*💞💕💐जय माता दी 💐💕💞*
🌺🌼🌸🌼🌸🌼🌸🌺
माँ भगवती वैष्णो देवी के आने वाले *चैत्र* नवरात्रो की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई🙏 और माँ भगवती की और से भौरी भौरी आशीर्वाद🙌
माँ भगवती की किस प्रकार से पूजा ,चोला और भोग मैने सभ कुछ साथ साथ लिख दिया है
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💓🌼🌸माँ भगवती वैष्णो देवी जगदम्बा के नवरात्रे 💞💕🌸🌼
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
18 मार्च 2018
शुभ दिन रविवार
1. *पहला नवरात्रा* ,18-03-2018 रविवार, माँ शैलपुत्री जी,
चोला (मैरुन). भोग (सफेद चीजें, या गांय के घी से बनी). यह सब करने से, सभी प्रकार के रोगो से मुक्ति मिल जाती है.
2. *दूसरा नवरात्रा*,19-03-2018 सोमवार,
माँ बर्मचारणी जी,
चोला (सफ़ेद).भोग (मिश्री, चिनी, पँचामरित भोग (लोंग, ईलाईची, सुपारी, सात पान के पत्ते, मिश्री.),और दान करने से लम्बी आयु होती है.
3. *तीसरा नवरात्रा*, 20-03-2018, मंगलवार,
माँ चंद्रधणटा जी,
चोला (केसरी), भोग (दूध और उससे बनी चीजें) दान करने से माँ भगवती खुश होती है और दुःखो का नाश करती है .
4. *चौथा नवरात्रा* 21-03-2018, बुधवार,
माँ कुष्मांडा जी,
चोला (रानी) ,भोग खीर और मालपुएँ का भोग, बरामण को दान करने से और खुद भी खाने से , बुध्दि का विकास होता है.
5. *पाचँवा नवरात्रा*, 22-03-2018, वीरवार,
माँ सकंदमाता जी,
चोला (पीला),भोग केले का भोग ,पाँच भिखारीयों को केले दान करने से ,शरीर सवचछ होता है.
6. *छटा नवरात्रा*, 23-03-2018, शुक्रवार,
माँ कात्यानी देवी,
चोला (नेवी ब्लू), भोग मघु (शहद) का भोग लगाने से, साधक सुंदर रूप परापत होता है .
7. *सतवां नवरात्रा* 24-03-2018, शनिवार ,
माँ कालरात्रि जी ,
चोला (हरा) , भोग (गुड़ और चना) का भोग लगाने से मनुष्य शेकमृत्क होता है .
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*💞 नवरात्रे समाप्त 💕*
8. *माँ भगवती की अष्टमी* और *नवमी*,25-03-2018,शनिवार,
माँ वैष्णोवदेवी, माँ माहागौरी जी,माँ सिधीदात्री जी
चोला (लाल) ,भोग (नारियल और चना पुडी़ )का भोग लगाने से माँ भगवती सबकी मनोकामना पूर्ण करती है और जीवन में सुख शांति मिलती है !!
माँ भगवती वैष्णो देवी जगदम्बा आप सभी को ख़ुशीयां दे करे, आपकी जीवन यात्रा को सार्थक करे, आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करे, सब के शब्द मनोरथ पूर्ण करे, आप सभी का मंगल ही मंगल करे !!
*💕💞💐 जय माता दी 💐💕💞*
*इस बार*
अष्टमी और नवमी एक ही दिन है
मेरी तरफ से भी नवरात्रों की आप सभी को बहुत बहुत बधाई 😊
💕💞💐जय माता दी 💐💕💞
Ruchi Sehgal
No comments :
Post a Comment