हमारे हिन्दू धर्म में वैष्णव सम्प्रदाय के लिए एकादशी का बहुत ज्यादा महत्व है | हर माह दो एकादशी आती है एक कृष्ण पक्ष की और दूसरी शुक्ल पक्ष की | इन दोनों में शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी की महिमा ज्यादा है | एकादशी को हम ग्यारस के नाम से भी जानते है |
धार्मिक ग्रंथो से वे क्या क्या काम है जो एकादशी पर नही करने चाहिए ?
एकादशी पर चावल खाना मना है |
एकादशी पर दातून (मंजन) करना भी मना है |
एकादशी पर क्रोध ना करे , ना ही किसी से मानसिक और शारीरिक रूप से लड़ाई करे | किसी को भला बुरा भी ना बोले |
एकादशी पर मदिरापान , मांस खाना वर्जित है |
इस दिन झूठ ना बोले ना ही लालच करे |
इस दिन किसी की निंदा ना करे ना ही किसी को किसी के लिए भड़काए |
भगवान विष्णु की भक्ति में ज्यादा से ज्यादा समय बिताये | हो सके तो रात्रि में भी उनके भजन और स्तुति करे |
इस दिन पान सुपारी नही खानी चाहिए | यह मनुष्य के रजोगुण को बढाती है |
स्त्री के साथ संसर्ग करना भी वर्जित है , ऐसा करने से आपके मन में काम की भावना प्रबल रहती है और ईश्वर की भक्ति में मन नही लगता |
एकादशी के दिन सूर्योदय से पूर्व नहा कर विष्णु के मंत्रो का जप करे
Tuesday, 6 November 2018
एकादशी पर क्या नही करें
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment