Jeevan dharam

Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Thursday, 18 January 2018

कार्यो में अड़चने दूर करने के उपाय, karyon me adchane dur karne ke upay

No comments :

अगर कार्यो में विघ्न बाधाएं आती है, कोई ना कोई अड़चन लगी होती हो, लाख चाह कर भी अपेक्षित सफलता ना मिल पा रही हो, तो पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से कुछ उपाय करें। इन उपायों को करने से अड़चने दूर होती है, आत्मविश्वास आता है, बिगड़े हुए कार्य भी आसानी से बनने लगते है।


जीवन में आर्थिक लाभ ( Arthik Labh ) और किसी भी प्रकार के संकट निवारण के लिये शुक्ल पक्ष के बुधवार से शुरू करते हुए भगवान गणेश की मूर्ति पर कम से कम 21 दिन तक थोड़ी-थोड़ी जावित्री चढ़ावे और रात को सोते समय थोड़ी जावित्री स्वयं भी खाकर सोएं । यह प्रयोग कम से कम 21 दिन , या 42, 64 या 84 दिनों तक अवश्य ही करें।
इससे घर में धन ( Dhan ), सुख समृद्धि ( Sukh Smradhi ) का वास होता है, कार्यो से अड़चने नही आती है, आकस्मिक रुकावटें दूर (Rukawate Dur ) होती है, सोचे हुए कार्य निश्चित ही निर्विघ्न संपन्न होते है।
मान्यता है की कैसा भी कार्य हो अधिकतम 84 दिनों तक इस उपाय को करने से कार्य में सफलता ( Karyo me safalta ) मिलती है।

घर से बाहर जाते हुए सबसे पहले विपरीत दिशा में चार पग जाये उसके पश्चात पलट कर अपने कार्य में चले जाये कार्यों में सफलता karyon me safalta मिलेगी।

व्यापार या किसी भी खास काम में जाने से पहले 21/- रुपये किसी गुप्त जगह में ईश्वर का नाम लेते हुए रखकर चले जाएँ, आपको सफलता मिलने की पूरी सम्भावना बनेगी ... वापस आकर इन रुपये को बिना किसी को बताए हुए किसी गरीब को दान में दे दें ।

घर से किसी भी आवश्यक कार्य के लिए निकलते समय घर मुख्य द्वार के बाहर, पूर्व दिशा की ओर, एक मुट्ठी घुघंची को रख कर अपने कार्य को बोलते हुए, उस पर दम लगा कर पैर रख कर कार्य के लिए निकल जाएं। अवश्य ही कार्य में सफलता karyon me safalta मिलती है।

किसी कार्य की सफलता के लिए घर से निकलने से पूर्व ही जाते वक्त अपने हाथ में रोटी ले लें। मार्ग में जहां भी कौए अथवा गाय दिखलाई दें, वहां उस रोटी के टुकड़े कर के डाल दें और आगे बढ़ जाएं। इससे सफलता प्राप्त होती है।

अगर किसी शुभ काम से जाना हो, तो एक नींबू लें। उस पर 4 लौंग गाड़ दें तथा इस मंत्र का जाप करें : ॐ श्री हनुमंते नम:। 21 बार जाप करने के बाद उसको साथ लेकर जाएं। काम में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।

उपरोक्त उपायों में जो भी उपाय कर सके उसे पूरे विश्वास के साथ करें और उन उपायों की किसी से भी चर्चा ना करें , कार्यों में आने वाली अड़चने समाप्त होंगी ।



Ruchi Sehgal

विघ्न बाधाये दूर करने के उपाय

No comments :

कई बार हमें किसी आवश्यक काम से जाना होता है लेकिन कार्य की सफलता को लेकर हमारे मन में किन्तु परन्तु, एक अनजाना सा भय लगता है। या हम घर से कोई अनिवार्य काम लेकर निकलते हैं, हमें पूरा विश्वास होता है की वह कार्य पूर्ण अवश्य हो ही जायेगा, सब कुछ अनुकूल भी लगता है लेकिन फिर भी काम में अड़चन आ जाती है, उन आवश्यक काम के अटकने से हमारे दिल और दिमाग पर परेशानी, चिन्ता आ जाती है।
ऐसे में कुछ उपाय बताये गए है जिन्हे बिलकुल चुपचाप, बिना किसी को बताये हुए करने से मन में नकारात्मक विचार नहीं आएंगे, भाग्य मजबूत होगा और कार्य निर्विघ्न संपन्न होने सम्भावना बहुत बढ़ जाएगी,


किसी विशेष कार्यों में सफलता Karyon Me Safalta हेतु उस दिन प्रांत: काल गणेश जी को दूर्वा एवं लड्डू अर्पित करके अपनी मनोकामना कहे। एवं घर से बाहर जाते समय इनका आशीर्वाद लेते हुए जाएँ, सभी कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न होंगे ।

किसी आवश्यक कार्य के लिए जाते समय अपने ऊपर से चुटकी भर हींग वार कर उत्तर दिशा की ओर फेंक दें, कार्य में किसी भी प्रकार नज़र नहीं लगेगी ।

घर से बाहर निकलते हुए घर की किसी स्त्री माँ, पत्नी, बहन अथवा भाभी के हाथ से दही में गुड़ या चीनी डालकर खाकर जाएँ और उनके हाथ से केसर की एक तुरी भी जबान पर अवश्य ही लगाएं, कार्यों में कोई भी बाधाएं नहीं आएगी ।

यदि किसी महत्वपूर्ण, लाभदायक कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हो तो बाहर निकलने से पहले तीन हरी इलायची को दाएं हाथ में रखकर 'श्रीं श्रीं' बोल कर उसे खा लें, फिर बाहर अपने कार्य के लिए चले जाएँ, पीछे पलट कर न देखें। इससे काम अवश्य ही बनता है ।



Ruchi Sehgal

Tuesday, 16 January 2018

मधुमेह के उपचार

No comments :

शुगर ( sugar ) बहुत सी बिमारियों का जनक है , जो धीरे धीरे पूरे शरीर को खोखला कर देता है। मधुमेह के कारण ना केवल शरीर में बहुत सी बीमारियाँ घर कर जाती है वरन शरीर की प्रतिरोधक क्षमता एवं कार्य क्षमता भी कम हो जाती है लेकिन कुछ उपायों को नियम से करके ना केवल शुगर को नियंत्रण ही किया जा सकता है वरन शुगर से छुटकारा ( sugar se chutkara ) भी पाया जा सकता है। यहाँ पर हम शुगर ( sugar ) के घरेलु किन्तु अचूक उपाय बता रहे है जो अवश्य ही लाभकारी सिद्ध होंगे,
जानिए शुगर का उपचार, Sugar ka upchar,शुगर कम करने के उपाय, Sugar kam karne ke upay ।

एक टमाटर, एक खीरा और एक करेला को मिलाकर जूस निकाल लीजिए। इस जूस को हर रोज सुबह-सुबह खाली पेट लीजिए। इससे शुगर ( sugar ) , डायबिटीज ( diabetes ) में बहुत फायदा होता है।



गेहूं के पौधों में रोगनाशक गुण होते हैं। गेहूं के छोटे-छोटे पौधों से रस निकालकर प्रतिदिन सेवन करने से भी शुगर नियंत्रण में ( sugar niyantran men ) रहती है।


मधुमेह /शुगर ( Madhumeh / Sugar ) के मरीजों को भूख से थोड़ा कम तथा हल्का भोजन लेने की सलाह दी जाती है। ऐसे में खीरा नींबू निचोड़कर खाकर भूख मिटाना चाहिए।

शुगर के उपचार ( Sugar ka upchar) मे शलजम का भी बहुत महत्व है । शलजम के प्रयोग से भी रक्त में स्थित शर्करा की मात्रा कम होने लगती है। इसके अतिरिक्त मधुमेह के रोगी को तरोई, लौकी, परवल, पालक, पपीता आदि का प्रयोग भी ज्यादा करना चाहिए।

6 बेल पत्र , 6 नीम के पत्ते, 6 तुलसी के पत्ते, 6 बैगनबेलिया के हरे पत्ते, 3 साबुत काली मिर्च ताज़ी पत्तियाँ पीसकर खाली पेट, पानी के साथ लें और सेवन के बाद कम से कम आधा घंटा और कुछ न खाएं , इसके नियमित सेवन से भी शुगर सामान्य हो जाती है ।

वैज्ञानिकों की नई शोध में अदरक शुगर की बीमारी में बेहद कारगर साबित हुई है। आस्ट्रेलिया में किये गए एक शोध के अनुसार अदरक का रस खून में शर्करा के स्तर को पूरी तरह से नियंत्रित करता है। पुराने से पुराने शुगर में भी जिसमें शरीर के अंग भी प्रभावित हो चुके हो नित्य खाली पेट अदरक का रस बेहद फायदेमंद है।

शुगर के उपचार ( Sugar ka upchar ) में सोया आटे की रोटी खानी चाहिए । सोयाबीन में स्टार्च और कार्बोहाइड्रेट बहुत कम मात्रा में होता है और यही चीज़े शुगर ( Sugar ) में हानिकारक होती है अत: सोयाबीन को पीस कर आटे में मिलाकर खाने से मधुमेह नियंत्रण में रहता है ।

मधुमेह/शुगर ( Madhumeh / Sugar ) के शिकार व्यक्ति को अपने आहार में एलो वेरा जूस को अवश्य ही शामिल करना चाहिए। एलो वेरा में मौजूद विभिन्न प्रकार के विटामिन्स, मिनरल्स, खनिज शरीर के सेल स्तर पर काम करते है जिससे शरीर शर्करा की मात्रा नियंत्रित होती है और व्यक्ति चुस्त और दुरुस्त भी रहता है।

मधुमेह/शुगर ( Madhumeh / Sugar ) से ग्रस्त व्यक्ति के लिए अलसी का सेवन उपयुक्त है । अलसी को मिक्सी में पीसकर आटा में मिलकर इसकी रोटी खाएं । इससे शरीर में लम्बे समय तक ताकत रहती है ।

मधुमेह/शुगर ( Madhumeh / Sugar ) में नित्य अमरुद का सेवन करें । इसे महीन महीन काट काट कर उसपर सेंधा / काला नमक और काली मिर्च छिड़क कर खाना चाहिए, इससे शुगर में बहुत ज्यादा आराम मिलता है ।

मधुमेह/शुगर ( Madhumeh / Sugar ) को नियंत्रित करने के लिए दक्षिण की तरफ सर करके सोएं , अपने बैडरूम में कम से कम 100 ग्राम का साबुत फिटकरी का टुकड़ा अवश्य ही रखें । इससे शुगर को नियंत्रित रखने में सहायता मिलती है ।



Ruchi Sehgal