Tuesday, 18 February 2020
उड़द से वशीकरण मंत्र टोटके
उड़द से वशीकरण मंत्र टोटके-
१) “ओम हनुमते नमः” इस मंत्र का व्यवहार करे शत्रु को वशीभूत करने के लिए। इसके लिए सबसे पहले आपको सवा किलो काले उड़द की दाल, सवा किलो कोयला और एक मीटर काला कपड़ा चाहिए। शनिवार के दिन काले कपड़े में कोयला और उड़द की दाल को बांध ले और ऊपर दिए गए मंत्र का जाप करते हुए अपने सर के ऊपर से घुमाएं २१ बार। इस क्रिया को लगातार सात शनिवार तक दोहराएं। उड़द से वशीकरण मंत्र टोटके का यह एक प्रभावशाली मंत्र है।
२) उड़द के दाने से वशीकरण मंत्र टोटका का एक अन्य सरल मंत्र है– “ॐ जयंती मंगलाकाली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा समा सेवादात्रि स्वाहा सुदा नमोस्तुते” इस मंत्र को प्रारंभ करने के लिए आपको १०८ साबूत काले उड़द के दाने, आटे का दीपक और सरसों तेल की जरूरत पड़ेगी। क्रिया प्रारंभ करने के लिए पहले आप आटे का दीपक जलाएं सरसों तेल डालकर। अपने सामने उड़द के दाने रखें। अब सीधे हाथ से एक उड़द का दाना उठाए और जिसे आप को वश में करना है उसका नाम लेते हुए दिए गए मंत्र का जाप करें तथा दाने को उल्टे हाथ की हथेली में रख दें। अब दूसरा दाना उठाएं और इसी क्रिया को दोहराएं। इस तरह हर बार एक-एक दाना उठाते जाए, संबंधित व्यक्ति का नाम ले, मंत्र जाप करें और दाने को उल्टे हाथ की हथेली पर रख दे। इस तरह से १०८ बार मंत्र पाठ संपूर्ण करें। अब सारे दानों को इकट्ठा कर उसी आटे के दीपक में डाल के बंद कर दे। फिर किसी सूनसान स्थान पर जाएं, गड्ढ़ा खोदें व उसके अंदर दीपक को रखें। ऊपर से मिट्टी से अच्छी तरह से दबा के गड्ढे को ढ़क दें। वापस संबंधित व्यक्ति का नाम लेते हुए तीन बार उस स्थान को ठोकर मारें और घर वापस आ जाए। आते वक्त पीछे मुड़कर ना देखें।
३) उड़द के दो साबूत दाने ले। इसके ऊपर दही और सिंदूर डालें तथा जिसे वश में करना है उसका नाम लेते हुए पीपल के वृक्ष के नीचे रख दें। यह क्रिया लगातार २१ दिनों तक प्रतिदिन करें और वापस आते वक्त पीछे मुड़कर ना देखें। इस क्रिया को शनिवार से आरंभ करें।
४) ढाई सौ ग्राम काला तिल और सवा किलो उड़द की दाल को आपस में मिलाकर पीस लें। अब इस से प्राप्त हुए आटे को गूंथ लें और दीपक बनाए। सरसों तेल डालकर दीपक को जलाएं और हनुमान जी को अर्पण करें। हनुमान जी को अर्पण करने का तरीका इस तरह रखे की प्रथम मंगलवार को एक दीपक, दूसरे मंगलवार को दो दीपक, तीसरे मंगलवार को तीन दीपक और इसी तरह बढ़ते हुए क्रम में ११ वें मंगलवार को ११ दीपक जलाएं एवं वापस इसी तरह घटते हुए क्रम में इस क्रिया को दोहराएं अर्थात अंतिम दिन एक दीपक जलाए। यह टोटका आपके मन की मुराद को अवश्य पूरा करेगा।
५) काली उड़द के ३८ साबूत दाने और ४० दाने साबुत चावल के लेकर मिला लें। अब किसी सुनसान स्थान में जाकर मिट्टी खोदकर इन्हें दबा दें और इसके ऊपर एक नींबू काट कर उसका रस निचोड़ दें। रस निचोड़ते वक्त जिसे अपने वश में करना चाहते हैं उसका नाम लेते रहें। बस, ध्यान रखें इस वक्त किसी की नजर आप पर ना पड़े। आपका शत्रु आपके वश में हो जाएगा।
६) अगर आप शनि दोष से ग्रसित है तो इसे दूर करने के लिए चार बड़े-बड़े साबुत दाने उड़द की दाल के लें। शनिवार को प्रातः काल अपने सिर से इन्हें तीन बार उल्टा घुमाकर कौओं को खिलाएं। इस क्रिया को हर शनिवार दोहराएं।
७) अपने पलंग के नीचे एक बर्तन रखे और इसमें सरसों तेल डाल दें। यह कार्य आप शनिवार को करें। अब दूसरे दिन अर्थात रविवार को उड़द की दाल के कुछ गुलगुले बनाएं पलंग के नीचे रखे हुए उसी तेल से। इन गुलगुलों को गरीबों और कुत्तों को खिला दिया जाए तो आपके घर से गरीबी का पलायन और लक्ष्मी का आगमन होगा।
८) उड़द की दाल को पीस कर दो बड़े बनाएं। सूर्यास्त के समय इन बड़ों पर दही और सिंदूर लगाएं उस व्यक्ति की कल्पना करते हुए जिसे आप को वश में करना है। यह करने के बाद किसी पीपल के वृक्ष के नीचे इन बड़ों को रखे, पीपल को प्रणाम करते हुए अपने कार्य की सफलता की प्रार्थना करें। अब वापस घर लौट आए और आकर स्नान कर लें। ध्यान रहे, वापस लौटते वक्त आप मुड़ कर पीछे ना देखें। यह टोटका आप शनि जयंती को या शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या के दिन ही करें।
९) काले उड़द के सात साबूतदाने, एक सिक्का और सात साबुत गांठ हल्दी के लें। इसे एक पीले कपड़े में बांधकर अर्ध रात्रि में किसी चौराहे पर फेंक दे। इस समय अपने कामना को दोहराएं और बिना देखे वापस घर आ जाएं। यह क्रिया किसी भी गुरुवार के मध्य रात्रि में की जा सकती है।
किसी के नाम से वशीकरण
नाम से वशीकरण अत्यंत सरल एवं अचूक होता है इससे आप किसी व्यक्ति को उसके नाम मात्र से अपने वश में कर सकते हैं तथा अपने अनुरूप काम करवाने के लिए उसे बाध्य कर सकते हैं नाम द्वारा वशीकरण एक प्राचीनतम वशीकरण क्रिया है या अत्यं त शक्तिशाली एवं कामयाब होने वाला वशीकरण अनुष्ठान है।
नाम से वशीकरण विधि:-
यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तथा उसे अपने वश में करना चाहते हैं जिससे आपकी वह समस्त इच्छाओं को पूर्ण कर सके तो उसके लिए मंगलवार के दिन स्नान कर स्वच्छ होकर पूर्व दिशा की ओर सफेद आसन लगाकर यह वशीकरण विधि प्रारंभ करनी चाहिए इसमें सबसे पहले आपको उस व्यक्ति का नाम एक सफेद कागज पर लिखना होगा तथा उस सफेद कागज में उसके नाम के नीचे एक लाइन खींचनी होगी तथा उस कागज को काले कपड़े में बांधकर हनुमान जी के सामने रखना होगा । अब इस कपड़े को १० दिनों तक अपने पास रख कर वशीकरण मंत्र का जाप करना है तथा उस व्यक्ति का मन में नाम लेना है जिसको आप वश में करना चाहते हैं या मंत्र अत्यंत शक्तिशाली होता है इसलिए इसका पाठ हर शुक्रवार को किसी देवी मां के सामने बैठकर १० बार पढ़ना चाहिए इस मंत्र की शुरुआत के वक्त सर पर काली टोपी का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपको जल्दी फर्क दिखाई देगा तथा 7 दिनों बाद कपड़े को खोलें और भगवान के सामने रखकर पानी और सिंदूर से पूजा करें इस कपड़े में हनुमान जी के दाएं कंधे का सिंदूर लगाएं तथा कपड़े में सिंदूर लगाने के बाद उसे नदी में डाल दें वह व्यक्ति आपके वश में हो जाएगा तथा आपकी इच्छाओं का पालन करेगा।
मंत्र:-
ओम नमो नारायणाय सर्व लोकन मम वश्य कुरु कुरु स्वाहा
नाम से वशीकरण उपाय
यदि आप किसी को अपने वश में करना चाहते हैं तथा उसके द्वारा अपना मनवांछित कार्य कराना चाहते हैं यह अपने प्रेम यह साथी जो आपसे रूठ गया हो उसे मनाना चाहते हैं तो इस मंत्र का उपयोग शुक्रवार के दिन स्नान कर स्वच्छ होकर आसन लगाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठकर करना चाहिए यह वशीकरण प्रयोग आपको लगातार ७ शुक्रवार करना होगा इसके लिए सात पान के पत्तों को लेकर उसमें पानी तथा सिंदूर से उस व्यक्ति का नाम लिखना होगा जिससे आप प्रेम करते हैं तथा ५५१ मंत्रों द्वारा उस पान के पत्ते को अभिमंत्रित करना होगा तत्पश्चात अभिमंत्रित पान का पत्ता अपने ऊपर से बाएं से दाएं की तरफ घूमाए और कहीं दूर ले जाकर एकांत स्थान पर फेंक दें यह उपाय करते समय यह ध्यान रहे कि आप को यह करते हुए आपको कोई देख ना पाए कुछ समय पश्चात आपको इस मंत्र प्रयोग का परिणाम दिखने लगेगा तथा इच्छुक व्यक्ति आपके वश में आने लगेगा।
मंत्र:-
ओम कलीम कृष्णाय
सावधानियां:-
आपको इस मंत्र प्रयोग के करते समय मांस मदिरा तथा व्यभिचार से दूर रहना है एवं आपके मन को धार्मिक भाव से परिपूर्ण रहना है एवं किसी भी प्रकार की शंका इस मंत्र एवं वशीकरण प्रयोग में नहीं करना तथा इस मंत्र का प्रयोग किसी भी व्यक्ति को नुकसान या द्वेष की भावना से नहीं करना है अगर आप ऐसा करते हैं तो यह आपके लिए घातक हो सकता है एवं इसका प्रकोप आपको प्राप्त हो सकता है
नाम से वशीकरण टोटके:-
१:- यदि आप किसी व्यक्ति को अपने वश में करना चाहते हैं तथा आप यह चाहते हैं कि वह आप के अनुरूप ही कार्य करें तो उस व्यक्ति का नाम एक कोरे कागज में लिखकर एक काले कपड़े में बांध दें तथा उस पर लाल स्याही से ॐ बना दें एवं 7 दिनों तक रोजाना सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर आसन लगाकर 21 बार मंत्रों का जाप कर फूंक मारें आपको कुछ समय पश्चात मंत्र का प्रभाव दिखने लगेगा तथा वह स्त्री आप के वश में हो जाएगी ।
मंत्र:-
ओम हरीम कुरूम पिशाचिनी ( जिस व्यक्ति को वश में करना है उस व्यक्ति का नाम) मम वश्यंम भवंति ।
२:- यदि आप किसी को अपने वश में करना चाहते हैं जिससे आप प्रेम करते हैं तो उसके लिए आपको शनिवार के दिन सुबह उठकर स्नान कर स्वच्छ होकर किसी एकांत स्थान पर आसन लगा कर बैठ जाए तथा मां काली का ध्यान करें क्रिया प्रारंभ करने से पहले दो नींबू एक सादा पन्ना कागज सिंदूर अपने पास रखें एक नींबू पर अपना नाम लिखे तथा दूसरे नींबू पर लक्षित व्यक्ति का नाम लिखें जिससे आप अपने वश में करना चाहते हैं तत्पश्चात कागज में हरे रंग की स्याही से उस आदमी का नाम 251 बार लिखें आप दोनों नींबू को कागज में लपेट दें तथा मंत्र का 151 बार जाप करें और फूंक मारे मंत्र जाप के बाद लक्षित व्यक्ति वाला नींबू निकाल कर काट लें और पानी में घोल कर पी लें यह क्रिया आपको नित्य 11 दिन तक करनी है एवं आपको इस समय ब्रह्मचर्य मांस मदिरा का सेवन नहीं करना है आप पाएंगे कि साधना पूर्ण होते-होते व्यक्ति आपके पूर्णता वश में हो गया पर ध्यान रहे या क्रिया किसी को कष्ट पहुंचाने सेवन नहीं करना है आप पाएंगे कि साधना पूर्ण होते-होते व्यक्ति आपके पूर्णता वश में हो गया पर ध्यान रहे या क्रिया किसी को कष्ट पहुंचाने के लिए नहीं करनी चाहिए।
मंत्र:-
ज्ञानी ना मती चेतांसि देवी भगवती हिंसा ग्रहा बलादा
कृष्य मोहाय महामाया पर्यकस्ति।
३:-यदि आप किसी व्यक्ति को अपने वश में करना चाहते हैं तो आप एक छोटा सा उपाय अवश्य करें सबसे पहले एक सुपारी ले उसे किसी कागज के पन्ने में नाम लिखकर लपेट दें तथा उस कागज को काले वस्त्र में लपेटकर 121 बार मंत्र जाप कर फूंक मारें एव क्रिया के उपरांत पहली अमावस्या के दिन काले कपड़े में लपेटकर सुपारी एवं कागज को अपने ऊपर से 11 बार उतार कर किसी कब्रिस्तान में लेकर जाए और जला दें ऐसा करने से निश्चित व्यक्ति आपकी इच्छाओं को पूर्ण करने लगेगा तथा आप के वश में पूर्णता हो जाएगा।
मंत्र:-
ॐ नमो नारायणय सर्व लोकांन मम वषय कुरु कुरु स्वाहा
सावधानियां:-
यह वशीकरण मंत्र क्रियाएं अत्यंत ही शक्तिशाली होती हैं अतः इनका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए ऐसा करने से कभी कभी यह क्रियाएं उल्टी हो जाती है तथा करने वाले व्यक्ति के लिए कष्टप्रद होती हैं|
सिर के बाल से अचूक वशीकरण मंत्र
बाल से एक प्रमुख वशीकरण होता है यह वशीकरण तीव्र तथा प्रयोग सिद्ध होता है इसके द्वारा किया गया वशीकरण हमेशा कारगर रहता है और पूर्ण होता है यदि आप किसी स्त्री या पुरुष को अपने वश में करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस व्यक्ति के थोड़े से बाल लेने होंगे और इस प्रक्रिया को रात में ९ बजे के बाद ही प्रारंभ किया जा सकता है तभी यह उचित फल देगी इसमें इस प्रक्रिया में हमें स्त्री या पुरुष के थोड़े से बाल लेकर जला देना होगा तथा जलाने के पश्चात उन पलों को अपने पैरों से मसल देना होगा ऐसा करने से वह स्त्री या पुरुष आपके वश में हो जाएगी तथा आपकी संपूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करेगी।
सिर के बाल से अचूक वशीकरण मंत्र
:-आप बाल से किसी भी बच्चे को भी अपने वश में कर सकते हैं यह एक सरल उपाय हैं इसके लिए आपको सर्वप्रथम उस बच्चे के बाल लेने होंगे तथा उन बालों को एक काले कपड़े में बांधकर एक पोटली बनानी होगी तथा उस पोटली को बच्चे के सर से १२१बार घुमाकर अपनी जेब में रख लें वह बच्चा पूर्णता आप के वश में हो जाएगा तथा आपकी इच्छाओं का पालन करेगा।
:- आप बालों के माध्यम से पूरे परिवार को अपने वश में कर सकते हैं तथा उनके द्वारा आप अपने कार्य सिद्धि करवा सकते हैं इस वशीकरण के लिए आपको घर के मुखिया के थोड़े से बाल लेने होंगे तथा पूरे परिवार की फोटो को अपने सामने रखना होगा क्योंकि वशीकरण तभी संभव हो पाएगा तत्पश्चात मुखिया के बालों को और फोटो को किसी एकांत स्थान पर जाकर जला दें उसके बाद उस फोटो की राख में थोड़ा सा पानी डालकर उनके घर के आगे से निकल कर पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें यह क्रिया करने के बाद उस घर के सभी व्यक्ति पूर्णता आपके वश में हो जाएंगे तथा आपकी इच्छा का पालन करेंगे।
बाल से वशीकरण मंत्र
:- किसी स्त्री को अपने वश में करने के लिए उसके सर से थोड़े से बाल ले और १०८ बार मंत्र जाप करके बालों को जला दें बाल जलाते समय मंत्र जाप प्रारंभ रखें यह क्रिया अमावस के दिन ही सफल होगी अतः इसे अमावस की रात्रि में ही करें मंत्र समाप्ति के पश्चात वह स्त्री आपके पूर्णता वश में हो जाएगी तथा आपकी इच्छाओं का पालन करेगी।
मंत्र
ओम नमो कामाक्षी देवी अमुकी वशं कुरु कुरु स्वाहा
:- यदि आप किसी स्त्री को अपने वश में करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको वशीकरण मंत्र क्रिया करनी होगी इसके लिए आपको सुबह उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूजन के पश्चात अपने सर का एक बाल उखाड़ ले और एक बार उस स्त्री का ले ले अब दोनों बालों को मिलाकर एक सफेद यह पीले कागज में बांधकर किसी ऐसी जगह रख दें जहां पर किसी की नजर ना पड़े इसके बाद आप दिए गए मंत्र को बिना रुके ८००० बार जप करें ऐसा करने से वह स्त्रीआपके वश में हो जाएगी तथा आपके संपूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करेगी।
मंत्र
ॐ क्लीम नमः
:- इस वशीकरण क्रिया को करने के लिए सर्वप्रथम किसी एकांत स्थान की तलाश करें और वहां पर पूर्व दिशा की तरफ मुख पर आसन लगा कर बैठ जाएं तथा एक बाल पुरुष का और एक बाल स्त्री का लेकर लौंग पर लपेट लें और इस लौंग पर सिंदूर लगाएं और उसी डिब्बे में रख दें तथा रुद्राक्ष की माला से १०८ बार मंत्र जाप करें या मंत्र जाप के पश्चात वह स्त्री या पुरुष आपके वश में हो जाएगा तथा आपके संपूर्ण इच्छाएं पूर्ण करेगा
मंत्र
ॐ हऴीम सुंदरी देवी मम प्रिय आगच्छ आगच्छ नमः
:- यदि आप किसी स्त्री से प्रेम करते हैं तथा उस स्त्री को आप अपने वश में करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अमावस की रात्रि में उस स्त्री का बाल लेना होगा तथा उस स्त्री के बाल के साथ अपना एक बाल मिला कर किसी सुनसान स्थान पर जाकर उस बालों को जलाना होगा एवं जलाते समय १०८ बार मंत्र जाप करना होगा तथा वापस आते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना होगा कुछ समय बाद वह स्त्री आपके वश में हो जाएगी तथा आपकी संपूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करेगी।
मंत्र
ओम नमः कामाक्षी देवी आमुख वसंन कुरु कुरु स्वाहा
स्त्री के बाल से अचूक वशीकरण
स्त्री के बालों से एक अचूक वशीकरण होता है तथा वशीकरण तीव्र होता है कि कुछ ही दिनों में इसका प्रभाव आपके समक्ष दिखने लगेगा और वह स्त्री आप के वश में हो जाएगी। आपके समस्त इच्छाओं को पूर्ण करेगी या वशीकरण मंत्र उच्चारण के समय अत्यंत सावधानी बरतने की जरूरत होती है तभी यह पूर्ण होता है और इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखता है।
वशीकरण क्रिया
इस वशीकरण को करने के लिए आप को सर्वप्रथम सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर किसी एकांत स्थान की तलाश करनी होगी और वहां पर दक्षिण दिशा की तरफ मुख कर आसन में बैठना होगा और अपने बाएं हाथ में ३लौंग ले और दूसरे हाथ में उस स्त्री का बाल है जिसे आप अपने वश में करना चाहते हैं यदि बाल जड़ सहित हो तो यह प्रयोग उत्तम फल देता है और तत्पश्चात आप और तत्पश्चात आप २ घंटे बिना रुके मंत्रों का जाप कर निरंतर करते याद रहे की इस बीच में कोई बाधा ना उत्पन्न हो पाए इस क्रिया के पश्चात बिना कुछ बोले आप किसी पीपल के पेड़ के पास जाएं और वहां एक लौंग को काले धागे में बांधकर पीपल के नीचे लटका दें और दूसरे लौंग को बाल सहित पेड़ की जड़ में गाड़ दें और तीसरे लौंग को जला दें तथा मंत्र जाप करते हुए वापस घर को लौट आएं मंत्र जाप करने के पश्चात आपको इसका परिणाम कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा एवं वह स्त्री आपके पूर्णता वश में हो जाएगी तथा आपकी हर आज्ञा का पालन करेगी।
मंत्र
ॐ नमोह: कामाख्या देवी दिव्याय: वश्य कुरु कुरु स्वाहा
सावधानियां
यह मंत्र जाप तथा वशीकरण क्रिया करते समय अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए सर्वप्रथम उचित स्थान की तलाश करनी चाहिए जहां पर कोई व्यक्ति ना हो तथा बाल लेते समय स्त्री को पता नहीं चलना चाहिए एवं मंत्र जाप के समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कोई बाधा ना उत्पन्न हो पाए अन्यथा या क्रिया संपन्न नहीं होगी एवं वशीकरण अधूरा रह जाएगा और सबसे योग्य बात कि मंत्र का उच्चारण सही होना चाहिए तथा क्रिया करने के पश्चात पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए अन्यथा या वशीकरण पूर्ण नहीं होगा तथा पर्याप्त फल नहीं मिलेगा एवं बदले की भावना से या दोषपूर्ण भावना से इस क्रिया को करना निरर्थक माना गया है ऐसा से आप दंड के पात्र बन सकते हैं।