Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Tuesday, 6 November 2018

काली मिर्च के दाने कर दे धन से जुडी समस्या को दूर

No comments :



यदि पैसो से जुडी समस्याये आपको घेरी रहती है तो काली मिर्च का एक छोटा सा टोटका आपको आर्थिक रूप से राहत दिला सकता है | काली मिर्च ओषधी के साथ साथ टोने टोटके के लिए भी बड़ी उपयुक्त चीज है | यह टोटका अत्यंत कारगर है और इसके प्रभाव से इसे करने वाले के अचानक धन योग बन जाता है | यह बुरी नजर के दुष्प्रभाव को भी खत्म करता है |  कुंडली में कोई ग्रह दोष हो तो उसे भी दूर कर देता है |



पैसो का संकट हटाने के लिए काली मिर्च का रामबाण उपाय :
काली मिर्च के कुछ दाने अपने हाथ में ले ले | फिर उसे सात बार अपने सिर पर से घुमाकर किसी चौराहे पर कुछ दाने चारो दिशाओ में फेक दे और बाकि बचे हुए दाने सर के ऊपर आसमान पर फैक दे | ध्यान रखे यह करते वक़्त आपको कोई देखे नही और ना ही इससे जुडी कोई बात आप किसी से करे |


No comments :

Post a Comment