काले तिल के चमत्कारी उपाय
काले तिल पूजा में काम में लिए जाने वाली पवित्र चीजो में से एक है | भगवान शिव और शनिदेव इनसे अति शीघ्र प्रसन्न होकर आपकी मनोकामनाओ को पूर्ण करते है | ज्योतिष विज्ञान में काले तिल के कारगर टोटके और उपाय बताये गये है |
1) शिवलिंग पूजा और काले तिल
शिव महापुराण में बताया गया है की यदि कोई भक्त काले तिल भगवान शिव की पूजा में काम में लेता है तो उसकी समस्याओ का समाधान भोले बाबा कर देते है | कच्चे दूध में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए | इस तरह की पूजा से बीमारियाँ दूर होती है |
2) शनि की महादशा
कुण्डली में यदि शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही है तो किसी शुद्ध नदी के बहते हुए जल में शनिवार के दिन काले तिल बहाने से काफी लाभ होता है |
3 ) पीपल की पूजा
कच्चे दूध में काले तिल डालकर इसे पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ाये इससे शनिदेव और पितृ देवी देवता प्रसन्न होते है |
4) काली चीजो का दान
शनिवार के दिन एक काले कपड़े में काली साबुत उड़द और काले तिल को डालकर किसी योग्य व्यक्ति को दान कर दे | यह टोटका आपकी आर्थिक समस्याओ को दूर कर देगा |
Tuesday, 6 November 2018
काले तिल के चमत्कारी उपाय
No related posts
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment