Jeevan dharam

Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Tuesday, 18 February 2020

किसी के नाम से वशीकरण

No comments :



नाम से वशीकरण अत्यंत सरल एवं अचूक होता है इससे आप किसी व्यक्ति को उसके नाम मात्र से अपने वश में कर सकते हैं तथा अपने अनुरूप काम करवाने के लिए उसे बाध्य कर सकते हैं नाम द्वारा वशीकरण एक प्राचीनतम वशीकरण क्रिया है या अत्यं त शक्तिशाली एवं कामयाब होने वाला वशीकरण अनुष्ठान है।


नाम से वशीकरण विधि:-

यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तथा उसे अपने वश में करना चाहते हैं जिससे आपकी वह समस्त इच्छाओं को पूर्ण कर सके तो उसके लिए मंगलवार के दिन स्नान कर स्वच्छ होकर पूर्व दिशा की ओर सफेद आसन लगाकर यह वशीकरण विधि प्रारंभ करनी चाहिए इसमें सबसे पहले आपको उस व्यक्ति का नाम एक सफेद कागज पर लिखना होगा तथा उस सफेद कागज में उसके नाम के नीचे एक लाइन खींचनी होगी तथा उस कागज को काले कपड़े में बांधकर हनुमान जी के सामने रखना होगा । अब इस कपड़े को १० दिनों तक अपने पास रख कर  वशीकरण मंत्र का जाप करना  है तथा उस व्यक्ति का मन में नाम लेना है जिसको आप वश में करना चाहते हैं या मंत्र अत्यंत शक्तिशाली होता है इसलिए इसका पाठ हर शुक्रवार को किसी देवी मां के सामने बैठकर १० बार पढ़ना चाहिए इस मंत्र की शुरुआत के वक्त सर पर काली टोपी का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपको जल्दी फर्क दिखाई देगा तथा 7 दिनों बाद कपड़े को खोलें और भगवान के सामने रखकर पानी और सिंदूर से पूजा करें इस कपड़े में हनुमान जी के दाएं कंधे का सिंदूर लगाएं तथा कपड़े में सिंदूर लगाने के बाद उसे नदी में डाल दें वह व्यक्ति आपके वश में हो जाएगा तथा आपकी इच्छाओं का पालन करेगा।

मंत्र:-

ओम नमो नारायणाय सर्व लोकन मम वश्य कुरु कुरु स्वाहा

नाम से वशीकरण उपाय

यदि आप किसी को अपने वश में करना चाहते हैं तथा उसके द्वारा अपना मनवांछित कार्य कराना चाहते हैं यह अपने प्रेम यह साथी जो आपसे रूठ गया हो उसे मनाना चाहते हैं तो इस मंत्र का उपयोग शुक्रवार के दिन स्नान कर स्वच्छ होकर आसन लगाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठकर करना चाहिए यह वशीकरण प्रयोग आपको लगातार ७ शुक्रवार करना होगा इसके लिए सात पान के पत्तों को लेकर उसमें पानी तथा सिंदूर से उस व्यक्ति का नाम लिखना होगा जिससे आप प्रेम करते हैं तथा ५५१ मंत्रों द्वारा उस पान के पत्ते को अभिमंत्रित करना होगा तत्पश्चात अभिमंत्रित पान का पत्ता अपने ऊपर से बाएं से दाएं की तरफ घूमाए और कहीं दूर ले जाकर एकांत स्थान पर फेंक दें यह उपाय करते समय यह ध्यान रहे कि आप को यह करते हुए आपको कोई देख ना पाए कुछ समय पश्चात आपको इस मंत्र प्रयोग का परिणाम दिखने लगेगा तथा इच्छुक व्यक्ति आपके वश में आने लगेगा।

मंत्र:-

ओम कलीम कृष्णाय

सावधानियां:-

आपको इस मंत्र प्रयोग के करते समय मांस मदिरा  तथा व्यभिचार से दूर रहना है एवं आपके मन को धार्मिक भाव से परिपूर्ण रहना है एवं किसी भी प्रकार की शंका इस मंत्र एवं वशीकरण प्रयोग में नहीं करना तथा इस मंत्र का प्रयोग किसी भी व्यक्ति को नुकसान या द्वेष की भावना से नहीं करना है अगर आप ऐसा करते हैं तो यह आपके लिए घातक हो सकता है एवं इसका प्रकोप आपको प्राप्त हो सकता है

नाम से वशीकरण टोटके:-

१:- यदि आप किसी व्यक्ति को अपने वश में करना चाहते हैं तथा आप यह चाहते हैं कि वह आप के अनुरूप ही कार्य करें तो उस व्यक्ति का नाम एक कोरे कागज में लिखकर एक काले कपड़े में बांध दें तथा उस पर  लाल स्याही से ॐ बना दें एवं 7 दिनों तक रोजाना सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर आसन लगाकर 21 बार मंत्रों का जाप कर फूंक मारें आपको कुछ समय पश्चात मंत्र का प्रभाव दिखने लगेगा तथा वह स्त्री आप के वश में हो जाएगी ।

मंत्र:-

ओम हरीम कुरूम पिशाचिनी ( जिस व्यक्ति को वश में करना है उस व्यक्ति का नाम) मम वश्यंम भवंति ।

२:- यदि आप किसी को अपने वश में करना चाहते हैं जिससे आप प्रेम करते हैं तो उसके लिए आपको शनिवार के दिन सुबह उठकर स्नान कर स्वच्छ होकर किसी एकांत स्थान पर आसन लगा कर बैठ जाए तथा मां काली का ध्यान करें क्रिया प्रारंभ करने से पहले दो नींबू एक सादा पन्ना कागज सिंदूर अपने पास रखें एक नींबू पर अपना नाम लिखे तथा दूसरे नींबू पर लक्षित व्यक्ति का नाम लिखें जिससे आप अपने वश में करना चाहते हैं तत्पश्चात कागज में हरे रंग की स्याही से उस आदमी का नाम 251 बार लिखें आप दोनों नींबू को कागज में लपेट दें तथा मंत्र का 151 बार जाप करें और फूंक मारे मंत्र जाप के बाद लक्षित व्यक्ति वाला नींबू निकाल कर काट लें और पानी में घोल कर पी लें यह क्रिया आपको नित्य 11 दिन तक करनी है एवं आपको इस समय ब्रह्मचर्य मांस मदिरा का सेवन नहीं करना है आप पाएंगे कि साधना पूर्ण होते-होते व्यक्ति आपके पूर्णता वश में हो गया पर ध्यान रहे या क्रिया किसी को कष्ट पहुंचाने सेवन नहीं करना है आप पाएंगे कि साधना पूर्ण होते-होते व्यक्ति आपके पूर्णता वश में हो गया पर ध्यान रहे या क्रिया किसी को कष्ट पहुंचाने के लिए नहीं करनी चाहिए।

मंत्र:-

ज्ञानी ना मती चेतांसि देवी भगवती हिंसा ग्रहा बलादा

कृष्य मोहाय महामाया पर्यकस्ति।

३:-यदि आप किसी व्यक्ति को अपने वश में करना चाहते हैं तो आप एक छोटा सा उपाय अवश्य करें सबसे पहले एक सुपारी ले उसे किसी कागज के पन्ने में नाम लिखकर लपेट दें तथा उस कागज को काले वस्त्र में लपेटकर 121 बार मंत्र जाप कर फूंक मारें एव क्रिया के उपरांत पहली अमावस्या के दिन काले कपड़े में लपेटकर सुपारी एवं कागज को अपने ऊपर से 11 बार उतार कर किसी कब्रिस्तान में लेकर जाए और जला दें ऐसा करने से निश्चित व्यक्ति आपकी इच्छाओं को पूर्ण करने लगेगा तथा आप के वश में पूर्णता हो जाएगा।

मंत्र:-

ॐ नमो नारायणय  सर्व लोकांन  मम वषय कुरु कुरु स्वाहा

सावधानियां:-

यह वशीकरण मंत्र क्रियाएं अत्यंत ही शक्तिशाली होती हैं अतः इनका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए ऐसा करने से कभी कभी यह क्रियाएं उल्टी हो जाती है तथा करने वाले व्यक्ति के लिए कष्टप्रद होती हैं|


सिर के बाल से अचूक वशीकरण मंत्र

No comments :



बाल से एक प्रमुख वशीकरण होता है यह वशीकरण तीव्र तथा प्रयोग सिद्ध होता है इसके द्वारा किया गया वशीकरण हमेशा कारगर रहता है और पूर्ण होता है यदि आप किसी स्त्री या पुरुष को अपने वश में करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस व्यक्ति के थोड़े से बाल लेने होंगे और इस प्रक्रिया को रात में ९ बजे के बाद ही प्रारंभ किया जा सकता है तभी यह उचित फल देगी इसमें इस प्रक्रिया में हमें स्त्री या पुरुष के थोड़े से बाल लेकर जला देना होगा तथा जलाने के पश्चात उन पलों को अपने पैरों से मसल देना होगा ऐसा करने से वह स्त्री या पुरुष आपके वश में हो जाएगी तथा आपकी संपूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करेगी।


सिर के बाल से अचूक वशीकरण मंत्र

:-आप बाल से किसी भी बच्चे को भी अपने वश में कर सकते हैं यह एक सरल उपाय हैं इसके लिए आपको सर्वप्रथम उस बच्चे के बाल लेने होंगे तथा उन बालों को एक काले कपड़े में बांधकर एक पोटली बनानी होगी तथा उस पोटली को बच्चे के सर से १२१बार घुमाकर अपनी जेब में रख लें वह बच्चा पूर्णता आप के वश में हो जाएगा तथा आपकी इच्छाओं का पालन करेगा।

:- आप बालों के माध्यम से पूरे परिवार को अपने वश में कर सकते हैं तथा उनके द्वारा आप अपने कार्य सिद्धि करवा सकते हैं इस वशीकरण के लिए आपको घर के मुखिया के थोड़े से बाल लेने होंगे तथा पूरे परिवार की फोटो को अपने सामने रखना होगा क्योंकि  वशीकरण तभी संभव हो पाएगा तत्पश्चात मुखिया के बालों को और फोटो को किसी एकांत स्थान पर जाकर जला दें उसके बाद उस फोटो की राख में थोड़ा सा पानी डालकर उनके घर के आगे से निकल कर पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें यह क्रिया करने के बाद उस घर के सभी व्यक्ति पूर्णता आपके वश में हो जाएंगे तथा आपकी इच्छा का पालन करेंगे।

बाल से वशीकरण मंत्र

:- किसी स्त्री को अपने वश में करने के लिए उसके सर से थोड़े से बाल ले और १०८ बार मंत्र जाप करके बालों को जला दें बाल  जलाते समय मंत्र जाप प्रारंभ रखें यह क्रिया अमावस के दिन ही सफल होगी अतः इसे अमावस की रात्रि में ही करें मंत्र समाप्ति के पश्चात वह स्त्री आपके पूर्णता वश में हो जाएगी तथा आपकी इच्छाओं का पालन करेगी।

मंत्र

ओम नमो कामाक्षी देवी अमुकी वशं कुरु कुरु स्वाहा

:- यदि आप किसी स्त्री को अपने वश में करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको वशीकरण मंत्र क्रिया करनी होगी इसके लिए आपको सुबह उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूजन के पश्चात अपने सर का एक बाल उखाड़ ले और एक बार उस स्त्री का ले ले अब दोनों बालों को मिलाकर एक सफेद यह पीले कागज में बांधकर किसी ऐसी जगह रख दें जहां पर किसी की नजर ना पड़े इसके बाद आप दिए गए मंत्र को बिना रुके ८००० बार जप करें ऐसा करने से वह स्त्रीआपके वश में हो जाएगी तथा आपके संपूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करेगी।

मंत्र

ॐ क्लीम नमः

:- इस वशीकरण क्रिया को करने के लिए सर्वप्रथम किसी एकांत स्थान की तलाश करें और वहां पर पूर्व दिशा की तरफ मुख पर आसन लगा कर बैठ जाएं तथा एक बाल पुरुष का और एक बाल स्त्री का लेकर  लौंग पर लपेट लें और इस लौंग पर सिंदूर लगाएं और उसी डिब्बे में रख दें तथा रुद्राक्ष की माला से १०८ बार मंत्र जाप करें या मंत्र जाप के पश्चात वह स्त्री या पुरुष आपके वश में हो जाएगा तथा आपके संपूर्ण इच्छाएं पूर्ण करेगा

मंत्र

ॐ हऴीम सुंदरी देवी मम प्रिय आगच्छ आगच्छ नमः

:- यदि आप किसी स्त्री से प्रेम करते हैं तथा उस स्त्री को आप अपने वश में करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अमावस की रात्रि में उस स्त्री का बाल लेना होगा तथा उस स्त्री के बाल के साथ अपना एक बाल मिला कर किसी सुनसान स्थान पर जाकर उस बालों को जलाना होगा एवं जलाते समय  १०८ बार मंत्र जाप करना होगा तथा वापस आते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना होगा कुछ समय बाद वह स्त्री आपके वश में हो जाएगी तथा आपकी संपूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करेगी।

मंत्र

ओम नमः कामाक्षी देवी आमुख वसंन कुरु कुरु स्वाहा

स्त्री के बाल से अचूक वशीकरण

स्त्री के बालों से एक अचूक वशीकरण होता है तथा वशीकरण तीव्र होता है कि कुछ ही दिनों में इसका प्रभाव आपके समक्ष दिखने लगेगा और वह स्त्री आप के वश में हो जाएगी। आपके समस्त इच्छाओं को पूर्ण करेगी या वशीकरण मंत्र  उच्चारण के समय अत्यंत सावधानी बरतने की जरूरत होती है तभी यह पूर्ण होता है और इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखता है।

वशीकरण क्रिया

इस वशीकरण को करने के लिए आप को सर्वप्रथम सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर किसी एकांत स्थान की तलाश करनी होगी और वहां पर दक्षिण दिशा की तरफ मुख कर आसन में बैठना होगा और अपने बाएं हाथ में ३लौंग ले और दूसरे हाथ में उस स्त्री का बाल है जिसे आप अपने वश में करना चाहते हैं यदि बाल जड़  सहित हो तो यह प्रयोग उत्तम फल देता है और तत्पश्चात आप और तत्पश्चात आप २ घंटे बिना रुके मंत्रों का जाप कर निरंतर करते याद रहे की इस बीच में कोई बाधा ना उत्पन्न हो पाए इस क्रिया के पश्चात बिना कुछ बोले आप किसी पीपल के पेड़ के पास जाएं और वहां एक लौंग को काले धागे में बांधकर पीपल के नीचे लटका दें और दूसरे  लौंग को बाल सहित पेड़ की जड़ में गाड़ दें और तीसरे लौंग को जला दें तथा मंत्र जाप करते हुए वापस घर को लौट आएं मंत्र जाप करने के पश्चात आपको इसका परिणाम कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा एवं वह स्त्री आपके पूर्णता वश में हो जाएगी तथा आपकी  हर आज्ञा  का पालन करेगी।

मंत्र

ॐ नमोह: कामाख्या देवी दिव्याय: वश्य कुरु कुरु स्वाहा

सावधानियां

यह मंत्र जाप तथा वशीकरण क्रिया करते समय अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए सर्वप्रथम उचित स्थान की तलाश करनी चाहिए जहां पर कोई व्यक्ति ना हो तथा बाल लेते समय स्त्री को पता नहीं चलना चाहिए एवं मंत्र जाप के समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कोई बाधा ना उत्पन्न हो पाए अन्यथा या क्रिया संपन्न नहीं होगी एवं वशीकरण अधूरा रह जाएगा और सबसे योग्य बात कि मंत्र का उच्चारण सही होना चाहिए तथा क्रिया करने के पश्चात पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए अन्यथा या वशीकरण पूर्ण नहीं होगा तथा पर्याप्त फल नहीं मिलेगा एवं  बदले की भावना से या दोषपूर्ण भावना से इस क्रिया को करना निरर्थक माना गया है ऐसा से आप दंड के पात्र बन सकते हैं।


पैर की मिट्टी/चिता की राख/शमशान की मिट्टी से वशीकरण

No comments :



श्मशान कि साधना को काली साधना के श्रेष्ठ माना जाता है यह साधना अधिकतर अमावस की रात्रि में होती है तथा यह मुख्यता तांत्रिकों द्वारा की जाती है इसे तांत्रिक साधना भी कहते हैं इस साधना में श्मशान में साधक वशीकरण आकर्षण सम्मोहन आदि शक्तियां प्राप्त कर लेता है तथा किसी भी व्यक्ति को अपने वश में करने की शक्ति प्राप्त कर लेता है श्मशान में महाकाली की साधना की जाती है अघोरी यह तांत्रिक शव पर बैठकर अपनी सिद्धि पूरी करते हैं यह एक चमत्कारी साधना होती है इससे प्राप्त शक्तियां बड़े से बड़े कार्य आसानी से कर देती है|


pair ki mitti se vashikaran

वशीकरण विधि

यह वशीकरण अत्यंत तीव्र वशीकरण होता है इसके लिए किसी अमावस की रात्रि में आपको शमशान जाना होगा तथा शमशान से मिट्टी लेकर घर आना होगा ध्यान रहे मिट्टी को घर के अंदर नहीं लाना है इसको घर के बाहर किसी स्थान पर रख देना है उसके बाद एक कागज में उस व्यक्ति का नाम लिखना है जिसको आप वश में करना चाहते हैं अब इस कागज़ को एक बोतल में बंद कर दें यह किसी मिट्टी के घड़े में डाल दे और उस घड़े में शमशान की मिट्टी डालकर मंत्र द्वारा फूंक मारें और किसी सुनसान जगह यह पेड़ के नीचे रख दें यह क्रिया करते हुए आपको कोई देख ना पाए इस विषय का विशेष ध्यान रखना है तभी यह वशीकरण प्रयोग सिद्ध होगा

मंत्र

नमो नमो काली कालीक: आमुख  आकर्षक आकर्षक बड़े वेग आकर्षण जीण माता जागी सोई वाट किलो ओम श्री राम आकर्षण स्वाह:|

पैर की धूल से वशीकरण

आप पैर की धूल से किसी भी स्त्री को अपने वश में कर सकते हैं तथा अपनी मनवांछित इच्छाओं को उसके द्वारा पूर्ण करा सकते हैं यह वशीकरण अत्यंत तीव्र होता है एवं शीघ्र पूर्ण होने वाला होता है इस वशीकरण के द्वारा आप अपने प्रेम को प्राप्त कर सकते हैं रूठे हुए प्रेमी जनों को मना सकते हैं तथा इसके द्वारा जीवन में धन दौलत सुख ग्रह शांति आदि प्राप्त की जा सकती है।

वशीकरण विधि

इस वशीकरण विधि को करने के लिए होली के दिन को शुभ माना जाता है तथा इस दिन यह सिद्ध होता है इसके लिए आप को सर्वप्रथम स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर आसन लगा कर बैठ जाना चाहिए तथा संध्या के समय इस वशीकरण क्रिया को करना चाहिए इसके लिए आपको साध्या के बाए पैर की मिट्टी को लेकर मंत्र के द्वारा उसे अभिमंत्रित करना चाहिए इसके लिए आपको २१ बार मंत्र पढ़कर उस मिट्टी में फूंक मारने होगी तथा ११ माला आपको होली की रात्रि में जप करना होगा । मंत्र के मध्य में अमुकी के स्थान पर साध्या का नाम लेकर एक चुटकी मिट्टी लेकर उसके सर पर डालनी चाहिए यह मिट्टी जिस भी स्त्री के सर पर डालेंगे वह आपके वश में हो जाएगी तथा आपकी समस्त इच्छाओं को पूर्ण करेगी।

मंत्र

धूल धूल तू धूल की रानी जगमोहन सुन मोर बानी जल से धुला आन पढ़ू तब पार्वती वरदान धूलि पड़ी दू अमुकी अंग जो जलती आती उमंग उसका मन लावे निकाल हमारी वश्यता करें स्वीकार

सावधानियां:-

यह वशीकरण  तीव्र वशीकरण होता है इसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को कुछ ही क्षणों में अपने वश में कर सकते हैं तथा अपनी इच्छाओं को उसके द्वारा पूर्ण करा सकते हैं पर यह वशीकरण क्रिया करने से पहले यह ध्यान रखें कि इसे किसी द्वेषपूर्ण भावना से या बदला लेने की भावना से नहीं करना चाहिए एवं मंत्रोच्चारण करते समय आपका उच्चारण शुद्ध होना चाहिए एवं यह वशीकरण क्रियाएं किसी एकांत स्थान पर करनी चाहिए नहीं तो यह सिद्ध नहीं होती।

चिता की राख से वशीकरण

अधिकतर तांत्रिक क्रियाएं श्मशान में ही संपन्न होती हैं क्योंकि श्मशान ही तांत्रिक क्रियाओं के लिए श्रेष्ठ माना गया है और यहां की गई सभी तांत्रिक क्रियाएं अत्यंत तीव्र एवं कार्य पूर्ण करने वाली होती हैं श्मशान की राख के द्वारा किया गया वशीकरण अत्यंत तीव्र होता है यह वशीकरण इतना तेज होता है कि इसके द्वारा किसी इंसान यह जानवर तक को भी आप अपने वश में कर सकते हैं कहा जाता है कि इस वशीकरण के द्वारा आप अपनी इच्छा जानवरों तक से पूर्ण करा सकते हैं इसका पौराणिक वेदों और शास्त्रों में भी इसका वर्णन मिलता है।  इस वशीकरण से आप किसी भी स्त्री को अपने वश में करके अपनी इच्छा को पूर्ण करा सकते हैं एवं इस मंत्रों द्वारा आप दूर बैठे किसी भी व्यक्ति को अपने पास बुला सकते हैं

वशीकरण विधि

इस वशीकरण विधि कर को करने के लिए आप किसी सुनसान स्थान यह एकांत स्थान पर शनिवार के दिन रात्रि में उत्तर दिशा की तरफ मुंह कर आसन लगा कर बैठ जाएं तथा सफेद कागज में उस स्त्री का पूरा नाम लिखें और कागज को मोड़कर किसी मिट्टी के घड़े में रख दें अब इस घड़े में श्मशान की राख डाल दें और एक नींबू को बीच से काट लें तथा उसके दोनों भागों पर स्त्री की पैरों की मिट्टी लगा दे मिट्टी मिट्टी नींबू के अंदर की तरफ लगाना है अब वह नींबू उसी घड़े में रख दें और उसके सामने लकड़ियों से आग जला दें अब अपने दाएं हाथ में चावल लेकर मंत्रों को १२१ बार पढ़ें और आग के चारों ओर सात चक्कर लगाएं तथा मंत्रों के साथ चावल को घड़े में डालते रहें तत्पश्चात घड़े को लाल कपड़े में लपेटकर श्मशान में छोड़ आये अगले दिन जब आप उस स्त्री के सामने जाएंगे तो वह पर मोहित हो जाएगी तथा आपके समस्त इच्छाओं को पूर्ण करेगी।

मंत्र

ॐ नमोह अधोर ह्रीम अधोर हूँ घोर घोरतरे सर्वे सर्वे

रुपये ह: ए ह्रीम कलीम चमुंडाये विच्च विच्च

नवाक्षर चंडीमंत्रे निमंत्रऎ त्वच बलिपूर्वक

सावधानियां

यह मंत्र प्रयोग अत्यंत सावधानी से करना चाहिए क्योंकि यह वशीकरण प्रयोग अत्यंत तीव्र होता है इसे किसी सुनसान या एकांत स्थान पर ही करना चाहिए तथा यह वशीकरण प्रयोग केवल पुरुष ही कर सकते हैं महिलाओं के लिए यह वर्जित है तथा इस प्रयोग के विषय में आप किसी से बात ना करें एवं घड़े को अपने पास ना रखें इसे मंत्र योग के बाद तुरंत ही श्मशान में छोड़ आए इस विधि को करने के लिए शनिवार का दिन शुभ माना गया है तथा इसे सूर्य अस्त के बाद ही प्रारंभ करें।