Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Saturday, 5 January 2019

दुश्मन को बर्बाद करने का टोटका उपाय मंत्र , , dushman ko.barbad karne ka totka

No comments :

दुश्मन को बर्बाद करने का टोटका उपाय मंत्र , ” यदि कोई अपने दुश्मन को बर्बाद/तबाह करना चाहते है तो दुश्मन का नाश करने का टोटका उपाय मंत्र द्वारा प्रयोग कर कार्य को पूर्ण किया जा सकता है | जीवन में न चाहते हुए भी शत्रु इकट्ठे हो जाते हैं. अगर आप समय रहते दुश्मन से बचाने की उपाय नही करते तो आपको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आप दुश्मन को तबाह करने के टोटके करते हैं तो आपको काफी हद तक उनसे छुटकारा मिल जायेगा|

हर कोई चाहता है कि उसकी ज़िन्दगी में दोस्तों की संख्या ज़्यादा हो और दुश्मन कम से कम हो. लेकिन कई बार जब आप अपनी ज़िन्दगी में सफलता की उड़ान भरना शुरू करते हैं या कुछ नया या बढ़ा करने की कोशिश करते हैं, तो आपके सामने अलग-अलग तरह के शत्रु खड़े हो जाते हैं. अगर आप अपनी ऊर्जा को सही दिशा में केन्द्रित न कर पायें तो आपको फिर से असफलता का सामना करना पड़ सकता है|कोई नही चाहता की उसके दुश्मनों की संख्या बढ़ जाए. क्योंकि ऐसा होगा तो उसकी परेशानी दिन बा दिन बढ़ती ही चली जाएगी. कई बार लोग आपकी तरक्की से जलन के कारण आपके दुश्मन बन जाते हैं. ऐसे स्थिति में आपको दुश्मन को तबाह करने के टोटके करने पर आसानी से समाधान मिल जायेगा|

कई बार आप प्रयास करते हैं कि आपकी दुश्मन से सुलह हो जाए. लेकिन जिस व्यक्ति को आपकी तरक्की से परेशानी होती है वह सिर्फ थोड़े समय के लिए ही साथ देता है. वह मुसीबत आने पर आपको ही तबाह करने की कोशिश करने लगता है. आपको ऐसे दुश्मनों से सावधान होने की ज़रूरत है|

दुश्मन को तबाह/बर्बाद करने की टोटके में मन्त्रों के उच्चारण के विशेष महत्व है. नीचे दिए गए मन्त्रों से आप दुश्मनों से छुटकारा पा सकते हैं. मंत्र – नृसिंहाय विद्हे, व्रज नखाय धी माहि तन्नो नृसिह प्रचोदयात! इस मन्त्र का प्रयोग सुबह सूरज निकलने से पहले करना चाहिए. अगर ये मंत्र शांत स्थान पर करें को असर ज़ल्दी होता है. अगर इस मंत्र का आप नियमित उच्चारण करते हैं तो शत्रुओं के द्वारा किया गया कोई भी अहित करने का प्रयास विफल हो जायेगा|

अमावस्या या रविवार की रात को ये दुश्मन को तबाह करने के टोटके करें. इस दिन दक्षिण दिशा की तरफ़ मुह करके बैठ जाएँ. अब एक काले वस्त्र पर माँ काली के चित्र को स्थापित कर पूजा करें. पूजा करने के बाद एक नीम्बू पर सिंदूर से अपने शत्रु का नाम लिख दें. बाकी बचे सिंदूर को सरसों के तेल में डाल कर संकल्प लें. ऐसा करने के बाद एक रुद्राक्ष की माला दें और यहाँ दिए गए मंत्र का 11 बार जाप करें|

मंत्र: क्रीं क्रीं शत्रु नाशिनी क्रीं क्रीं फट

हर बार माला के पूरा होने पर नींबू पर उड़द की दाल चढ़ाएं और माँ से प्रार्थना करें की वे आपकी शत्रुओं के अहित करने के प्रयासों को नष्ट कर दें. मन्त्र जाप समाप्त होने के बाद एक तांबे के लोटे या मटकी में उस नीम्बू को दाल दें और मटकी या लोटे गो गड्ढा करके वही पर गाड़ दें. ऐसा करते हुए माँ काली से प्रार्थना करें की वे शत्रु से नकारात्मक असर से आपकी रक्षा करें और उसके अहित करने के प्रयासों को असफ़ल करें| ऐसा करने के बाद घर आ जाएँ. ध्यान रहे घर वापिस आते से पीछे मुड़ कर न देखें. घर आकर आप स्नान कर लें. शत्रु को तबाह करने के टोटके में ये टोटका बहुत असरदार है|

दुश्मन से बचने के उपाय में ये उपाय काफी सरल है. इस उपाय के अंतर्गत आपको साबुत काली उड़द की दाल के 38 बीज और साबुत चावल के 40 दाने लेने हैं. अब इन दानों को एक गड्ढा खोदकर उसमे गाड़ दें. अब जो व्यक्ति आपका दुश्मन है उसका नाम लेते हुए इस गड्ढे के ऊपर नीम्बू निचोड़ दें. ऐसा करने पर आपके शत्रु के अहित करने के सारी प्रयास असफ़ल हो जायेंगे|

यहाँ पर एक उपाय शत्रु का नाश करने के एक और चमत्कारी उपाय बताया जा रहा है. इस प्रयोग को करने से पहले ये बात याद रखें की आप किसी का अहित करने के लिए इसे नही कर रहें हैं परन्तु किसी शत्रु के छुटकारा पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. इसके लिए शौचालय में वहां के पानी से शत्रु का नाम लिखें और उस पर बाएं पर से 3 बार ठोकर मारें. ये दुश्मन को तबाह करने के टोटके आपके दुश्मन से आपको छुटकारा दिलाएंगे| अगर आप अपने शत्रु के हरकतों से परेशान रहते हैं तो इस उपाय से आपको काफी राहत मिलेगी. इसके लिए एक मोर पंख लें अब इस पर हनुमान जी के मस्तष्क से सिंदूर ले कर इस पर शत्रु का नाम लिख दें. इस पंख को रात भर घर के मंदिर में रखें और सुबह बिना नहाये बहते पानी में इसे प्रवाहित कर दें. ये उपाय करने से आपका शत्रु भी आपका मित्र बना जायेगा|

अगर कोई व्यक्ति अकारण ही आपको परेशान कर रहा है तो आपको उसके छुटकारा पाने के लिए ये उपाय करना चाहिए. शनिवार के दिन रात के समय 7 लौंग ले कर उस शत्रु का नाम लेते हुए 21 फूंक मारें तथा उसके बाद अगले दिन ये लौंग आग में जला दें. ये प्रयोग लगातार 7 बार कर


No comments :

Post a Comment