पीपल के टोटके और उपाय
पीपल को वृक्षों का राजा कहा जाता है | इस पेड़ पर सभी देवी देवताओ के साथ पितरो का भी वास बताया गया है | यदि हम कुछ चमत्कारी टोटके और उपाय पीपल के पेड़ के साथ करे तो जरुर सफलता मिलेगी | इसकी पूजा करने से आपको सभी सुख की प्राप्ति होती है |
पीपल के टोटके और उपाय
वैज्ञानिक द्रष्टि से भी यह पीपल महान
यह संभवतः एकमात्र ऐसा पेड़ है तो पुरे 24 घंटे ऑक्सिजन छोड़ता है | इसी कारण वैज्ञानिक भी इसे साधारण पेड़ ना बोलकर चमत्कारी वृक्ष बोलते है |
पीपल के टोटके
1) हनुमान चालीसा का पाठ यदि आप रविवार को छोड़कर नित्य पीपल के पेड़ के निचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते है तो बालाजी महाराज की विशेष कृपा आपको प्राप्त होती है |
2) पितरो को प्रसन्न रविवार के दिन को त्याग कर बाकी सभी दिन यदि आप यह टोटका करेंगे तो पितृ देवी देवता प्रसन्न होंगे | एक स्टील के कलश में पानी और दूध , 4 बताशे , 2 लौंग और कुछ काले तिल | अब इस कलश से सुबह पीपल की जड़ में अभिषेक करे | इस समय मंत्र उच्चारण करे ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः |
3) शिवलिंग स्थापना और पूजा यदि कोई व्यक्ति पीपल के वृक्ष के निचे शिवलिंग को स्थापित करके रोज पूजा करता है तो उसे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है |
पढ़े : क्यों नही करनी चाहिए रविवार को पीपल की पूजा
पढ़े : अमावस्या के उपाय चमका देंगे आपके भाग्य को
4) पीपल के पेड़ को लगाना और सेवा यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में पीपल के पेड़ को लगाकर उसकी सेवा नित्य करता है तो उसे अक्षत पुण्य की प्राप्ति होती है |
5) असाध्य रोग होंगे दूर यदि कोई व्यक्ति रोज पीपल की पूजा करे और फिर अपने बांये हाथ से पीपल की जड़ को स्पर्श करके अपने रोग के निदान की प्रार्थना करे तो जरुर उसे फायदा होता है |
6 ) व्यापार में वृधि यदि अपने व्यापर में बढ़ोतरी के लिए आप शनिवार को एक पीपल का पत्ता ले | उसे शुद्ध जल से धोहे और चन्दन से स्वस्तिक बनाये | और अपने व्यापार में वृधि के लिए मन्नत मांगे | फिर इसे व्यापारिक जगह की तिजोरी में रख दे | अगले शनिवार को फिर से यही दोहराए | ऐसा 7 शनिवार करे | यह पीपल का टोटका बहुत कारगर साबित होगा |
Tuesday, 6 November 2018
पीपल के टोटके
No related posts
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment