Tuesday, 6 October 2020
चोरी हुई वस्तु वापिस मिलने और ना मिलने के योग | Yogas for Getting or not Getting the Stolen Thing
प्रश्न कुण्डली में चोरी हुई वस्तु के मिलने के योग बने होते है. प्रश्न कुण्डली में खोया हुआ सामान मिलेगा या नहीं मिलेगा इसके कई योग होते हैं. यह योग निम्नलिखित है.
* प्रश्न कुण्डली में लग्नेश सप्तम भाव में हो और सप्तमेश लग्न में हो तो चोरी हुई वस्तु वापिस मिल जाती है.
* प्रश्न कुण्डली में वृष, तुला या कुम्भ लग्न हो तो चोरी का सामान अवश्य मिलता है.
* प्रश्न कुण्डली में तृतीय भाव में पाप ग्रह हों तथा पंचम भाव में शुभ ग्रह हों तो चोर स्वयं धन वापिस कर देता है.
* प्रश्न कुण्डली में सप्तम भाव का स्वामी ग्रह तथा चन्द्रमा, सूर्य के साथ स्थित होकर अस्त हों.
* प्रश्न कुण्डली में अष्टमेश, अष्टम भाव में या सप्तम भाव में स्थित हो तो खोई वस्तु या चोरी हुई वस्तु मिल जाती है.
* प्रश्न कुण्डली में लग्नेश तथा सप्तमेश का सप्तम भाव में इत्थशाल हो तो चोरी की वस्तु वापिस मिल जाती है.
* प्रश्न कुण्डली में शुभ ग्रहों का चन्द्रमा से इत्थशाल हो तथा चन्द्रमा प्रश्न लग्न या द्वितीय भाव में स्थित हो तो चोरी की वस्तु वापिस मिल जाती है.
* प्रश्न कुण्डली में लग्नेश तथा दशमेश का इत्थशाल या मुथशिल योग हो तो चोरी की वस्तु वापिस मिल जाती है.
* प्रश्न कुण्डली में द्वितीयेश तथा अष्टमेश में मुत्थशिल योग हो तो चोरी हुई वस्तु वापिस मिल जाती है.
* प्रश्न कुण्डली में तृतीय भाव के स्वामी या नवमेश का सप्तमेश से इत्थशाल हो तो चोरी हुई वापिस मिल जाती है.
* प्रश्न कुण्डली में चन्द्रमा जिस राशि में होता है, उस राशि का स्वामी ग्रह चन्द्रमा को पूर्ण तथा मित्र दृष्टि से देखता हो.
* प्रश्न कुण्डली में सूर्य तथा चन्द्रमा दोनों ही लग्न को देख रहें हों पूरा सामान ना मिलकर उसमें से कुछ सामान वापिस मिल जाता है.
* प्रश्न कुण्डली में लग्न और चन्द्रमा को शुभ ग्रह देख रहें हों चोरी की वस्तु वापिस मिल जाती है.
* प्रश्न कुण्डली में द्वितीयेश तथा अष्टमेश का केन्द्र स्थान में इत्थशाल हो या ये दोनों ग्रह लग्नेश तथा दशमेश से दृष्ट हो अथवा युक्त हो.
* प्रश्न कुण्डली में लग्नेश के साथ चन्द्रमा का इत्थशाल हो तो चोरी हुए सामान में से कुछ सामान मिल जाता है.
* प्रश्न कुण्डली में लग्नेश तथा दशमेश, पाप ग्रहों से दृष्ट या युक्त हो तो चोरी का सामान मिल जाता है.
* प्रश्न कुण्डली में बुध तथा चन्द्रमा, केन्द्र स्थान में एक-दूसरे को देख रहें हों तो चोरी की वस्तु वापिस मिल जाती है.
* प्रश्न कुण्डली में लग्नेश तथा सप्तमेश लग्न, द्वित्तीय या एकादश भाव में हो तो चोरी का सामान वापिस मिल जाता है.
* प्रश्न कुण्डली में द्वित्तीयेश तथा अष्टमेश पर चतुर्थेश की दृष्टि हो तो खोया सामान अथवा चोरी का सामान वापिस मिल जाता है.
* प्रश्न कुण्डली में लग्न में द्वित्तीय भाव का स्वामी ग्रह स्थित हो और उसका द्वित्तीय भाव में स्थित ग्रह से इत्थशाल योग हो रहा हो तो चोरी की वस्तु वापिस मिल सकती है.
चोरी की वस्तु वापिस ना मिलने के योग | Yogas for not Getting The Stolen Thing
* प्रश्न कुण्डली में लग्नेश तथा लाभेश बलहीन हों तो चोरी की वस्तु वापिस नहीं मिलती है.
* प्रश्न कुण्डली में लग्न में राहु स्थित हो तथा अष्टम भाव में सूर्य स्थित हो तो चोरी की वस्तु वापिस नहीं मिलती.
* प्रश्न कुण्डली में लग्न में मकर राशि हो तथा लग्न या द्वित्तीय भाव में शनि स्थित हो.
* प्रश्न कुण्डली में केन्द्र, त्रिकोण भाव, द्वित्तीय तथा अष्टम भाव में पाप ग्रह हों या पाप ग्रहों की दृष्टि हो तो चोरी की वस्तु वापिस नहीं मिलती है.
* प्रश्न कुण्डली में सप्तम या अष्टम भाव में मंगल हो तब चोरी की वस्तु वापिस नहीं मिलती है.
* द्वित्तीय भाव का स्वामी सप्तम अथवा अष्टम भाव में स्थित हो तो चोरी की वस्तु वापिस नहीं मिलती है.
* प्रश्न कुण्डली में लग्न भाव में सप्तमेश वक्री अवस्था में स्थित हो और लग्नेश सप्तम भाव में हो तो चोरी की वस्तु वापिस नहीं मिलती है.
* प्रश्न कुण्डली के सप्तम भाव में पूर्णबली चन्द्रमा दोषरहित हो तो चोरी की वस्तु वापिस नहीं मिलती है.
* प्रश्न कुण्डली के चतुर्थ भाव में पाप ग्रह हों तो चोरी की वस्तु वापिस नहीं मिलती है.
* प्रश्न कुण्डली के सप्तम भाव में लग्नेश हो तो चोरी की वस्तु वापिस नहीं मिलती है.
* प्रश्न कुण्डली में सप्तमेश या चन्द्रमा सूर्य के साथ स्थित हों तो खोई वस्तु अथवा चोरी की वस्तु वापिस नहीं मिलती है.
सभी प्रकार के प्रश्नों का आंकलन करने के लिए प्रश्न कुण्डली में चन्द्रमा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रश्न कुण्डली को देखने के लिए आपको लग्न, चन्द्रमा, नवाँश
सिट्रीन उपरत्न | Citrine | Citrine Gemstone - Metaphysical Properties Of Citrine
यह उपरत्न पीले रंग से लेकर सुनहरे रंग तक की आभा वाले रंगों में पाया जाता है. यह एक पारभासी उपरत्न है. इस उपरत्न को देखने पर यह पुखराज का भ्रम पैदा करता है. इस उपरत्न को पहनने की शुरुआत प्राचीन समय में ग्रीक देश से हुई थी. उसके बाद से यह उपरत्न लुप्त जैसे हो गया था. 1930 से यह उपरत्न फिर से उपयोग में लाया जाने लगा. प्रथम और द्वित्तीय महायुद्ध के बीच यह उपरत्न "आर्ट डेको" आंदोलन के लिए प्रसिद्ध हो गया. यह क्वार्टज की तरह का उपरत्न है. सिट्रीन का यह नाम सिट्रोन शब्द से लिया गया है. फ्रेन्च में सिट्रोन का अर्थ नींबू है. यह उपरत्न नींबू जैसे रंग का होता है. इसके अतिरिक्त यह गहरे पीले रंग में भी पाया जाता है. यह अम्बर उपरत्न जैसे रंग में भी पाया जाता है.
इस उपरत्न में आयरन उपस्थित होता है. आयरन की जितनी अधिक मात्रा होगी उतना ही यह उपरत्न गहरा होता जाएगा. यह उपरत्न जितना गहरा होता है उतना ही बढ़िया माना जाता है जबकि हल्के रंग का सिट्रीन अधिक शुद्ध होता है. वर्तमान समय में मिलने वाले सिट्रीन को ताप तथा ऊष्मा में तपाकर उपयोग में लाया जाता है. कई व्यापारी सिट्रीन को टोपाज बताकर भी बेच देते हैं. इसलिए दोनों उपरत्नों में अन्तर करना आना चाहिए.
सिट्रीन के आध्यात्मिक गुण | Metaphysical Properties Of Citrine
इस उपरत्न में कई गुण विद्यमान होते हैं. इस उपरत्न को मस्तिष्क के विकास के लिए उपयोग में लाया जाता है. प्राचीन समय के लोगों का विश्वास है कि सिट्रीन उपरत्न को यदि माथे के मध्य में रखा जाएगा तो व्यक्ति की मानसिक तथा अलौकिक शक्ति का विस्तार होता है. जातक के आत्मसम्मान में वृद्धि करता है. किसी अन्य के शोषण से सुरक्षा करता है. व्यक्ति के समुचित विकास के लिए नए विचारों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है. विचारों में स्पष्टता लाता है. यह उपरत्न व्यापारियों के लिए शुभ माना जाता है. उनके व्यापार में वृद्धि करता है. आर्थिक रुप से सम्पन्न होने में मदद करता है. सिट्रीन को यदि रुपये रखने के स्थान पर रख दिया जाए तो जातक को अनुकूल फल प्राप्त होते हैं.
यह उपरत्न धारणकर्त्ता को मानसिक शांति तथा संतुष्टि प्रदान करता है. लक्ष्यों को प्राप्त करने में मददगार सिद्ध होता है. व्यक्ति के अन्तर्ज्ञान में वृद्धि करता है. रचनात्मक क्रिया-कलापों में वृद्धि करता है. नकारात्मक ऊर्जा से जातक की सुरक्षा करता है.
सिट्रीन के चिकित्सीय गुण | Healing Ability Of Citrine
जिन व्यक्तियों को पाचन संबंधी परेशानियाँ रहती हैं उन्हें यह उपरत्न धारण करना चाहिए. इससे उनकी पाचन प्रणाली सुचारु रुप से काम करेगी. व्यक्ति के पेट में पाचन तंत्र में जहरीली चीजों को खतम करता है. उसे शुद्ध बनाता है. पेट को साफ रखने में सहायक होता है. इसे धारण करने से व्यक्ति की उदासीनता का अंत होता है. कई व्यक्ति इस उपरत्न का उपयोग तनाव को दूर करने में इस्तेमाल करते हैं. कब्ज से राहत मिलती है. डायबिटिज को कम करता है. पेट संबंधी सभी विकारों को दूर करने में सहायक होता है. शरीर के प्रवाह तंत्र को नियंत्रित रखता है. यह थायराइड को भी सक्रिय रखता है. यह धारणकर्त्ता को खुश रखता है तथा दूसरों से प्यार करना सिखाता है.
उपरोक्त बातों के अतिरिक्त यह उपरत्न आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाता है. कैरियर को आगे बढा़ने में सहायक होता है. जो लोग अपना नया बिजनेस आरम्भ करना चाहते हैं उनके लिए यह अत्यधिक लाभदायक होता है. उन्हें सफलता बनाता है. व्यक्ति को अपने बिजनेस को चलाने के लिए जिसका भी साथ चाहिए, वह उन्हें मिलता है. जैसे बिजनेस चलाने के लिए कच्चा माल, तैयार माल को बेचना और बाजार में उसे लोकप्रिय बनाना आदि जैसे कार्यों में रुकावट नहीं आती है. यह उपरत्न व्यक्ति के अंदर भीड़ में भी बोलने की क्षमता का विकास करता है. यह व्यक्ति को साहसिक बनाता है और विचारों में तीव्रता लाता है. व्यक्ति के विश्वास को कठिन परिस्थितियों में भी डगमगाने नहीं देता है.
यह व्यक्ति के नाभि चक्र को नियंत्रित करता है. यह नाभि चक्र व्यक्ति के शारीरिक तथा भौतिक शक्ति का केन्द्र है. इस उपरत्न को धारण करने से यह चक्र संतुलित रहता है.
कौन धारण करे । Who Should Wear Citrine
इस उपरत्न को सभी वर्गों के व्यक्ति धारण कर सकते हैं.
नक्षत्र के अनुसार चोरी की वस्तु या खोई वस्तु का ज्ञान | Finding Facts About Stolen Goods According to Nakshatra.
जिस दिन चोरी हुई है या जिस दिन वस्तु गुम हुई है उस दिन के नक्षत्र के आधार पर खोई वस्तु के विषय में जानकारी हासिल की जा सकती है कि वह कहाँ छिपाई गई है. नक्षत्र आधार पर वस्तु की जानकारी प्राप्त होती है.
* यदि प्रश्न के समय चन्द्रमा अश्विनी नक्षत्र में है तो खोई वस्तु शहर के भीतर है.
* प्रश्न के समय चन्द्रमा भरणी नक्षत्र में है तो खोई वस्तु गली में है.
* प्रश्न के समय चन्द्रमा कृतिका नक्षत्र में है तो खोई वस्तु जंगल में होती है.
* प्रश्न के समय चन्द्रमा रोहिणी नक्षत्र में है तो खोई वस्तु ऎसे स्थान पर है जहाँ नमक या नमकीन वस्तुओं का भण्डार हो.
* प्रश्न के समय चन्द्रमा मृगशिरा नक्षत्र में हो तो खोई वस्तु चारपाई, पलँग अथवा सोने के स्थान के नीचे रखी होती है.
* प्रश्न के समय चन्द्रमा आर्द्रा नक्षत्र में स्थित है तो खोई वस्तु मंदिर में होती है.
* प्रश्न के समय चन्द्रमा पुनर्वसु नक्षत्र में है तो खोई वस्तु अनाज रखने के स्थान पर रखी गई है.
* प्रश्न के समय चन्द्रमा पुष्य नक्षत्र - 8/में है तो खोई वस्तु घर में ही है.
* प्रश्न के समय चन्द्रमा आश्लेषा नक्षत्र में है तो खोई वस्तु धूल के ढेर में अथवा मिट्टी के ढे़र में छिपाई गई है.
* प्रश्न के समय चन्द्रमा मघा नक्षत्र में है तो खोई वस्तु चावल रखने के स्थान पर होती है.
* प्रश्न के समय चन्द्रमा पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में हो तो खोई वस्तु शून्य घर में होती है.
* प्रश्न कुण्डली में चन्द्रमा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में हो तो खोई वस्तु जलाशय में होती है.
* प्रश्न कुण्डली में चन्द्रमा हस्त नक्षत्र में हो तो खोई वस्तु तालाब अथवा पानी की जगह पर होती है.
* प्रश्न कुण्डली में चन्द्रमा चित्रा नक्षत्र में हो तो खोई वस्तु रुई के खेत में अथवा रुई के ढे़र में होती है.
* प्रश्न कुण्डली में चन्द्रमा स्वाति नक्षत्र में हो तो खोई वस्तु शयनकक्ष में होती है.
* प्रश्न कुण्डली में चन्द्रमा विशाखा नक्षत्र में हो तो खोई वस्तु अग्नि के समीप अथवा वर्तमान समय में अग्नि से संबंधित फैकटरियों में हो सकती है.
* प्रश्न कुण्डली में चन्द्रमा अनुराधा नक्षत्र में हो तो खोई वस्तु लताओं अथवा बेलों के नजदीक होती है.
* प्रश्न कुण्डली में चन्द्रमा ज्येष्ठा नक्षत्र में हो तो खोई वस्तु मरुस्थल अथवा बंजर जगह पर होती है.
* प्रश्न कुण्डली में चन्द्रमा मूल नक्षत्र में हो तो खोई वस्तु पायगा में होती है.
* प्रश्न के समय चन्द्रमा पूर्वाषाढा़ नक्षत्र में हो तो खोई वस्तु छप्पर में छिपाई जाती है.
* प्रश्न के समय चन्द्रमा उत्तराषाढा़ नक्षत्र में हो तो खोई वस्तु धोबी के कपडे़ धोने के पात्र में होती है.
* प्रश्न के समय चन्द्रमा श्रवण नक्षत्र में हो तो खोई वस्तु व्यायाम करने के स्थान पर या परेड करने की जगह होती है.
* प्रश्न के समय घनिष्ठा नक्षत्र हो तो खोई वस्तु चक्की के निकट होती है.
* प्रश्न के समय शतभिषा नक्षत्र हो तो खोई वस्तु गली में होती है.
* प्रश्न के समय पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र हो तो खोई वस्तु घर में आग्नेयकोण में होती है.
* प्रश्न के समय उत्तराभाद्रपद नक्षत्र हो तो खोई वस्तु दलदल में होती है.
* प्रश्न के समय रेवती नक्षत्र हो तो खोई वस्तु बगीचे में होती है.
खोये सामान की जानकारी मिलेगी अथवा नहीं मिलेगी? इस बात का पता भी नक्षत्रों के अनुसार चल जाता है. सभी 28 नक्षत्रों को चार बराबर भागों में बाँट दिया गया है. एक भाग में सात नक्षत्र आते हैं. उन्हें अंध, मंद, मध्य तथा सुलोचन नाम दिया गया है. इन नक्षत्रों के अनुसार चोरी की वस्तु का दिशा ज्ञान तथा फल ज्ञान के विषय में जो जानकारी प्राप्त होती है वह एकदम सटीक होती है.
नक्षत्रों का लोचन ज्ञान | Lochan Facts About The Nakshatra
अंध लोचन में आने वाले नक्षत्र | Nakshatras Coming in Andh Lochan
रेवती, रोहिणी, पुष्य, उत्तराफाल्गुनी, विशाखा, पूर्वाषाढा़, धनिष्ठा.
मंद लोचन में आने वाले नक्षत्र | Nakshatra Coming in Mand Lochan
अश्विनी, मृगशिरा, आश्लेषा, हस्त, अनुराधा, उत्तराषाढा़, शतभिषा.
मध्य लोचन में आने वाले नक्षत्र | Nakshatras Coming in Madhya Lochan
भरणी, आर्द्रा, मघा, चित्रा, ज्येष्ठा, अभिजित, पूर्वाभाद्रपद.
सुलोचन नक्षत्र में आने वाले नक्षत्र | Nakshatras Coming in Sulochan Nakshatras
कृतिका, पुनर्वसु, पूर्वाफाल्गुनी, स्वाति, मूल, श्रवण, उत्तराभाद्रपद.
* यदि वस्तु अंध लोचन में खोई है तो वह पूर्व दिशा में शीघ्र मिल जाती है.
* यदि वस्तु मंद लोचन में गुम हुई है तो वह दक्षिण दिशा में होती है और गुम होने के 3-4 दिन बाद कष्ट से मिलती है.
* यदि वस्तु मध्य लोचन में खोई है तो वह पश्चिम दिशा की ओर होती है और एक गुम होने के एक माह बाद उस
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)