क्या आपको पता है कि इन खुशबुओं के अनुसार तंत्र में वशीकरण को संभव माना गया है। इत्र की खुशबू परलौकिक शक्तियों ,देवी और देवताओं को भी आर्कषित कर सकता हैं। आइये जानते है इत्र से जुड़े कुछ फायदे-
सफेद कपड़े पहनकर किसी भी देव-स्थल पर लाल गुलाब व चमेली का इत्र चढ़ाने से प्रेम विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
अगर आपको अचानक से धन का नुकसान हो रहा है तो सात शुक्रवार को अपने पत्नी के माध्यम से सुहागिनों को लाल वस्तु उपहार दें। इसके साथ ही उपहार में इत्र जरूर दें। इससे तुरंत लाभ होगा।
आप अपने आॅफिस में लोगों पर प्रभाव डालना चाहते हैं तो मोगरा, रातरानी और चंदन का इत्र प्रयोग करें ।आॅफिस में आपसे सब खुश रहेंगे।
जानिए, भगवान विष्णु को लोग क्यों कहते है 'नारायण' और 'हरी'
भूरे रंग के पर्श में किन्ही चार नोटो पर चंदन का इत्र लगाकर रखने से आपका पर्श हमेशा पैसों से भरा रहेगा लेकिन ध्यान रहें कि इन नोटो को खर्च न करें।
अगर पति और पत्नी अपने बीच प्रेम के साथ ही घर में धन व समृद्धि को बढ़ाना चाहते है तो शुक्ल पक्ष की शुक्रवार को माता लक्ष्मी को श्रृंगार के सामान के साथ इत्र भेट करें।
मंदिर में चंदन, कपूर, चंपा, गुलाब, केवड़ा, केसर और चमेंली को इत्र भेंट करने या लगाने से देवी और देवता प्रसंन होते हैं।
अगर आपका जन्म बुधवार यश बुध नक्षत्र में हुआ है तो बुधवार को चमेली का तेल या चमेली का इत्र को पीपल के पेड़ पर छिड़के। इससे इस नक्षत्र के लोगो को लाभ जरूर होगा।
Tuesday, 18 February 2020
इत्र से जुड़े कुछ फायदे-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment