Jeevan dharam

Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Saturday, 12 May 2018

व्यापार व कारोबार में सफलता के अचूक उपाय

No comments :


व्यापार व कारोबार में सफलता के अचूक उपाय

इस दुनिया में बहुत कम ऐसी चीज़ें हैं जो हमेशा स्थिर रहती हैं। कुदरत का सबसे विख्यात और सर्वोपरि नियम है की सबकुछ समय के साथ बहता है। कोई भी चीज़ चाहे कितना भी बांध कर रखी जाये की नहीं जाये हमेशा ढीली होकर बिखर जाती है। चाहे कोई छुपी हुई बात हो या फिर मुनाफे का मौसम हो सब बदल जाता है। कुछ भी ऐसा नहीं जो समय का गुलाम नहीं है। सबका उसके सामने झुकने का नियम है। आप अगर एक दिन मंद कारोबार कर रहे हैं तो यह ज़रूरी नहीं की अगले दिन भी यही हालात होंगे। आपको करना जो कुछ भी है करें पर अंत में हाथ की डोरी ऊपर वाले के हाथ में ही रहती है। आप चाह कर कितने ताले लगवा लें, चाहे कितने पहरेदार रखवा लें अगर कुछ चोरी होना है तो होकर ही रहती है।

व्यापार में सफलता ऐसे कठोर समय और परिस्थितियों में कैसे पाएं? कैसे करें अपने काम में इज़ाफ़ा? कैसे होगा आपको ज़्यादा मुनाफा या थोड़ा मुनाफा? इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके समक्ष आज कुछ उपाय रखेंगे जिनसे आप अपने काम में सफल हो पाएं और ख़ुशी के रस्ते पर चल पड़ें। सबसे पहला कार्य जिसे करने से आपके व्यापार व कारोबार में सफलता प्राप्त की जा सकती है है की आप अपने धंधे के इलाके में या फिर बिज़नेस ऑफिस में अपनी कुर्सी का मुंह पश्चिम दिशा की ओर कर लें। यह करने से आप पाएंगे की आप सौभाग्य और शुभ कार्यों के करने के ओर बढ़ रहे हैं।
पश्चिम दिशा वास्तु शास्त्र के हिसाब से अच्छी मानी जाती है और वास्तु का पालन करने से आप पाएंगे की आप धंधे में उभर रहे हैं। अगर आप और कारगर उपाय करना चाहते हैं तो फिर आप ऐसा करें की किसी वास्तु विशेषज्ञ को बुलाकर उससे घर को परखवा लें, उसके देखने के पश्चात वह आपको क्या निवारण करना  चाहिए और क्या बदलाव की ज़रुरत है बता देगा। आप पाएंगे की इससे आपके घर पर ख़ासा असर होगा और आप मुनाफा पाएंगे ही नहीं बल्कि वास्तु के खर्चे से कई गुणा ज़्यादा व्यापार करने लगेंगे। अगला उपाय जो और सात्त्विक है यह है की आप इस समय से मॉस, मीट, मछली और नशीले पदार्थों को छोड़ दें, फिर वो चाहे तम्बाकू हो या फिर शराब। यह करने के पश्चात आप पाएंगे की आपके जीवन में शान्ति का वातावरण बनने लगेगा और यह शांति आतंरिक होगी बाहरी नहीं।
जब भी आप अपने घर से अपने व्यवसाय के लिए निकलते हैं तो आप अपने इष्ट देव को याद करें, अगर आपको अपने इष्ट देव नहीं पता तो फिर आप ऐसा करें की किसी अच्छे ज्योतिषी के पास जाएं और उससे अपने जन्म तिथि, जन्म समय, नाम और जन्म की जगह बता दें। यह करने पर आप पाएंगे की वह ज्योतिषी एक-दो दिन में आपकी कुंडली बना देगा, आप फिर पूछ सकते हैं की आपके इष्ट देवता कौन हैं, जान जाने पर आप उस इष्ट देव को व्यवसाय पर जाते वक़्त याद कर लें और उनका नमन करा करें इससे आपके धंधे पर असर पड़ेगा।
व्यापार व कारोबार में सफलता के अचूक उपाय
अगला अत्यंत कारगर नुस्खा है की आप हल्दी और केसर १२ गोमती चक्रों पर तिलक करें और उसके बाद इन गोमती चक्रों को लेकर एक साफ़ सफ़ेद या लाल कपडे में बांध लें। अब इस पोटली को ले जाएं और अपने दुकान या बिज़नेस ऑफिस के मोहरे पर रख दें। इसके सिवाय अगला एक और अच्छा उपाय है की आप कपूर लें और रोली लें, अब इन दोनों में पूजाघर में जलाएं और जब वह मिश्रण पूरी तरह जल जाये तब आप इस मिश्रण की राख लेकर अपने कार्यस्थल पर ले जाएं और वहाँ पर रख दें, आज करने से आपके मुनाफे में बढ़ोत्तरी होगी।
अगर आप बरक्कत के लिए सब कुछ कर रहे हैं और पा रहे हैं की तब भी फायदा नहीं हो रहा तो एक सिंपल सा नुस्खा आज़मा कर देखें, करें यूँ की जब भी किसी मंदिर जाएं, या फिर किसी के पाँव छुंयें तो फिर अपने दाहिने हाथ से छुएं और उसे छूने के बाद में दिल पर छुआएं, यह सरल और सटीक उपाय ज़्यादातर लोग नहीं करेंगे और नहीं जानेंगे या अनदेखा कर जायेंगे, पर आप पाएंगे की इसको करने से आपको असीम शुभ लाभ होगा और आप एक तरक़्क़ी पूर्ण रास्ते पर चल पड़ेंगे।
अगर आपके धंधे में आपको फायदा नहीं हो रहा बल्कि हानि हो रही है, आप पा रहे हैं की आप कोशिशों के बावजूद मेहनत रंग लाने में विफल है तो आप यह देखें की घर की झाड़ू कहाँ पर रखी हुई है, अगर वह किसी ख़राब जगह रखी है या फिर आपको पता नहीं तो जान लें। झाड़ू घर की सफाई के काम आती है, यह घर साफ़ करके उसको रहने लायक योग्य बना देती है, उसके बिना काम नहीं चलेगा। झाड़ू लक्ष्मी माँ का प्रतीक है, और इसके व्यवस्था करने से आप सीधा लक्ष्मी माता की देख-रेख करते हैं, घर पे और ऑफिस में। अगर आप उन्नति चाहते हैं तो रोज़ाना रोटियां लें और हो सके तो उनमें थोड़ा घी और मीठा कुछ भी लगा दें, फिर इसको कौवों, कबूतरों और अन्य पंछियों को खिलाएं। आप पाएंगे की यह तरीक़ा हमेशा कारगर रहेगा। आप गाय और कुत्तों को भी खिला सकते हैं। यह सब करने से आप पाएंगे की आपको धन लाभ हो रहा है और आप एक सुखद और सरल एवं अच्छे जीवन की ओर बढ़ रहे हैं।
एक और अच्छा उपाय है की आप शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर जाएं और वहां जाकर गुड़ और चने बांटे, इसके साथ ही प्रतिमाओं के सामने पूजा आराधना अच्छे से करें, आस्था से करें और धुप, दीप एवं अगरबत्ती का प्रयोग करें। इस सब के बाद आप पाएंगे की आपका धार्मिक चीज़ों में खिंचाव थोड़ा बढ़ जायेगा। पर आप अपने कारोबार में वृद्धि भी पाएंगे जो आपका पहला मकसद है। इस तरह हमने आपके समक्ष कई तरीक़े रखे हैं जिनको इस्तेमाल करके आप लक्ष्मी माँ का आवाहन अपने जीवन में कर पाएंगे। आपको अपने जीवन में पैसा ही नहीं मिलेगा बल्कि शुभ लाभ की प्राप्ति होगी।

बॉस वशीकरण के टोटके

No comments :

बॉस वशीकरण मंत्र

बॉस वशीकरण मंत्र:-

आज की दुनिया में सब अपने प्रभाव का विस्तार चाहते हैं | सब चाहते हैं कि सारे क्षेत्र में उनका प्रभाव फैलता रहे और लोग उनके वश में रहे | और अगर कोई नौकरी पेशा हो या ऑफिस जाता है तो उसकी इच्छा यही रहती है कि वह अपने मालिक को या बॉस को अपने वश में रखें | वह चाहता है कि जैसै भी हो बॉस उसकी मुट्ठी  में रहे | और साथ ही साथ वह अपने  बॉस को इंप्रेस करने के फिराक नें भी रहता है ताकि उसकी उन्नति तथा तरक्की होती रहे और ऑफिस में उसे बॉस सबसे अधिक माने | इसलिए आज हम आप आपके पास लेकर आए हैं बॉस वशीकरण के कुछ उपाय जिसे अपनाने से आप अपने बॉस को इंप्रेस कर उन्हें अपने वश में रख सकते हैं | तो पेश है आपके लिए बॉस वशीकरण के टोटके / उपाय | ये टोटके हैं-

१) पान का रस, गोमुत्र, हल्दी, गाय का घी व सरसों ले लें | इन सब को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें | अब ऑफिस जाने के समय इसे अपने मस्तक पर लगा ले  तिलक के रूप में | इस क्रिया को २१ दिनों तक लगातार यदि लगाया जाए  तो आपका बॉस आपके वश में होगा |
२) पुराने कपड़े द्वारा बनाई गई बत्ती और तेल (लौकी का ) से बने हुए काजल को लगाकर आप अगर अपने बॉस के सामने जाते हैं तो आप आप उसे प्रभावित कर सकते हैं |
३) बॉस को इम्प्रेस कैसे करे ? इस प्रश्न के जवाब में आप यह टोटका भी अपना सकते हैं –सवेरे स्नानोपरान्त ५ की संख्या में  लोंग ले और उसे अपनी बदन
( शरीर ) के ऐसे स्थान पर  दबाकर रखें यहां पर  पसीना ज्यादा आने की संभावना होती है | इसके बाद इन्हे निकाल ले तथा धूप में रख दें , जिससे यह सुख जाए | इसके बाद उन्हे पीसकर  चूर्ण बना लें | अब इस चूर्ण को अपने बॉस को खिला दे किसी भी पेय पदार्थ मिलाकर | ध्यान रहे, यह क्रिया शुक्ल पक्ष वाले रविवार को होनी चाहिए |
४) बॉस के साथ मिटिगं वाले दिन घर से निकलते समय कुछ दाने सरसों के एक पुड़िया में बांधकर ले जाएं | अब इसे ऑफिस में बॉस के बैठने वाली कुर्सी के ऊपर बिखरा दें | इसके प्रभाव से जब बॉस कुर्सी के ऊपर बैठेगा तो वह आपके वशीभूत हो जाएगा |
५) बॉस को इंप्रेस करने के लिए आप एक लवंग जलाएं बॉस के नाम की | यह प्रक्रिया लगातार बिना रुके ४० दिनों तक होनी चाहिए | इसका प्रयोग जरूर ही आपके बंस को प्रभावित करेगा |
६) काले रंग की हल्दी और कुमकुम को मिला लें | इसमें आंवले का रस डालें | अब इससे तिलक कर ऑफिस जाएं और प्रतिदिन बॉस से मिले | वह आपसे इम्प्रेस हो जाएगा |
७) बॉस को अपने  घर  आने का निमंत्रण दे | उन्हें  खाने में खीर बनाकर खिलाएं | लेकिन, यह खीर विशेष होनी चाहिए | इसके लिए इस खीर को बनाने के लिए पहली वाली रात को  ५-५ इलायची, लौंग और सुपारी गाय के दूध में भिगोकर रख दें | दूसरे दिन खीर बनाए और इसमें यह सुपारी, इलायची और लौंग को डाल दें अपने दांतो से चबाकर | इस खीर के सेवन करने से बॉस पूर्णतया आपके वश में हो जाएगा |
८) प्रत्येक दिन स्नान के बाद केसर से अपने मस्तक पर तिलक लगाएं | साथ ही साथ  केले का भी सेवन करें | इस पक्रिया से आपका बृहस्पति मजबूत होगा और यह आपके लिए जरूरी है क्योंकि बॉस को भी गुरू  का एक कारक माना गया है |
९) इसके अलावा अगर सूर्य कमजोर हो तो भी आपको इसे मजबूत करना पड़ेगा | सूर्य को मजबूत करने के लिए आप प्रतिदिन सूर्य देवता को अरग ( अर्ध्य ) दें | इसके साथ ही साथ सूर्य पुराण नामक ग्रंथ का पाठ करें |
१०) किसी भी रविवार को चीनी व चावल का भोग चढ़ाएं सूर्य भगवान को | इस प्रसाद को अपने बॉस को भी दे |
११) कपूर को केले के रस में मिला लें | अब इसका प्रतिदिन तिलक करें व सारे दिन में कम से कम एक बार अपने बॉस के सामने जरूर जाएं |
१२) बॉस को बस में करने के लिए आप यह उपाय भी कर सकते हैं | यह है–अपने बॉस की एक फोटो के ऊपर अल्प मात्रा में घी  और शहद थोड़ा सा लगा दे | फिर अल्प मात्रा में दही और होलिका की भस्म (राख) एक मिट्टी के सकोरे (कुल्हड़) में डाल दें | इसके बाद इसे बॉस के उस फोटो पर रख दें जिस पर आपने घी और शहद लगाया है | फिर इसे किसी ऊंचाई  पर रखें किसी लाल कपड़े के टुकड़े में बांधकर |
१३) अपने बॉस का हस्ताक्षरयुक्त १ कागज ले | अब हस्ताक्षर वाली जगह पर किसी भी लाल या काले इंक ( स्याही ) वाली कलम से यह कल्पना करते हुए घेरा बनाए गोल-गोल कि आप एक मोटी वाली रस्सी से अपने बॉस को बांध रहे हैं | फिर इस कागज के टुकड़े को  मिट्टी को खोदकर अंदर  दबा दे |
१४) अगर आपके ऑफिस में स्त्री बॉस हो तो उन्हे वश में करने के लिए आप यह टोटका अपनाएं | टोटका है– अल्प मात्रा में पानी एक गिलास में डालकर पी ले | लेकिन, ध्यान रहे यह गिलास चाँदी का ही होना चाहिए | अब कपूर जला ले थोड़ा सा अपने बॉस के नाम का उच्चारण करते हुए |
१५)  बुजुर्ग बॉस को इंप्रेस करने के लिए एक शनि यंत्र को लेकर आएं | इसके पूजे दीप-धूप से | उसके बाद अपने गले में इस यंत्र को धारण कर लें |
१६) आधा मीटर सफेद रंग का कपड़ा ले ले | अब इसके ऊपर अपनी तर्जनी उंगली से अपने बॉस का नाम अंकित करें | उसके बाद नाम के अक्षरों की संख्या के समान उसपर थूके | यह  बॉस वशीकरण टोटके में एक अत्यंत सरल टोटका है |

अघोरी साधना

No comments :
साधना 11 दिन की है , दक्षिण दिशा में मुख होना चाहिए,साधना रात्रि में 9 बजे के बाद करना है, काला आसन होना चाहिए , काले वस्त्र पहनना आवश्यक है , सिर के बाल काले वस्त्र से छुपाने हैं, जैसे हम गुरुद्वारे में जाते हैं तो हम सर पर जैसे बांधते हैं उसी तरह से बांधना है । अगर कोई महिला साधना कर रही है तो उन्हें भी काली साड़ी पहननी पड़ेगी । सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना है , दीपक मिट्टी होना चाहिए, दीपक की ओर देखते हुए ही यह मंत्र का जाप करना है । साधना में आपको ढेर सारे अनुभव हो सकते हैं , दीपक की लौ में बाबा अघोरी का दर्शन देना भी एक अनुभव हो सकता है , बाबा जी के कृपा से आपको जीवन में धन धान्य ऐश्वर्य सुख समृद्धि मिल सकती है,हो सकता है कि आपको प्रत्यक्ष दर्शन दें और पूछें बेटा बोलो आपकी क्या कामनाएं है? आप क्या चाहते हो? ऐसे वक्त आपको आपकी कामना बोलनी है । एक काम कीजिए कि जैसे बाबा जी का दर्शन हो तो अपनी तुच्छ इच्छाओं को मत मांगे ।


मंत्र:-
।। अघोरीयो का अघोरी बाबा अघोरी,कालभैरव का भगत  दिखाओ रे अपना सोटा,जहा-जहा तेरा सोटा पड़े वहां-वहां मेरा दुश्मन टूटे,दुश्मन मेरा कौन तू ही जाने,ना जाने तो कैसा  अघोरीयो का बाबा अघोरी कहलाए ।।



साधना में बाबा अघोरी को सात्विक भोग चढ़ाए, वैसे इनको तामसिक भोग चढ़ाया जाता है परंतु यह जरूरी नही है । आप चाहे तो पाँच प्रकार का मिठाई चढ़ा सकते है,चढ़ाया हुआ भोग दूसरे दिन बच्चो में बाट दे और भोग रोज 11 दिनों तक चढ़ाना है । मंत्र जाप रुद्राक्ष माला से ही करे,नित्य कम से कम 3 माला जाप रोज करे । साधना के 11 दिन के समय मे नित्य शिव मंदिर दर्शन हेतु जाना जरूरी है और शिव जी से नित्य साधना सफलता हेतु प्रार्थना अवश्य करे ।


इस साधना को वर्ष में दो-तीन बार अवश्य किया करे ताकि आपके जीवन मे शत्रु बाधा ना रहे और आप बाबा की कृपा से जीवन मे उन्नति करते रहे,साधना से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही होता है इसलिए दिमाग से डर को निकाल भगाए ।