अपने घर के मंदिर में स्थित मूर्तियों को दक्षिणावर्ती शंख द्वारा अभिषेक करें। यह अत्यंत शुभ कार्य होता है।
* गुरूवार को घर में पोछा नहीं लगावे।
* संध्या के समय झाड़ू नहीं लगावे एवं घर का कचरा भी बाहर नहीं फेंके।
* शाम होने से पूर्व सूखे कपड़े यदि खुली जगह में सूख रहे है तो उन्हें समेट लेवे।
* बैंक की किताब, चैक बुक , धन आदि जिस अलमारी में रखे , उस अलमारी को आप नैऋत कोण में रखे एवं आलमारी का मुख उत्तर दिशा की और खुलना चाहिए। (Shanti Samriddhi Ke Upay)
* अपने पूजा घर में आप यदि पारद के बने हुये शिवलिंग की पूजा नित्य श्रद्धा विश्वास से करें तो यह आपके परिवार में सुख - समृद्धि लाता है।
* चीटिंयो को चिटठी नगरा डाले।
* किसी भी शुभ कार्य को जाते वक्त थोड़ा दही एवं पेड़ा खाले , यह समृद्धि दायक माना जाता है।
* मंगलवार को किसी से भी कर्ज नहीं लेवे। हो सके तो कर्जदार को मंगलवार को ही धन की अदायगी करनी चाहिए।
* घर , दुकान , कार्यालय में कुबेर यंत्र एवं श्रीयंत्र की स्थापना करें। कुबेर यंत्र को उत्तर दिशा में दक्षिण देखता हुआ एवं श्री यंत्र की पूर्व दिशा में पश्चिम देखता हुआ स्थापित करें। क्योंकि उत्तर दिशा ही कुबेर की दिशा है। एवं धन संबंधी प्रार्थना उत्तर दिशा की ओर मुँह करके ही करनी चाहिए।
* घर , दुकान, कार्यालय के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ गणेशजी की स्थापना करनी चाहिए क्योंकि गणेशजी के नेत्रों में अमृत होता है।
* घर में तुलसी, सफेद आक , एवं केले का पौधा लगाना समृद्धि दायक माना जाता है।
* शनि की शांति हेतु शनि शंख द्वारा सरसों के तेल से शनि देव का अभिषेक करें। प्रत्येक शनिवार को सवा किलों सरसों का तेल अपना चेहरा देखकर किसी भिक्षुक को दान देवे।
* रात को झूठे बर्तन रसोई में न रखें। उन्हें धोकर साफ करके ही रखें।
* सोना सदा पुष्य नक्षत्र में ही खरीदना अच्छा रहता है।
* बुधवार को किसी हिजड़े को 20 का नोट देकर 10रू वापस ले लेवें। उस नोट को अलमारी में धन स्थान में रखें।
* ग्यारह गौमती चक्र को लाल सिंदूर की डिब्बी में रखें तो घर में सुख - समृद्धि बनी रहती है। (Shanti Samriddhi Ke Upay)
* शनिवार को कुत्ते को इमरती व भिखारी को भोजन का दान करें तो शांति दोष कम होगा।
* प्रति शनिवार या प्रति अमावस्या को घर की विशेष साफ सफाई करे व कोई भी टुटा फूटा बर्तन अटाला, रददी आदि को बेच देवे।
* घर में बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए इससे आपकी प्रगति रूक जाती है। (Shanti Samriddhi Ke Upay)
* लक्ष्मी जी को तुलसी भेंट नहीं करनी चाहिए।
* सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय घर में बच्चे और बीमार के अतिरिक्त अन्य कोई भी न सोये।
* शयन कक्ष में चेहरा देखने वाला आइना नहीं होना चाहिए।
* गुरूवार को घर में पोछा नहीं लगावे।
* संध्या के समय झाड़ू नहीं लगावे एवं घर का कचरा भी बाहर नहीं फेंके।
* शाम होने से पूर्व सूखे कपड़े यदि खुली जगह में सूख रहे है तो उन्हें समेट लेवे।
* बैंक की किताब, चैक बुक , धन आदि जिस अलमारी में रखे , उस अलमारी को आप नैऋत कोण में रखे एवं आलमारी का मुख उत्तर दिशा की और खुलना चाहिए। (Shanti Samriddhi Ke Upay)
* अपने पूजा घर में आप यदि पारद के बने हुये शिवलिंग की पूजा नित्य श्रद्धा विश्वास से करें तो यह आपके परिवार में सुख - समृद्धि लाता है।
* चीटिंयो को चिटठी नगरा डाले।
* किसी भी शुभ कार्य को जाते वक्त थोड़ा दही एवं पेड़ा खाले , यह समृद्धि दायक माना जाता है।
* मंगलवार को किसी से भी कर्ज नहीं लेवे। हो सके तो कर्जदार को मंगलवार को ही धन की अदायगी करनी चाहिए।
* घर , दुकान , कार्यालय में कुबेर यंत्र एवं श्रीयंत्र की स्थापना करें। कुबेर यंत्र को उत्तर दिशा में दक्षिण देखता हुआ एवं श्री यंत्र की पूर्व दिशा में पश्चिम देखता हुआ स्थापित करें। क्योंकि उत्तर दिशा ही कुबेर की दिशा है। एवं धन संबंधी प्रार्थना उत्तर दिशा की ओर मुँह करके ही करनी चाहिए।
* घर , दुकान, कार्यालय के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ गणेशजी की स्थापना करनी चाहिए क्योंकि गणेशजी के नेत्रों में अमृत होता है।
* घर में तुलसी, सफेद आक , एवं केले का पौधा लगाना समृद्धि दायक माना जाता है।
* शनि की शांति हेतु शनि शंख द्वारा सरसों के तेल से शनि देव का अभिषेक करें। प्रत्येक शनिवार को सवा किलों सरसों का तेल अपना चेहरा देखकर किसी भिक्षुक को दान देवे।
* रात को झूठे बर्तन रसोई में न रखें। उन्हें धोकर साफ करके ही रखें।
* सोना सदा पुष्य नक्षत्र में ही खरीदना अच्छा रहता है।
* बुधवार को किसी हिजड़े को 20 का नोट देकर 10रू वापस ले लेवें। उस नोट को अलमारी में धन स्थान में रखें।
* ग्यारह गौमती चक्र को लाल सिंदूर की डिब्बी में रखें तो घर में सुख - समृद्धि बनी रहती है। (Shanti Samriddhi Ke Upay)
* शनिवार को कुत्ते को इमरती व भिखारी को भोजन का दान करें तो शांति दोष कम होगा।
* प्रति शनिवार या प्रति अमावस्या को घर की विशेष साफ सफाई करे व कोई भी टुटा फूटा बर्तन अटाला, रददी आदि को बेच देवे।
* घर में बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए इससे आपकी प्रगति रूक जाती है। (Shanti Samriddhi Ke Upay)
* लक्ष्मी जी को तुलसी भेंट नहीं करनी चाहिए।
* सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय घर में बच्चे और बीमार के अतिरिक्त अन्य कोई भी न सोये।
* शयन कक्ष में चेहरा देखने वाला आइना नहीं होना चाहिए।
No comments :
Post a Comment