Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Tuesday, 6 November 2018

किस तरह सीता है रावण की पुत्री

No comments :



एक बार गृत्स्मद नामक ब्राह्मण अपनी पुत्री के रूप में लक्ष्मी को पाने के पूजा अर्चना करते रहते है | वे हर दिन पूजा अर्चना कर एक कलश में मंत्रोच्चारण के साथ दूध की कुछ बुँदे इसमे डालते रहते है | एक दिन वो ऋषि वहा नही होते और उनके पीछे से उस जगह रावण पहुँच जाता है और ऋषियों का वध करके उनका रक्त उस कलश में डालकर लंका ले आता है | मंदोदरी को यह कलश त्रिक्षण विष बताकर दे दिया जाता है |

कुछ दिनों के लिए फिर रावण विहार के लिए चले जाते है पर उनकी पत्नी मन्दोदरी उनकी किसी बात से बहूत दुखी होती है और अपनी आत्महत्या के लिए उसी कलश से जहर का सेवन कर लेती है | पर यह वरदानी कलश होने से वो मरने की बजाय गर्भवती हो जाती है | रावण की अनुपस्थी में इस तरह गर्भवती होना रावण के क्रोध को जगाने जैसा था |

यह सोचकर वे भी तीर्थ यात्रा के बहाने कुरुक्षेत्र आ जाती है और अपने गर्भ को निकालकर भूमि में दफना देती है | इसके बाद पुनः लंका आ जाती है | समय के साथ यह भ्रूण परिपक्व हो जाता है |

एक दिन मिथिला के राजा जनक जब इस जमीन पर हल चला रहे होते है तब धरा को जोतने से उन्हें यह पुत्री प्राप्त होती है जो जनक नंदिनी कहलाती है | पर इस कथा के अनुसार तो सीता की माँ रावण की पत्नी मंदोदरी ही हुई |


No comments :

Post a Comment