Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Sunday, 6 January 2019

स्वस्थ्य , नौकरी और व्यवसाय हेतु कुछ टोटके , swathya, nokri aor vyavsay hetu totke

No comments :
 अच्छे स्वास्थ्य के लिए पारिवारिक कलह , नजर दोष के लिए लगभग 100 ग्राम गेहू को शनिवार की रात को पानी में भिगो देना है और  रविवार की सुबह लगभग 50 ग्राम गुड़ में मिला कर के गाय को खिला देना है । ये आपको हर रविवार करना है । कुछ माह कर के देखिये । कोई रविवार छूट जाय तो कोई दिक्कत नहीं है ।

नौकरी , व्यापार , शनि और राहु के लिए अमावस्या के दिन आप अपनी क्षमता के अनुसार 100 ग्राम या उससे अधिक बेंगन खरीदकर किसी ज़रूरत मंद को दान करे

 नौकरी , व्यापार , शनि और राहु के लिए अमावस्या के दिन 100 ग्राम चाय पत्ती किसी ज़रूरतमंद को दान कर दे !

 नौकरी , व्यापार ,  शनि और राहु के लिए हर शनिवार को बेसन में बिना नमक और मिर्च डालें 7 पकोड़े सरसो के तेल में बना कर कौओ को खिलाना है | ये कार्य हर शनिवार को करना है इसको करने से सभी समस्या आर्थिक, नौकरी और पारिवारिक दूर होंगी |

No comments :

Post a Comment