Tuesday, 6 November 2018
काली मिर्च के दाने कर दे धन से जुडी समस्या को दूर
यदि पैसो से जुडी समस्याये आपको घेरी रहती है तो काली मिर्च का एक छोटा सा टोटका आपको आर्थिक रूप से राहत दिला सकता है | काली मिर्च ओषधी के साथ साथ टोने टोटके के लिए भी बड़ी उपयुक्त चीज है | यह टोटका अत्यंत कारगर है और इसके प्रभाव से इसे करने वाले के अचानक धन योग बन जाता है | यह बुरी नजर के दुष्प्रभाव को भी खत्म करता है | कुंडली में कोई ग्रह दोष हो तो उसे भी दूर कर देता है |
पैसो का संकट हटाने के लिए काली मिर्च का रामबाण उपाय :
काली मिर्च के कुछ दाने अपने हाथ में ले ले | फिर उसे सात बार अपने सिर पर से घुमाकर किसी चौराहे पर कुछ दाने चारो दिशाओ में फेक दे और बाकि बचे हुए दाने सर के ऊपर आसमान पर फैक दे | ध्यान रखे यह करते वक़्त आपको कोई देखे नही और ना ही इससे जुडी कोई बात आप किसी से करे |
अमावस्या के यह उपाय चमका देंगे आपके भाग्य को
अमावस्या के दिन किये जाने वाले चमत्कारी उपाय और टोटके
हिन्दु पंचांग में हर महीने एक अमावस्या आती है जब पूर्ण अंधकार होता है रात्रि में | यह रात पूर्णिमा के रात की बिलकुल विलोम है | ज्योतिष और तंत्र शास्त्र बताते है की अमावस्या के दिन किये गए उपाय तुरंत और अति फलदायी होते है | इस दिन आप रूठे हुए ग्रह और पितरो को भी आसानी से मना सकते है |
अमावस्या के अचूक उपाय और टोटके
आइये जाने की कैसे इस दिन आप मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियो से निजात पा सकते है
अमावस्या के दिन ना तोड़े तलसी और बिलपत्र :
हमारे शास्त्रों में बताया गया है की अमावस्या के दिन तुलसी और बिलपत्र नही तोड़ने चाहिए | यदि आपको इन्हे पूजा में काम में लेना है तो एक दिन पहले ही तोड़ के रखे ले |
विष्णु या कृष्ण मंदिर में लगाये धवजा :
अमावस्या के दिन उपाय में अगला है किसी विष्णु या कृष्ण मंदिर में जाके त्रिकोण ध्वजा को ऐसी ऊंचाई पर लगाये की वो हवा में लहराती रहे | इससे आपके भाग्य का उदय होगा |
कुए में डाले दूध :
इस दिन संध्या के समय आस पास के कुए में चम्मच से दूध डाले | भाग्य में बिगरते कार्य फिर से बनने लगेंगे |
शिवजी का ऐसे करे अभिषेक :
अमावस्या की शाम को शिव मंदिर जाके शिवलिंग का गाय के कच्चे दूध , दही , शहद से अभिषेक करे और फिर काले तिल अर्पित करे | हो सके तो खीर से भी स्नान कराये | यह अति प्रभावशाली उपाय बताया गया है |
संध्या को जलाये पीपल के निचे दीपक :
अमावस्या की संध्या को पूजा के समय ही एक सरसों के तेल का दिया अपने पितरो के नाम से पीपल के निचे जलाये और सात परिक्रमा करे | पितरो को प्रसन्न करने का यह प्रभावी उपाय है |
शनि देव की पूजा भी है जरुरी :
भगवान शनि सभी ग्रहो के राजा है अत: ग्रह शांति के लिए इनकी पूजा भी अमावस्या को अत्यंत जरुरी है | शनि मंदिर में जाके इनके नीले पुष्प चढ़ाये , और काले तिल , काले साबुत उड़द , कड़वा तेल , काजल और काला कपडा इन्हे अर्पित करे फिर उसी मंदिर में 108 बार निम्न मंत्र का जाप करे और अपनी सभी परेशानियों से छुटकारे की विनती शनिदेव से करे |
शनि मंत्र है : ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तण्डसंभुतं नमामि शनैश्चरम।
यह सभी अमावस्या के उपाय और टोटके करने से पितृ देवी देवता , पीपल देवता और शनि देव प्रसन्न होंगे | आपके सभी काम बनने लगेंगे ।
पीली और काली हल्दी के टोटके और उपाय
आप सबने पीली हल्दी के बारे में तो सुना ही है परन्तु काली हल्दी भी पाई जाती है। काली हल्दी का प्रयोग ज्योतिष तथा तंत्र-मंत्र में विशेष रूप से किया जाता है। यह अनेकों प्रकार के बुरे टोने-टोटकों को दूर करती हमें दुर्भाग्य से बचाती है।
हल्दी के पीले रंग को बृहस्पति से जोड़ा जाता है, इसलिए ज्योतिषशास्त्र के अंतर्गत किसी जातक की कुंडली में मौजूद कमजोर बृहस्पति को मजबूती प्रदान करने के लिए हल्दी का प्रयोग किया जाता है। बृहस्पति को मजबूत करने के लिए यह एक रामबाण इलाज माना गया है। पढ़े : लाल किताब के अचूक टोटके और उपाय
काली हल्दी का प्रयोग बड़ा ही सहज है। इसके लिए केवल आपको घर से निकलने के पहले काली हल्दी का तिलक सिर पर लगाना होगा फिर आपके काम में सफलता सुनिश्चित रूप से प्राप्त होती है।
1- यदि परिवार में कोई व्यक्ति निरंतर अस्वस्थ्य रहता है, तो प्रथम गुरुवार को आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गीली चीने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी पिसी काली हल्दी को दबाकर रोगी व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतार कर गाय को खिला दें। यह उपाय लगातार तीन गुरुवार करने से आश्चर्यजनक लाभ मिलेगा।
2- यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गई है, तो काले कपड़े में हल्दी को बांधकर 7 बार ऊपर से उतार कर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
3- किसी की जन्मपत्रिका में गुरु और शनि दोष है , तो वह जातक यह उपाय जरुर करे – शुक्लपक्ष के प्रथम गुरुवार से नियमित रूप से काली हल्दी पीसकर तिलक लगाने से ये दोनों ग्रह शुभ फल देने लगेंगे।
4- यदि किसी के पास धन आता है पर अनावश्यक खर्चे भी होते रहते है तो धन संचय के लिए यह टोटका काम में ले । शुक्लपक्ष के प्रथम शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर व सिंदूर को साथ में रखकर मां लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवा कर धन रखने के स्थान पर रख दें। यह उपाय करने से धन रुकने लगेगा।
5- यदि आपके व्यवसाय में निरंतर गिरावट आ रही है, तो शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र, चांदी का सिक्का व 11 अभिमंत्रित धनदायक कौडि़यां बांधकर 108 बार विष्णु मंत्र ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेव नमः’ का जाप कर धन रखने के स्थान पर रखने से व्यवसाय में प्रगतिशीलता आ जाती है।
6- यदि आपका व्यवसाय मशीनों से संबंधित है और आए दिन कोई महंगी मशीन आपकी खराब हो जाती है, तो आप काली हल्दी को पीस मशीनो पर लगाये | यदि बुरी नजर का दोष होगा तो वो दूर हो जायेगा |
7- यदि किसी को नजर दोष लगी है तो एक काले कपडे में कलि हल्दी डालकर उस व्यक्ति के सिर पर सात बार फेरे तो बहते जल में बहा दे । आराम मिलेगा |
8- गृह शांति के लिए काली हल्दी को सिद्ध करके 1 काले कपडे में बांधकर सही समय मुहूर्त में घर के मुख्य द्वार पर लटका दे |
9- दीपावली के दिन यह टोटका जरुर करे | पीले वस्त्र में काली हल्दी के साथ एक चांदी का सिक्का बाँध कर तिजोरी में रख देने से वर्ष भर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
10- गुरु पुष्य नक्षत्र को काली हल्दी सिन्दूर में रखकर धूप देने के बाद लाल कपड़े में लपेटकर 1-2 सिक्कों के साथ उसे तिजोरी में रख दें। धन की वृद्धि होने लगेगी।
काली हल्दी सिद्ध करने का उपाय
किसी भी अष्टमी को काली हल्दी सिद्ध कर सकते हैं। इस दिन प्रात: उठकर नित्यकर्म से निवृत्त होकर पूर्व की ओर मुख करके आसन पर बैठ जाएं। तत्पश्चात् काली हल्दी की गांठ को धूप-दीप देकर नमस्कार करें। फिर उगते हुए सूर्यको नमस्कार करें और 108 बार (ॐ ह्रीं सूर्याय नम:) का जाप करें। इसके बाद स्थापित काली हल्दी की पूजा करें। पूरे दिन व्रत रखें और फलाहार करें।