Jeevan dharam

Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Saturday, 12 May 2018

अघोरी साधना

No comments :
साधना 11 दिन की है , दक्षिण दिशा में मुख होना चाहिए,साधना रात्रि में 9 बजे के बाद करना है, काला आसन होना चाहिए , काले वस्त्र पहनना आवश्यक है , सिर के बाल काले वस्त्र से छुपाने हैं, जैसे हम गुरुद्वारे में जाते हैं तो हम सर पर जैसे बांधते हैं उसी तरह से बांधना है । अगर कोई महिला साधना कर रही है तो उन्हें भी काली साड़ी पहननी पड़ेगी । सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना है , दीपक मिट्टी होना चाहिए, दीपक की ओर देखते हुए ही यह मंत्र का जाप करना है । साधना में आपको ढेर सारे अनुभव हो सकते हैं , दीपक की लौ में बाबा अघोरी का दर्शन देना भी एक अनुभव हो सकता है , बाबा जी के कृपा से आपको जीवन में धन धान्य ऐश्वर्य सुख समृद्धि मिल सकती है,हो सकता है कि आपको प्रत्यक्ष दर्शन दें और पूछें बेटा बोलो आपकी क्या कामनाएं है? आप क्या चाहते हो? ऐसे वक्त आपको आपकी कामना बोलनी है । एक काम कीजिए कि जैसे बाबा जी का दर्शन हो तो अपनी तुच्छ इच्छाओं को मत मांगे ।


मंत्र:-
।। अघोरीयो का अघोरी बाबा अघोरी,कालभैरव का भगत  दिखाओ रे अपना सोटा,जहा-जहा तेरा सोटा पड़े वहां-वहां मेरा दुश्मन टूटे,दुश्मन मेरा कौन तू ही जाने,ना जाने तो कैसा  अघोरीयो का बाबा अघोरी कहलाए ।।



साधना में बाबा अघोरी को सात्विक भोग चढ़ाए, वैसे इनको तामसिक भोग चढ़ाया जाता है परंतु यह जरूरी नही है । आप चाहे तो पाँच प्रकार का मिठाई चढ़ा सकते है,चढ़ाया हुआ भोग दूसरे दिन बच्चो में बाट दे और भोग रोज 11 दिनों तक चढ़ाना है । मंत्र जाप रुद्राक्ष माला से ही करे,नित्य कम से कम 3 माला जाप रोज करे । साधना के 11 दिन के समय मे नित्य शिव मंदिर दर्शन हेतु जाना जरूरी है और शिव जी से नित्य साधना सफलता हेतु प्रार्थना अवश्य करे ।


इस साधना को वर्ष में दो-तीन बार अवश्य किया करे ताकि आपके जीवन मे शत्रु बाधा ना रहे और आप बाबा की कृपा से जीवन मे उन्नति करते रहे,साधना से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही होता है इसलिए दिमाग से डर को निकाल भगाए ।


ट्रांसफर रुकवाने के उपाय टोटके

No comments :


ट्रांसफर रुकवाने के उपाय टोटके

तबादला/ट्रांसफर रोकने का टोटकामनचाहे स्थानांतरण के उपायमनोवांच्छित तबादला होने का उपाय/मंत्र- परिवर्तन ज़िंदगी का नियम है। किसी चीज के अपनी जगह स्थिर हो जाने पर  विकास रुक जाता है और उसकी उपयोगिता भी घट जाती है। लेकिन कुछ स्थितियों में यह नियम विपरीत फल देता है। अगर नौकरी में लगातार स्थान परिवर्तन हो तो विकास और उपयोगिता दोनों कम हो जाते हैं। कभी दंड के कारण तो कभी दफ्तर में किसी की ईर्ष्या के कारण, बेवजह ही तबादले हो जाते हैं। इससे केवल व्यक्ति विशेष को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को दंड भुगतना पड़ता है। इसलिए जब कोई काम अनिच्छा से करना हो तो उसे न करने का मन करता है। यही बात तबादले पर भी लागू होती है। जब आपको लगे की आपका ट्रान्सफर जबरदस्ती हो रहा है तो तबादला रुकवाने का उपाय करना चाहिए । आइये आपको कुछ ऐसे उपाय और टोटके बतायें जिन्हें आप तबादला /ट्रान्सफर रोकने का टोटका के रूप में कर सकते हैं।

तबादला रुकवाने के उपाय:
कार्य में सफलता हर व्यक्ति की कामना होती है। व्यापार हो या नौकरी, सभी अपने मन से काम करके उसमें सफल होना चाहते हैं। यह सफलता तब और आसान हो जाती है जब वो कार्य अपनी मनपसंद स्थान पर रह कर मिलती है। लेकिन अगर जगह मनपसंद न हो तो उसके लिए उपाय अपनाए जा सकते हैं। आपको मनपसंद या मनचाहे स्थानांतरण के उपाय बताते हैं जो इस प्रकार हैं :
  1. सूर्यदेव उपाय:
सूर्य देव की उपासना हर कष्ट के निवारण के लिए अच्छी मानी जाती है। आपको भी जब नौकरी में मनचाही जगह में तबादला करवाना हो तो यह उपाय करना चाहिए। इस उपाय के लिए आपको दो तांबे के पात्र, बेल पत्र,  लाल फूल और  लाल मिर्च के दाने लेने हैं । यह सब बहुत थोड़ी मात्रा में लेना है। मनचाहे स्थानांतरण के उपाय करने के लिए दोनों तांबे के पात्र में जल ले लें ।अब अपने मन में मनचाहा स्थानांतरण के उपाय की प्रार्थना करें और सूर्य देव को जल अर्पण कर दें।
  1. माणिक रत्न :
ज़िंदगी में कभी-कभी ऐसा समय भी आता है जब आपका मन एक स्थान पर लग जाता है। आपका परिवार भी उस जगह पर अच्छी तरह से व्यवस्थित हो चुका है। ऐसे में अगर आपको तबादले का समाचार मिले तो दुनिया हिल सी जाती है। तब आपको तबादला रुकवाने का उपाय करना अच्छा लगता है। इसके लिए एक बहुत सरल उपाय है जिससे आप तबादला रुकवाने के टोटका भी मान सकते हैं। इसके लिए रविवार का दिन शुभ होता है। इस दिन शुभ मुहूरत में यह उपाय करना चाहिए। आपको एक सोने की अंगूठी बनवानी होगी जिसमें लाल माणिक जड़ा हो। अब यह अंगूठी आप रविवार के दिन अच्छे से शुभ मुहूरत में अपने दायें हाथ की अनामिका उंगली में पहन लें। पहनते समय अपनी मनोकामना को मन ही मन स्मरण करें। सफलता निश्चय ही मिलेगी।
  1. गुड़ का टोटका :
ज़िंदगी में किसी कारण से ऐसे जगह तबादला हो गया हो जहां आप नहीं चाहते हों, तब आप क्या करेंगे । ऐसे में या तो मन मारकर अपने काम में लगे रहेंगे। दूसरा तरीका यह है की आप मनोवांछित तबादला होने का उपाय या मंत्र अपनाना चाहेंगे। इसके लिए एक बहुत सरल उपाय है जिससे आपके मन की इच्छा पूरी हो सकती है। जब भी आप मनोवांछित तबादला करवाने के लिए कुछ लिखने या करने जा रहे हों तो यह उपाय करें । घर से निकलते समय दही और गुड का सेवन करके घर से निकलें। ऐसा करने पर आपके मन की इच्छा जरूर पूरी होगी।
  1. चन्द्र्देव का उपाय:
कहते हैं चाँद प्यार करने वालों की ही नहीं हर व्यक्ति की मनोकामना पूरी करता है। चन्द्र्देव बहुत शांत और गंभीर देवता माने जाते हैं। अगर ज़िंदगी में कभी आपको लगता है की आप तबादला नहीं चाहते हैं, तो चन्द्र्देव की शरण में आयें । तबादला रोकने के उपाय के रूप में चन्द्र्देव की प्रार्थना करें। इसके लिए थोड़ा सा दही या खोये की सफ़ेद बर्फी ले लें। अब चाँद के सामने खड़े होकर अपने ऊपर से सात बार दही अपने ऊपर से वार लें। अगर अपने बर्फी ली है तो यह उपाय आप बर्फी के साथ भी कर सकते हैं। अब सुबह यह दही या बर्फी लेकर किसी चौराहे पर रख दें। आपका तबादला रुक जाएगा ।
  1. पीले नींबू :
कभी ऐसा भी होता है जब आपने न चाहने पर भी आपका तबादला बार-बार हो रहा है। ऐसी स्थिति में आपका परिवार भी आपके साथ कष्ट उठाता है। तब आप बार-बार होने वाले तबादलों से मुक्ति पाना चाहते हैं। इसके लिए ट्रान्सफर या तबादला रोकने का टोटका आप अपनाना चाहिए। इसके लिए बहुत सरल उपाय है जिसमें आप 10 पीले नींबू ले लें। यह सारे नींबू आप किसी चलती हुई नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करते समय अपने मन की इच्छा आप दोहरा दें । निश्चय ही तबादला रोकने का यह टोटका काम करेगा और आपको फिर से यह परेशानी नहीं उठानी होगी।
  1. इच्छा पूर्ति मंत्र:
बहुत बार आपके तरह-तरह के उपाय अपनाने पर भी आपके मन की इच्छा पूरी नहीं होती है। इस स्थिति में इस मंत्र का जाप प्रतिदिन करें:
ओमपरब्रम्हपरमात्मनेनमः
उत्पत्ति-स्थिति-प्रलयं-करायब्रम्हहरिहराय
त्रिगुणात्मनेसर्वकौतुकानिदर्शय, दत्तात्रेयायनमः
ममसिद्धिंकुरू-कुरूस्वाहा।
इस मंत्र को दोहराते समय मम शब्द के स्थान पर आप अपना नाम दोहराएँ। यह मनोवांछित तबादला होने का मंत्र है।  इस मंत्र को आप मनपसंद जगह पर स्थानांतरण के उपाय के रूप में भी अपना सकते हैं  इस मंत्र की माला का रोज एक बार जाप करने से निश्चय ही आपकी इच्छा पूरी होगी ।
  1. हनुमान चालीसा का पाठ:
हनुमान चालीसा का नियमित पाठ आपके लिए मनचाहे स्थानांतरण के उपाय के रूप में सिद्ध हो सकता है। इच्छा पूरी होने पर हनुमान जी को सिंदूर का चोला चड़ाएँ और बूंदी का प्रसाद लगाएँ। इससे आपको फिर से कष्ट नहीं उठाना होगा ।
आपकी इच्छा पूर्ति होने पर भगवान का धन्यवाद जरूर करें। जो भी उपाय करें उसके लिए मन में विश्वास और श्रद्धा का होना बहुत जरूरी है।  उपाय करने पर इच्छा पूर्ति में देर होने पर किसी भी प्रकार का संशय न करें ।

कर्ण पिशाचिनी सिद्धि

No comments :

कर्ण पिशाचिनी सिद्धि

कर्ण पिशाचिनी सिद्धि

कर्ण पिशाचिनी यक्षिणी की संतान है| यक्ष-यक्षिणी देव लोक से निष्कासित, देवी-देवता होते हैं| प्राचीन मंदिरों की भित्तियों पर आज भी देवी-देवताओं के साथ-साथ यक्ष-यक्षिणी की उत्कीर्ण आकृतियां देखी जा सकती हैं| अर्थात देवकुल के होने के बावजूद नकारात्मक प्रभाव के कारण यह त्याज्य मानी जाती हैं| यक्ष-यक्षिणी की संतान कर्ण पिशाचिनी जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट है पिशाच योनि की होती है| इसमे अपार शक्ति होती है| इसे कर्ण पिशाचिनी इसलिए कहा जाता है क्योंकि जो व्यक्ति इसे सिद्ध कर लेता है, वह किसी के बारे में अत्यंत गोपनीय सत्य भी जान सकता है, क्योंकि वह सत्य यही कर्ण पिशाचिनी साधक के कान में कह जाती है|
यह देव स्थल से दूर रहती है तथा श्मशान में निवास करती है| इसे भोजन में कच्चा मांस प्रिय है| जब भी यह किसी साधक को प्रत्यक्ष दर्शन देती है, उसकी समस्त शक्तियाँ खींच लेती है| इसकी साधना किसी योग्य गुरु के मार्गदर्शन में करना चाहिए| ध्यान देने योग्य तथ्य यह है कि कर्णपिशाचिनी की साधना उसे अपने वश मे करने के लिए की जाती है| अर्थात सिद्ध साधक पिशाचिनी को गुलाम बना लेता है, तथा मनचाहे रूप में उसका उपयोग करता है| ऐसे में कभी-कभी बाजी उलट भी जाती है, जरा सा त्रुटि होते ही पिशाचिनी साधक की जान ले लेती है या उसे पशुवत जीवन जीने को मजबूर कर देती है|
कर्ण पिशाचिनी को अनेक विधि से सिद्ध किया जा सकता है| कुछ प्रमुख विधियों का वर्णन निम्नलिखित है –
विधि 1
यह साधना रात-और दिन दो बार नित्य की जाती है| रात दिन के शुभ चौघड़िया में साधना प्रारम्भ करते हुए   सर्व प्रथम पूजा स्थल पर श्मशान की राख़, काली हकीक की माला, काले रंग का आसान तथा वस्त्र, अनार, लाल रंग का फूल रखें| काला वस्त्र धारण कर काले रंग के आसन पर बैठें तथा निम्नलिखित मंत्र से विनियोग प्रारम्भ करें –
अस्य श्रीकर्णपिशाचिनी पिपलाद ऋषि: निचृछंद: कर्ण पिशाचिनी देवता अभीष्ट सिद्धयर्थे मंत्र जपे विनियोग:
कांसे की एक थाली लेकर सिंदूर से उसके ऊपर त्रिशूल की आकृति बनाएँ| गाय के दूध से बने घृत से दीपक प्रज्ज्वलित करें| अब 11 सौ निम्नलिखित मंत्र का जाप करें –
।।ॐ नम: कर्णपिशाचिनी अमोघ सत्यवादिनि मम कर्णे अवतरावतर अतीता नागतवर्त मानानि दर्शय दर्शय मम भविष्य कथय-कथय ह्यीं कर्ण पिशाचिनी स्वाहा ।।
रात्रि साधना भी इसी प्रकार सम्पन्न करें, परंतु घृत के साथ-साथ तेल का दीपक भी जलाएँ तथा उक्त मंत्र का जाप 11 सौ  बार करें| निरंतर 11 दिन तक यह साधना करने से कर्ण पिशाचिनी सिद्ध हो जाती है| यदि कुछ जानना चाहते हैं तो प्रश्न का समरण मन में करते हुए कर्ण पिशाचिनी का ध्यान करें| वह उस प्रश्न का उत्तर कान में बता देती है| इतना ही नहीं सिद्ध होने के बाद पिशाचिनी किसी किसी साधक को प्रत्यक्ष दर्शन भी देती है तथा कुछ वचन लेती है|  उस समय उस से निम्नलिखित तीन वरदान लेना ना भूलें –
प्रथम: मैं जो भी इच्छा तुम्हारे सामने व्यक्त करूँ, उसे तत्काल पूर्ण करोगी|
द्वितीय: मेरी इच्छा के विरुद्ध कुछ भी नहीं करोगी|
तृतीय: मैं जब भी पुकारूँ मेरे सामने उपस्थित होगी|
विधि 2
इस विधि से कर्ण पिशाचिनी को सिद्ध करने में सात वर्ष का समय लगता है| इसे किसी योग्य गुरु के मार्ग दर्शन में करना चाहिए| इस विधि में गुरु पूर्व सिद्ध मंत्र देता है| यदि किसी ने बिना सिद्ध किए हुए मंत्र दे दिया तो कर्ण पिशाचिनी उस गुरु के प्राण हर लेती है|
यह प्रयोग विधि संख्या 1 जैसी ही है, फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें  गुरु द्वारा सिद्ध तथा प्रदत्त मंत्र का 11 लाख जाप करना पड़ता है|
विधि 3
कर्ण पिशाचिनी को साधने के लिए इस विधि से साधना दिवाली अथवा होली को प्रारम्भ करें| रात के समय, आम पाटे पर अबीर की एक परत बिछा दें,  अब अनार की लकड़ी लें तथा उस पाटे पर बारी-बारी से 108 बार निम्नलिखित मंत्र लिखें तथा मिटाएँ –
ॐ नम: कर्णपिशाचिनी मातः कारिणी प्रवेसः अतीतानागतवर्तमानानि सत्यं कथन स्वाहा|
लिखने और मिटाने के दौरान उक्त मंत्र का 11 सौ जाप भी करते रहें| यह क्रिया निरंतर 21 दिन तक करते रहें| साधक को साधना-स्थल पर ही सोना चाहिए| सोते वक्त उस पाटे को अपने सिरहाने में रखें| साधक जिस कक्ष में सोये उस कक्ष में उसके साथ कोई और न सोये|
विधि 4
गाय के गोबर में सेंधा नमक मिलाकर साधना स्थान को लीपें, सूख जाने के बाद हल्दी, अक्षत तथा कुमकुम डालकर कुश का आसान बिछाएँ| अब रुद्राक्ष की माला पर निम्नलिखित मंत्र का जाप करें –
ॐ ह्शो ह्सा नमोहः भग्वतिह्  कर्णपिशाचिनी चंडवेगिनी स्वहः ।
निरंतर 11 दिन तक प्रतिदिन 10 हजार जाप से कर्ण पिशाचिनी सिद्ध हो जाती है|
विधि 5
इस विधि से साधना करने के लिए साधक को मध्य रात्रि में लाल वस्त्र धारण कर, साधना स्थल पर गाय घी का दीपक जलाकर निरंतर 21 दिनों तक प्रतिदिन 10 हजार निम्नलिखित मंत्र का जाप करें –
ॐ भगवति चंडकर्णे पिशाचिनी स्वाहा: ”
ऐसा करने से कर्ण पिशाचिनि सिद्ध हो जाती है|
विधि 6
मान्यता है कि वेद व्यास ने इसी विधि से कर्ण पिशाचिनी को सिद्ध किया था| इस विधि से साधना के लिए सर्वप्रथम ठीक मध्य रात्रि में रक्त चन्दन से ‘ओम ह्रीं नमो भगवति कर्णपिशाचिनी चंडवेगिनी वद वद स्वाहा”  मंत्र लिखेँ| लिखे हुए मंत्र का पूजन  ‘ओम अमृत कुरू कुरू स्वाहा ‘ से करें| तत्पश्चात मछली की बलि अर्पित करें| बलि के लिए निम्नलिखित मंत्र का उच्चारण करें –
”ओम कर्णपिशाचिनी दग्धमीन बलि
गृहण गृहण मम सिद्धि कुरू कुरू स्वाहा।”
रात्रि में पुनः 5 हजार मंत्र का जाप करें तथा अगले दिन सुबह तर्पण करें| तर्पण हेतु निम्नलिखित मंत्र उच्चारित करें –
‘ओम् कर्णपिशाचिनी तर्पयामि स्वाहा”
अन्य सभी विधियों से यह विधि अधिक स्वीकृत तथा पवित्र माना जाता है|
विधि -7
इस विधि से साधना के लिए सर्व प्रथम पूजा स्थल पर श्मशान की राख़, काली हकीक की माला, काले रंग का आसान तथा वस्त्र, अनार, लाल रंग का फूल रखें| काला वस्त्र धारण कर काले रंग के आसन पर बैठें तथा निम्नलिखित मंत्र से विनियोग प्रारम्भ करें –
अस्य श्रीकर्णपिशाचिनी पिपलाद ऋषि: निचृछंद: कर्ण पिशाचिनी देवता अभीष्ट सिद्धयर्थे मंत्र जपे विनियोग:
कर्ण पिशाचिनी नियम
  • साधना के दौरान काले वस्त्र पहनें| किसी-किसी विधि में लाल वस्त्र का भी विधान है, इसके लिए अपने गुरु से परामर्श लें|
  • एक भुक्त करें(एक समय भोजन)
  • कठोर ब्रम्हचर्य का पालन करें, यहाँ तक कि विपरीत लिंगी से बात तक न करें|
  • योग्य गुरु के मार्ग दर्शन में ही साधना प्रारम्भ करें, क्योंकि त्रुटि होने पर अत्यधिक अनिष्ट की आशंका है| सनद रहे कर्ण पिशाचिनी के शब्द कोश में क्षमा शब्द नहीं है|