Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Tuesday, 6 November 2018

अमावस्या के यह उपाय चमका देंगे आपके भाग्य को

1 comment :




अमावस्या के दिन किये जाने वाले चमत्कारी उपाय और टोटके
हिन्दु पंचांग में हर महीने एक अमावस्या आती है जब पूर्ण अंधकार होता है रात्रि में | यह रात पूर्णिमा के रात की बिलकुल विलोम है | ज्योतिष और तंत्र शास्त्र बताते है की अमावस्या के दिन किये  गए उपाय तुरंत और अति फलदायी होते है | इस दिन आप रूठे हुए ग्रह और पितरो को भी आसानी से मना सकते है |


अमावस्या के अचूक उपाय और टोटके

आइये जाने की कैसे इस दिन आप मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियो से निजात पा सकते है

अमावस्या के दिन ना तोड़े तलसी और बिलपत्र :
हमारे शास्त्रों में बताया गया है की अमावस्या के दिन तुलसी और बिलपत्र नही तोड़ने चाहिए | यदि आपको इन्हे पूजा में काम में लेना है तो एक दिन पहले ही तोड़ के रखे ले |



विष्णु या कृष्ण मंदिर में लगाये धवजा :
अमावस्या के दिन उपाय में अगला है किसी विष्णु या कृष्ण मंदिर में जाके त्रिकोण ध्वजा को ऐसी ऊंचाई पर लगाये की वो हवा में लहराती रहे | इससे आपके भाग्य का उदय होगा |

कुए में डाले दूध :

इस दिन संध्या के समय आस पास के कुए में चम्मच से दूध डाले | भाग्य में बिगरते कार्य फिर से बनने लगेंगे |

शिवजी का ऐसे करे अभिषेक :
अमावस्या की शाम को शिव मंदिर जाके शिवलिंग का गाय के कच्चे दूध , दही , शहद से अभिषेक करे और फिर काले तिल अर्पित करे | हो सके तो खीर से भी स्नान कराये | यह  अति प्रभावशाली उपाय बताया गया है |

संध्या को जलाये पीपल के निचे दीपक :
अमावस्या की संध्या को पूजा के समय ही एक सरसों के तेल का दिया अपने पितरो के नाम से पीपल के निचे जलाये और सात परिक्रमा करे | पितरो को प्रसन्न करने का यह प्रभावी उपाय है |

शनि देव की पूजा भी है जरुरी :
भगवान शनि सभी ग्रहो के राजा है अत: ग्रह शांति के लिए इनकी पूजा भी अमावस्या को अत्यंत जरुरी है | शनि मंदिर में जाके इनके नीले पुष्प चढ़ाये , और काले तिल , काले साबुत उड़द , कड़वा तेल , काजल और काला कपडा इन्हे अर्पित करे फिर उसी मंदिर में 108 बार निम्न मंत्र का जाप करे और अपनी सभी परेशानियों से छुटकारे की विनती शनिदेव से करे |

शनि मंत्र है :  ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तण्डसंभुतं नमामि शनैश्चरम।

यह सभी अमावस्या के उपाय और टोटके करने से पितृ देवी देवता , पीपल देवता  और शनि देव प्रसन्न होंगे | आपके सभी काम बनने लगेंगे ।


1 comment :

  1. Nice blog thank you sharing this information about Soye hue bhagy ko jagane it will gooing help lot of people in the world

    ReplyDelete