एवं मंत्रोच्चारण करते समय आपका उच्चारण शुद्ध होना चाहिए एवं यह वशीकरण क्रियाएं किसी एकांत स्थान पर करनी चाहिए नहीं तो यह सिद्ध नहीं होती।
चिता की राख से वशीकरण
अधिकतर तांत्रिक क्रियाएं श्मशान में ही संपन्न होती हैं क्योंकि श्मशान ही तांत्रिक क्रियाओं के लिए श्रेष्ठ माना गया है और यहां की गई सभी तांत्रिक क्रियाएं अत्यंत तीव्र एवं कार्य पूर्ण करने वाली होती हैं श्मशान की राख के द्वारा किया गया वशीकरण अत्यंत तीव्र होता है यह वशीकरण इतना तेज होता है कि इसके द्वारा किसी इंसान यह जानवर तक को भी आप अपने वश में कर सकते हैं कहा जाता है कि इस वशीकरण के द्वारा आप अपनी इच्छा जानवरों तक से पूर्ण करा सकते हैं इसका पौराणिक वेदों और शास्त्रों में भी इसका वर्णन मिलता है। इस वशीकरण से आप किसी भी स्त्री को अपने वश में करके अपनी इच्छा को पूर्ण करा सकते हैं एवं इस मंत्रों द्वारा आप दूर बैठे किसी भी व्यक्ति को अपने पास बुला सकते हैं
वशीकरण विधि
इस वशीकरण विधि कर को करने के लिए आप किसी सुनसान स्थान यह एकांत स्थान पर शनिवार के दिन रात्रि में उत्तर दिशा की तरफ मुंह कर आसन लगा कर बैठ जाएं तथा सफेद कागज में उस स्त्री का पूरा नाम लिखें और कागज को मोड़कर किसी मिट्टी के घड़े में रख दें अब इस घड़े में श्मशान की राख डाल दें और एक नींबू को बीच से काट लें तथा उसके दोनों भागों पर स्त्री की पैरों की मिट्टी लगा दे मिट्टी मिट्टी नींबू के अंदर की तरफ लगाना है अब वह नींबू उसी घड़े में रख दें और उसके सामने लकड़ियों से आग जला दें अब अपने दाएं हाथ में चावल लेकर मंत्रों को १२१ बार पढ़ें और आग के चारों ओर सात चक्कर लगाएं तथा मंत्रों के साथ चावल को घड़े में डालते रहें तत्पश्चात घड़े को लाल कपड़े में लपेटकर श्मशान में छोड़ आये अगले दिन जब आप उस स्त्री के सामने जाएंगे तो वह पर मोहित हो जाएगी तथा आपके समस्त इच्छाओं को पूर्ण करेगी।
मंत्र
ॐ नमोह अधोर ह्रीम अधोर हूँ घोर घोरतरे सर्वे सर्वे
रुपये ह: ए ह्रीम कलीम चमुंडाये विच्च विच्च
नवाक्षर चंडीमंत्रे निमंत्रऎ त्वच बलिपूर्वक
सावधानियां
यह मंत्र प्रयोग अत्यंत सावधानी से करना चाहिए क्योंकि यह वशीकरण प्रयोग अत्यंत तीव्र होता है इसे किसी सुनसान या एकांत स्थान पर ही करना चाहिए तथा यह वशीकरण प्रयोग केवल पुरुष ही कर सकते हैं महिलाओं के लिए यह वर्जित है तथा इस प्रयोग के विषय में आप किसी से बात ना करें एवं घड़े को अपने पास ना रखें इसे मंत्र योग के बाद तुरंत ही श्मशान में छोड़ आए इस विधि को करने के लिए शनिवार का दिन शुभ माना गया है तथा इसे सूर्य अस्त के बाद ही प्रारंभ करें।
फोटो से वशीकरण के आसान उपाय टोटके मंत्र
“वशीकरण” अर्थात वश में करना | विभिन्न टोटको और मंत्रों द्वारा किसी भी व्यक्ति को अपने अनुसार ढ़ाल लेना वशीकरण के अंतर्गत आता है | इसमें वशीभूत व्यक्ति बाध्य हो जाता है आपकी इच्छा के अनुसार व्यवहार या काम करने के लिए | लेकिन, आप जिसे वश में करना चाहते हैं वह अगर आपके पास या सामने मौजूद ना हो तो ? ….क्या करें ? ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति की फोटो लेकर विभिन्न क्रियाओं द्वारा उसे वश में किया जा सकता है | …कैसे ? आइए ! हम आपको बताते हैं फोटो से वशीकरण कैसे करें ? वशीकरण के टोटके या मंत्र अपनाकर आप अपने चाहने वाले को अपने वश में आराम से कर सकते हैं | लेकिन, आपकी भावना बुरी नहीं होनी चाहिए नहीं तो इन मंत्रों का प्रभाव उल्टा भी पड़ सकता है | तो चलिए ! जाने फोटो से वशीकरण कैसे करें ?
फोटो से वशीकरण असरदार टोटका/उपाय
१) गेंहू के आटे की चार कच्ची पक्की रोटी ( एक ही तरफ से सेकी हुई ) बनाएं | इसके ऊपर थोड़ा सा गुड़ और काला तिल रखें | अब इसे आप जिसे वश में करना चाहते हैं उसकी तस्वीर के ऊपर से सात बार घुमाए | फिर रोटियें को गुड़ सहित किसी गंदे नाले में फेंक दें | इस क्रिया को सात शनिवार लगातार करें रात को बारह बजे के बाद |
२) गोरोचन और केसर को मिलाकर पीसकर इसका पेस्ट बना ले | इससे तिलक करें और जिसे वश में करना है उसकी तस्वीर के सामने जाएं |
३) जड़ (पान की ) को पीस कर अपने ललाट पर तिलक करें | साथ ही साथ जिसे वश में करना है उसकी तस्वीर पर तिलक करें | यह फोटो से वशीकरण करने का असरदार टोटका में एक सरल उपाय है |
४) गेंहू के आटे को सानकर उसकी एक लोई बनाए | फिर उससे आकृति बनाएं किसी पुतले की उस व्यक्ति का नाम लेते हुए जिसे वश में करना चाहते हैं | इसके पश्चात पुतले को वारे सात बार वश में करने वाले की तस्वीर के ऊपर | फिर पुतले के आंख, कान, नाक और नाभि वाले स्थान पर १-१ कील गाड़े | उसके बाद उसे किसी सुनसान स्थान पर जमीन के नीचे गाड़ दें | घर आते वक्त पीछे ध्यान ना दे | आकर नहा ले | यह फोटो वशीकरण उपाय/टोटका आप अमावस्या वाली रात को करें |
फोटो से वशीकरण करने का मंत्र
१) “ओम रं श्रृं नाम वश्यमानाया हुं”
इस मंत्र का जाप करने के लिए सबसे पहले शुद्ध होकर एकांत स्थान पर सफेद रंग का आसन बिछाकर उसके ऊपर अपना स्थान ग्रहण करें | समय रखें शुक्रवार को सवेरे ६:०० बजे या अर्ध रात्रि १२:०० बजे का | अपने सामने एक साफ कपड़े पर उस व्यक्ति की तस्वीर रखे जिसे आप वश में करना चाहते हैं | उसके साथ रखें वशीकरण यंत्र | अब ललाट पर तिलक लगाएं तस्वीर पर | यन्त्र तथा तस्वीर पर अपने ध्यान को केंद्रित कर लाल चंदन या स्फटिक की माला ले ले और दिए गए मंत्र का जाप करें २१ दफा |
२) “ज्ञानिनामपि चेतांसि, देवी भगवती ही सा | बलादायकृष्य मोहाय, महामाया प्रयच्छति ||”
नित्य स्नानोपरान्त दुर्गा मां की तस्वीर या मूर्ति के सामन दिए गए मंत्र का जाप करे १०८ बार |
३) ” ओम कलीम कृष्णाय नमः “
लगातार सात दिनों तक पढ़े इस मंत्र को पान के पत्ते के ऊपर | हर दिन एक नया पत्ता लें | इस कार्य को किसी भी शुक्रवार को ही आरंभ करें | अब आने वाले अगले शुक्रवार के दिन सिंदूर और पानी पिलाकर नाम लिखे पान पत्ते के ऊपर वश में करने वाले व्यक्ति का | उसके बाद इस पत्ते को इक्कीस बार घुमाए घड़ी की दिशा में अपने सर के ऊपर | सात दिनों तक इस प्रयोग को दोहराए |
४) मोहिनी माता, भूत पिता, भूत सिर बेताल |
उड़ ऐं काली अमुक (वश नें करने वाले का नाम) को जा लाग
ऐसी जा के लाग की नागिन (नाम) को लग जावै हमारी मोहब्बत की आग |
न खड़े सुख, ना सोते सुख | सिंदूर चढ़ाव मंगलवार, कभी न छोड़े हमारा ख्याल |
जबतक ना देखे हमारा मुख, काया तड़प-तड़प मर जाए |
चलो मंत्र फुरो वाचा | दिखाओ रे शब्द, अपने गुरु के इल्म का तमाशा |“
मंत्र जप के लिए एकांत स्थान का चुनाव करें | समय रखें रात्रि के १०:०० बजे | दिन होना चाहिए आठ दिन पूर्व पूर्णिमा से जो शुक्ल पक्ष में आती हो | आसन में कम्बल का प्रयोग करें | जाप के समय अपने पास एक बर्तन में पानी भरकर और वशीकरण करने वाले की तस्वीर रखे | जाप करते वक्त जगह को सुवासित करें धूप से | फिर दिए गए मंत्र को जपे १०८ बार |
५) “ज्ञानी न मपि चेतांसि देवी भगवती हिंसा ग्रहा बलादा कृष्य मोहाय महामाया परयकस्टी”
दो पीला नींबू , थोड़ा सा सिंदूर और एक सफेद कागज लें | शनिवार को प्रात काल स्नान कर मां काली के दर्शन करें | उसके बाद किसी एकांत स्थान पर जाएं | एक नींबू पर अपना तथा दूसरे पर वश में करने वाले व्यक्ति का नाम लिखें | फिर एक हरे रंग के कलम के द्वारा २५१ बार वशीभूत करने वाले व्यक्ति का नाम लिखें सफेद रंग के कागज पर | अब निंबूओं को इसी कागज में लपेट लें और ऊपर दिए गए मंत्र का जाप करें २५१ बार | मंत्र का जाप करने के बाद वापस निंबू को कागज से बाहर निकाल लें | जिस निंबू पर उस व्यक्ति का नाम लिखा हुआ हो उसे काट लें नाम लिखे हुए स्थान से ही | अब इसका रस निचोड़ कर खुद पी जाएं तथा दूसरे को कागज के साथ पानी में विसर्जित कर दें अगली सुबह | अब आने वाले ग्यारह दिनों तक लगातार इस मंत्र का जाप करे १११ बार प्रतिदिन |
६) ”क्लीं ह्नीं ऐं चामुंडाएं विच्चे”
इस मंत्र को जपे १०८ बार | मंत्र जपने के पहले गेहूं या चावल के आटे से भैरवी चक्र बनाएं उसकी तस्वीर के सामने जिसे आप को वश में करना है | अब चक्र के बीच में सिंदूर लगा दे और एक दीपक जलाने के बाद विधि विधान से पूजे चक्र को | यह क्रिया अर्ध रात्रि को की जाती है |
किसी आदमी या पुरुष को वश में करने के तांत्रिक उपाय मंत्र टोटके
किसी पुरुष या आदमी वश में करने के लिए तांत्रिक उपाय बताये गए है| वशीकरण हालाँकि आज कल इतना प्रचलित नहीं है पर यह एक ऐसी कला है जो की बहुत पुराने ज़माने से चली आ रही है। यह कला किसी की इच्छा शक्ति को मोड़ कर उसका मनचाहा उपयोग करना आपके हाथ में छोड़ती है। वशीकरण से ही आदमी धरती की किसी भी चीज़ चाहे वह ज़िंदा हो या फिर जड़ हो, पर अपनी इच्छा शक्ति का प्रयोग कर सकता है।
आज-कल के जीवन में घरों में आदमी/पुरुष कम रहते हैं और बाहर नौकरी-धंधे में ज़्यादा रहते हैं। पहले के मुकाबले अब शाम और रात का समय भी घर के लिए समय कम होता जा रहा है। ऐसे में औरतों या बाकी परिवार जनों के हाथ से घर के कर्ता आदमी/पुरुष या फिर किशोरी अवस्था में किसी अन्य आदमी/पुरुष पे से अपना हक़ छूट जाने के आसार बहुत हैं।
वशीकरण कब और क्यों करें ?
तो फिर अगर आपके जीवन का कोई ज़रूरी अंग-रुपी आदमी/पुरुष आप से अलग होने लगे या कोई और बात उत्पन्न हो तो क्या करना चाहिए ? जवाब है हमारे पास – आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ सरल और सहज उपाय आज़मा के देखिये। हमारे पास ऐसी सरल विधि है की आप किसी भी इंसान को अपने आपे में करने में कामयाब होंगे। बस आपको यह ध्यान में रखना होगा की वशीकरण के पूरे विधान के दौरान आपको अपने ख़यालों पर संयम रखना होगा क्यूंकि अगर आपके ख्याल लडख़ड़ा गए तो आपका वशीकरण भी बिगड़ जायेगा।
वशीकरण के विभिन्न तरीके
वशीकरण के कई तरीके यानी रूप होते हैं जैसे –
सम्मोहन वशीकरण
सर्वजन वशीकरण
आकर्षण वशीकरण
रति मोहन वशीकरण
क्षत्रु वशीकरण आदि
वशीकरण करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की वशीकरण किस चीज़ के लिए करना है? आदमी/पुरुष को वशीकृत करना है तो किस प्रकार के वशीकरण में वशीकृत करना है? यह आगे जा के बदलना नहीं चाहिए चूँकि एक बार आपने वशीकरण शुरू कर दिया तो फिर दोबारा शुरुआत से ही सब करने पर उद्देश्य बदला जा सकता है, नहीं तो नहीं बदल पाएंगे|
अगर आप किसी आदमी/पुरुष को अपनी ओर आकर्षित करके अपना जीवन साथी बनाना चाहती हैं तो फिर आपको कामदेव वशीकरण मंत्र का प्रयोग करना चाहिए। इससे आप कामदेव की साधना का प्रयोग कर उस व्यक्ति को अपने वश में कर अपनी ओर खींच लेंगी। अगर आप आदमी/पुरुष हैं और किसी औरत को आकर्षित करना चाहते हैं तो भी यह मंत्र कारगर है।
पहला आदमी/पुरुष वशीकरण उपाय और मंत्र
वह मंत्र जो की कामदेव वशीकरण मंत्र के नाम से भी जाना जाता है और बहुत ही उपयोगी है, है –
“ ओम काम देवाय विद्म हे रति प्रियायै धीमहि टैनो अनंग प्रचोदयात एल ‘”
इस मंत्र को आप को ग्यारह दिनों तक नियमित रूप से आधी रात में जपें, १०८ बार करें हर बार। जिस भी किसी व्यक्ति की आपको चाह है वो आपको मिल जायेगा या मिल जाएगी। इस काम को करने से पहले हाथ मुँह धो कर शुद्ध हो लें, धूप-दीप अपने मंदिर या पूजा कक्ष में जलाएं, साफ़ कपडे पहने और फिर ही मंत्र का जाप शुरू करें। एक और विधि इसी मंत्र को पढ़ने की है की – पश्चिम दिशा में सुबह सूर्योदय के समय पढ़ें। इस मंत्र को पश्चिम मुख कर १०० बार पढ़ें यह याद रखते हुए की आप नहा-धो चुके हों, साफ़ पोशाक में हों और मंत्र उच्चारण के बाद भी कुछ देर तक एकांत में बैठे रहें।
आप इस मंत्र की शुरुआत से पहले अपने पति या फिर उस आदमी/पुरुष को याद करें जिसे आप आकर्षित करना चाहती हैं, यह कोई वास्तु, जीव-जंतु, बालक, लड़का भी हो सकता है। इस मंत्र के प्रयोग से आप जिस को भी याद रख कर प्रयोग करेंगे उस पर अगर कोई नकारात्मक ऊर्जा होगी या फिर बुरी नज़र लगी होगी तो वह हट जाएगी।
दूसरा आदमी/पुरुष वशीकरण साधना और मंत्र
यह दूसरा मंत्र है – ” अहंकारों दम्भो मढ़ पिषूनता मत्सर दिशः शादिति तमिन्ह वाईविषयर जलेंविगुरतां पाचन सद्दि हीद्यद्गणो नियमित काट धार वीर कृतिः सदाखड़े त्सर्वत्र च जल चरणार्ष उपिश्तिम “
यह एक बहुत ही शक्तिशाली एवं कारगर मंत्र है जो की किसी भी घर में आसानी और सहजता से किया जा सकता है। आपको चाहे यह मंत्र अपने पति को लुभाने के लिए चाहिए हो, अपने दोस्त को अपना जीवन साथी बनाने के लिए चाहिए हो या फिर आप कुछ काम खुश परिस्थिति में हों जहाँ आप अपने रिश्ते को बचाना चाहती हों, इन सब कामों को यह मंत्र बहुत अच्छे से कर पाता है।
यह मन्त्र तांत्रिक साधनाओं से जुड़ा नहीं है बल्कि वेदों के सहज, जटिल और सर्वज्ञ ज्ञान से उत्पन्न मंत्र है और इसकी खासियत यह है की यह अतुल्य रूप से कारगर है। आप अपनी श्रद्धा-आस्था से इस काम में लीन हो जाएं और तब ये पाएंगी की सच में इस मंत्र का प्रभाव कितना अधिक है।
तीसरा उपाय वशीकरण मंत्र पति-पत्नी के लिए
इस मंत्र का प्रयोग कोई भी कर सकता है – पति या फिर पत्नी, इस मंत्र की विधि यह है की आप ११०० बार एक मंत्र का जाप कर के अपने पति या पत्नी को एक पान खिला दें। यह उपाय जितना सरल है उतना ही कारगर है, आपके सारे बुरे दिन एक पुरानी याद बन के रह जाएंगे। आप बस इस उपाय को अपने जीवन में लाएं और फिर अपने टूटते पारिवारिक जीवन में वापस खुशहाली उमड़ती पाएं।
“ (पति या पत्नी का नाम बोलें) जय जय सर्ववयंनमह स्वः “
इस उपासना को करते ही आप पाएंगे की आपके घर में खुशहाली फिर से लौट आयी है, आपका जीवन फिर सुखमय और आशा से भरा हो जायेगा। इस मंत्र की साधना से आपके घरेलू जीवन में एक ऐसे खुशहाली की लहर दौड़ेगी की फूले नहीं समायेंगे। एक और तरीक़ा इस मंत्र के सदुपयोग का यह है की अगर पति-पत्नी के चाहते हुए भी घरेलू जीवन में कटुता आ रही है, दोनों के बीच में दरारें पर गयीं हैं और अब वह बात नहीं रही, तो फिर आप ऊपर बताये हुए मंत्र को रोज़ पांच बार माला २१ दिन तक दोनों लोग करें, अगर आप काम निष्ठापूर्वक करेंगे को ज़रूर फलस्वरूप आपको घरेलू जीवन का आनंद प्राप्त होगा ही होगा।