Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Tuesday, 6 November 2018

टोना टोटके और काला जादू से बचने के उपाय

No comments :


काला जादू , टोने टोटके से बचने के उपाय
तंत्र शास्त्र में काले जादू , टोने टोटके वशीकरण सम्मोहन मारण आदि शब्द भी आते है जो नकारात्मक शक्तियों के परिणामो के घोतक है | यह जिस व्यक्ति पर लागू किया जाता है उसकी मानसिक अवस्था बिगर जाती है और अजीबोगरीब हरकते करने लगता है | तंत्र विद्या में मार और सम्हाल दोनो उपलब्ध है। अर्थात इसमें तांत्रिक क्रियाओं से बचाव हेतु उसका काट भी मौजूद है।



जादू-टोना तंत्र के लक्षण :



पहले तो यह अच्छे से जान ले की जिस व्यक्ति पर आपको संदेह है , कही वो किसी बीमारी से ग्रसित तो नही है | फिर जांचे की उस व्यक्ति की कुण्डली में कोई ग्रह अशुभ फल तो नही दे रहा | यदि कुण्डली और चिकित्सक जांच सही आये और व्यक्ति की हालत में कोई सुधार ना हो तब हो सकता है की किसी ने उसके ऊपर काला जादू , तंत्र मंत्र किया हो |
आइये जानते है की काला जादू टोना होने पर व्यक्ति के लक्षण कैसे हो जाते है |

पीड़ित व्यक्ति का स्वयं पर नियंत्रण नहीं रहता | वो स्वयं को और दुसरे को शारीरिक मानसिक नुकसान पहुंचा सकता है |
व्यक्ति के शरीर के हिसाब से उसमे अधिक बल आ जाता है |
उसके नेत्रों में जलन , बार बार पेशाब आना और उदासीन और गुमसुम रहना शुरू कर देता है |
पीड़ित व्यक्ति गुस्से वाला , चिडचिडा हो जाता है |
चेहरा कांतिहीन तथा पीला हो जाता है पर भूख ज्यादा लगती है |
जादू-टोने टोटके दूर करने के उपाय

गाय के घी, पीली सरसो, कपूर तथा गुग्गल का धूप बनाकर सूर्यास्त के समय गाय के गोबर से बने उपलों की सहायता से जलाएं। यह धुनी 21 दिनों तक घर में दे । यह घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में रामबाण ईलाज है |
केसर, गायत्री तथा जावित्री को कूटकर चूर्ण बना लें तथा उसमें गुग्गल मिश्रित कर प्रातः काल तथा संध्या काल निरंतर 21 दिनों तक घर में धूप दें।
चार गोमती चक्र लेकर शुक्ल पक्ष के बुधवार को पीड़ित व्यक्ति के ऊपर उतारकर चारो दिशा में फेंक दें।
घर में हनुमान चालीसा की चमत्कारी चौपाइयो का सुबह और शाम पीड़ित के सामने पाठ करे ।


नियमित रूप से अपने घर में गौ मूत्र और गंगा जल  छिड़कैं।
घर के बगीचे में आक तथा तुलसी का पौधा लगाएं।
नित्य गणेश जी को एक साबुत सुपारी अर्पित करें तथा गरीब को कटोरी भर अन्न दान करें।
रविवार के दिन काले धतूरे की जड़ ले और उसका ताबीज बनाकर पीड़ित व्यक्ति को पहनाये |
लहसून के रस में हींग मिलाकर पीड़ित को सुंघा दें।
पीड़ित व्यक्ति को नारायण कवच का पाठ कराये |


No comments :

Post a Comment