किसी भी कार्य को करने के लिए समय व तिथी का निर्धारण किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में शुभ मुहूर्त का बहुत ही महत्व है । यह वैसा ही है जैसे किसी भी फसल का बीज डालने के लिए उचित समय व मौसम को देखा जाता है। कोई भी फसल तभी पूरी तरह से प्रफुल्लित होती है जब उस फसल को उसके मौसम में बोया जाता है। इसी प्रकार शुभ मुहूर्तों का भी बहुत ही महत्व है। नींव, खनन, शिलान्यास, भूमि पूजन आदि के लिए पंचाग को देखकर शुभ मुहूर्त निकाले जाते हैं। इन्हीं शुभ मुहूर्तों को मुख्या आधार मानकर धार्मिक व शुभ कार्य किए जाते हैं।
1. नींव, खनन, शिलान्यास, भूमि पूजन के लिए शुभ तिथियां
2. भूमि पूजन के लिए 2018 में तिथियां व समय
3. नींव, खनन, शिलान्यास, भूमि पूजन के लिए 2019 में शुभ तिथियां
4. नींव, खनन, शिलान्यास, भूमि पूजन के लिए 2020 -2021 में शुभ तिथियां
5. लैंटर,छत डालना, इलैक्ट्रिक वायरिंग और स्तम्भ खड़े करने काल में पंचक नक्षत्रों का विचार
6 गृह निर्माण आदि के लिए शुभ मुहूर्तों की जानकारी
नींव शिलान्यास एवम गृह निर्माण आदि के शुभ मुहूर्त में गृह स्वामी की राशि की अनुकूलता देखकर नीचे बताए गए शुभ मुहूर्त में वास्तु पूजन, नवग्रह शान्ति, होम यज्ञ आदि करके, शिलान्यास, नींव भरण, गृहारम्भ निर्माण शुरु करना चाहिए। निर्माण में 5,7,9,14,21 व 24 प्रवृष्ठों में भूमि शयन, सुप्त भूमि का भी विचार किया जाता है। सूर्य नक्षत्र 5,7,9,12,19 एवम 26वें चन्द्र नक्षत्र पर भी भूमि शयन का विचार किया जाता है। जरूरी मूहूर्त में दिए गए सूर्यभात वृष चक्र का भी प्रयोग कर सकते हैं। लैंटर,छत डालना, इलैक्ट्रिक वायरिंग और स्तम्भ खड़े करने काल में पंचक नक्षत्रों व अग्रि बाण का भी विचार कर लेना उचित होगा।
2018
27 अप्रैल को 14.01 बजे के बाद, 30 अप्रैल को 10.22 बजे तक, 10 मई को 10.58 तक, 12 मई को सारा दिन, 16 जून को11.36 से 14.46 तक, 22जून 2018 को 11.11बजे तक, 6 जुलाई को 9.34 के बाद,14 जुलाई को चन्द्र दान, पुष्य नक्षत्र सारा दिन,18 जुलाई को सुबह 8.20 तक शुभ मूहूर्त रहेगा। 19 जुलाई को 7.53 के बाद, 23 जुलाई को 12.53 तक, 2 अगस्त को 13.13 के बाद, 3 अगस्त को 19.14 तक, 4 अगस्त को 12.59 तक, 6 अगस्त को 14.8 के बाद, 27 अगस्त को सारा दिन, 29 अगस्त को सुबह 9.10 तक, 3 सितम्बर को सारा दिन, 7 सितम्बर को 9.13 तक, 12 सितम्बर को 8.53 तक, 15 सितम्बर को सारा दिन, 13 दिसम्बर 2018 को
नींव आदि के लिए सारा दिन शुभ मुहूत्र्त रहेगा।
2019 में नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मुहूर्त
19 अप्रैल को 11.32 बजे तक , 29 अप्रैल को 8.09 से 8.49 बजे तक, 6 मई को 16.37 के बाद , 9 मई को 15.17 के बाद , 10 मई को को 8.36 तक, 24 मई 2019 को 12.07 के बाद, 25 मई को सारा दिन,30 मई को सारा दिन,31 मई को सारा दिन सारा दिन, 6 जून को को सुबह 9.55 तक शुभ मूहूर्त रहेगा। 12 जून को 11.51 के बाद, 13 जून को 6.38 के बाद, 27 जून को 5.44 के बाद, 28 जून को को 9.12 तक, 3 जुलाई को 6.36 के बाद 11.42 तक, 12 जुलाई को 15.57 के बाद, 13 जुलाई को सारा दिन, 18 अक्तूबर को सुबह 7.29 के बाद, 30 अक्तूबर को सारा दिन, 8 नवम्बर 12.25 के बाद, 14 नवम्बर को,18 नवम्बर को10.41 के बाद, 23 नवम्बर को, 2 दिसम्बर को 11.43 बजे तक, 11 दिसम्बर 2019 को 10.59 बजे के बाद इसके बाद 12 दिसम्बर को मुहूर्त रहेगा।
2020 में नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मुहूर्त
16 जनवरी , 27 जनवरी को मुहू्र्त रहेगा इसके बाद 30 जनवरी को 15.12 बजे के बाद रहेगा । 31 जनवरी को इसके बाद 26 फरवरी को रहेगा। 2 मार्च 2020 में 13.56 के बाद मुहूर्त रहेगा। इसके बाद 11 मार्च को मुहूर्त रहेगा 18 अप्रैल 2020 , 4 मई, 15 जून, 17 जून प्रात 6.04 बजे तक, 8 जुलाई 9.19 बजे तक, 9 जुलाई, 17 जुलाई (शुक्र परिहार), 27 जुलाई 11.04 बजे के बाद , 29 जुलाई 8.33 बजे के बाद, 6 अगस्त11.18 तक, 21 अगस्त, 19 अक्तूबर, 12 नवम्बर, 20 नवम्बर, 25 नवम्बर, 3द नवम्बर, 10 दिसम्बर 2020 को मुहूर्त रहेगा। माघ,फाल्गुन में गुरु अस्त रहने के कारण इन माह में कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।
यह जानकारी आपको सिर्फ जानने के लिए ही प्रदान की जा रही है। पक्के तौर पर अपने स्थान आदि के अनुसार वास्तु जानकार से ही आप विमर्श करके शुभ मुहूर्त आदि का पता कर लें। इसके लिए आप पंडित जी से भी विचार-विमर्श कर सकते हैं।
यह जानकारी आपको सिर्फ जानने के लिए ही प्रदान की जा रही है। पक्के तौर पर अपने स्थान आदि के अनुसार वास्तु जानकार से ही आप विमर्श करके शुभ मुहूर्त आदि का पता कर लें। इसके लिए आप पंडित जी से भी विचार-विमर्श कर सकते हैं।
Monday, 25 February 2019
नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मुहूर्त
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment