Tuesday, 18 February 2020
इत्र से अचूक टोटके
इत्र एक ऐसा सुगंधित पदार्थ होता है जिसका इस्तेमाल प्राचीनकाल से होता आया है और जिसके इस्तेमाल के कई धार्मिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक महत्व भी है, लेकिन हम यहां इत्र के कुछ एस्ट्रो टिप्स बता रहे हैं जो कि अचूक हैं। ध्यान रखें कभी भी सेंट या इत्र लगाकर न सोएं इससे पारलौकिक शक्तियां आकर्षित होती है।
पहला अचूक टोटका...
पति-पत्नी में प्रेम हेतु : पति-पत्नी में प्रेम बना रहे इसके लिए पत्नी बुधवार को तीन घंटे का मौन रखें। इसके बाद शुक्रवार को अपने हाथ से साबूदाने की खीर में मिश्री डालकर बनाए और अपने पति और घर के बाकि सदस्यों को खाने के लिए दें और इसी दिन मंदिर में यहां किसी व्यक्ति को इत्र का दान करें एवं अपने कक्ष में भी इत्र रखें। इस उपाय से दोनों के प्रेम में अवश्य ही वृद्धि होगी और संबंध मजबूत रहेगा।
दूसरा अचूक टोटका...
पति की आयु के लिए : यदि कोई स्त्री लाल सिंदू, इत्र की शीशी, चने की दाल और केसर का दान करें तो इस उपास से उस स्त्री के पति की आयु में वृद्धि होती है।
तीसरा अचूक टोटका...
इत्र की तेज सुगंध : दीपावली के दिन पूजन के समय तेज सुगंध और इत्र का प्रयोग करें। ऐसी मान्यता है कि इस दिन अच्छे और तेज इत्र का प्रयोग करने से लक्ष्मी की कृपा तुरंत प्राप्त होती है और घर में धन संबंधी कभी समस्याएं उत्पन्न नहीं होती।
चौथा अचूक टोटका...
हनुमानजी को अर्पित करें इत्र : मंगलवार के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। साथ ही चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें। दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें।
चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें। अब एक साबूत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को इसका भोग लगाएं। इसके बाद वहीं बैठकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें।
मंत्र-
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।
अब हनुमानजी को चढाएं गए गुलाब के फूल की माला से एक फूल तोड़ कर उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रख लें। आपकी तिजोरी में बरकत बनी रहेगी।
पांचवां टोटका...
शुक्र ग्रह की शुभता के लिए : शुक्र को जगाने के लिए आचरण की शुद्धि अत्यंत आवश्यक है। जातक या जातिका को परफ्यूम या इत्र का प्रयोग करना चाहिए। इसके आलाव जब भी समय मिले शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को माता लक्ष्मी को इत्र एवं श्रृंगार की वस्तुएं भेट करें। इस उपाय से पति पत्नीं के बीच जहां प्रेम बढ़ेगा वहीं घर में धन एवं समृद्धि भी बरकरार रहेगी।
छठा अचूक टोटका...
बुध नक्षत्र में जन्मे जातक हेतु : यदि आपका जन्म बुधवार या बुध नक्षत्र को हुआ है तो आप बुधवार के दिन चमेली का तेल या चमेली के इत्र को पीपल के पेड़ पर छिड़के। इससे इस नक्षत्र के लोगों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
सातवां अचूक टोटका...
रोजगार में वृद्धि हेतु : दीपावली पर महालक्ष्मीजी की पूजा के समय मां को एक इत्र की शीशी चढ़ाएं। उसमें से एक फुलेल लेकर मां को अर्पित करें। फिर पूजा के पश्चात् उसी शीशी में से थोड़ा इत्र स्वयं को लगा लें। इसके बाद रोजाना इसी इत्र में से थोड़ा-सा लगा कर कार्य स्थल पर जाएं तो रोजगार में वृद्धि होने लगती है।
आठवां अचूक टोटका...
पर्स में रहेगी बरकत : यदि आप चाहते हैं कि आपका पर्स हमेशा नोटो से भरा रहे तो आप अपने भूरे रंग के पर्स में दस रुपए के दो और 20 रुपए का दो नोट चंदन का इत्र लगाकर रखें।
नौवां अचूक टोटका...
आर्थिक हानी से बचने का उपाय : यदि आपको अचानक धन का नुकसान होता है, तो आप सात शुक्रवार को किन्हीं सात सुहागिनों को अपनी पत्नी के माध्यम से लाल वस्तु उपहार में दें और यदि उपहार में इत्र भी हो तो इस प्रयोग तत्काल ही लाभ मिलता है।
दसवां टोटका...
ऑफिस में प्रभाव डालने हेतु : यदि आप अपने ऑफिस के लोगों पर प्रभाव डालना चाहते हैं कि आप मोगरा, रातरानी या चंदन का इस्तेमाल करेंगे तो सभी आपसे खुश रहेंगे।
ग्यारहवां अचूक टोटका....
देवताओं को प्रसंन्न करने हेतु: मंदिर में चंदन, कपूर, चंपा, गुलाब, केवड़ा, केसर और चमेली के इत्र का इस्तेमाल करने से देवी और देवता आपसे प्रसन्न रहते हैं।
बारहवां अचूक टोटका...
प्रेम विवाह : श्वेत वस्त्र धारण करके किसी भी देव-स्थल पर लाल गुलाब व चमेली का इत्र अर्पित करें। प्रेम-विवाह में ल
इत्र से जुड़े कुछ फायदे-
क्या आपको पता है कि इन खुशबुओं के अनुसार तंत्र में वशीकरण को संभव माना गया है। इत्र की खुशबू परलौकिक शक्तियों ,देवी और देवताओं को भी आर्कषित कर सकता हैं। आइये जानते है इत्र से जुड़े कुछ फायदे-
सफेद कपड़े पहनकर किसी भी देव-स्थल पर लाल गुलाब व चमेली का इत्र चढ़ाने से प्रेम विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
अगर आपको अचानक से धन का नुकसान हो रहा है तो सात शुक्रवार को अपने पत्नी के माध्यम से सुहागिनों को लाल वस्तु उपहार दें। इसके साथ ही उपहार में इत्र जरूर दें। इससे तुरंत लाभ होगा।
आप अपने आॅफिस में लोगों पर प्रभाव डालना चाहते हैं तो मोगरा, रातरानी और चंदन का इत्र प्रयोग करें ।आॅफिस में आपसे सब खुश रहेंगे।
जानिए, भगवान विष्णु को लोग क्यों कहते है 'नारायण' और 'हरी'
भूरे रंग के पर्श में किन्ही चार नोटो पर चंदन का इत्र लगाकर रखने से आपका पर्श हमेशा पैसों से भरा रहेगा लेकिन ध्यान रहें कि इन नोटो को खर्च न करें।
अगर पति और पत्नी अपने बीच प्रेम के साथ ही घर में धन व समृद्धि को बढ़ाना चाहते है तो शुक्ल पक्ष की शुक्रवार को माता लक्ष्मी को श्रृंगार के सामान के साथ इत्र भेट करें।
मंदिर में चंदन, कपूर, चंपा, गुलाब, केवड़ा, केसर और चमेंली को इत्र भेंट करने या लगाने से देवी और देवता प्रसंन होते हैं।
अगर आपका जन्म बुधवार यश बुध नक्षत्र में हुआ है तो बुधवार को चमेली का तेल या चमेली का इत्र को पीपल के पेड़ पर छिड़के। इससे इस नक्षत्र के लोगो को लाभ जरूर होगा।
लौंग से तीव्र वशीकरण
लौंग से तीव्र वशीकरण:-
जब सभी उपाय असफल रह जाते हैं तब जाकर इंसान वशीकरण उपाय के बारे में सोचता है| लौंग सरलता से उपलब्ध वस्तु है, तथा इसका परिणाम भी त्वरित होता है| इसलिए लौंग से किया गया वासिकरण तीव्र माना जाता है| नीचे लौंग की सहायता से किए जाने वाले कुछ प्रमुख उपाय दिये गए हैं| जब अन्य कोई चारा न रहे तभी इनका उपयोग करें-
शनिवार की मध्य रात्रि को एकांत कक्ष में भूमि पर आसन बिछाकर बैठ जाएँ| अब सात लौंग अपनी मुट्ठी में लेकर जिस इंसान को वशीभूत करना हो उसका इक्कीस बार नाम उच्चारित करते हुए प्रत्येक बार उस पर फूँक मारे| अगले दिन यानि रविवार को सातों लौंग आग में जला दें| यह क्रिया अगले सात शनिवारों तक दोहराएँ| ऐसा करने से लक्षित व्यक्ति वशीभूत हो जाता है|
शुक्ल पक्ष में रविवार के दिन चार लौंग लें तथा उसे कुछ देर अपने उन अंगो से लगाकर रखें जहां पसीना निकलता हो| बाद में उसे सुखाकर चूर्ण बनाकर रख लें| जिसे अपने वश में करना हो उसे पेय अथवा भोज्य पदार्थ में मिलाकर संबन्धित व्यक्ति को खिला दें| वह फौरन आपके वश में आ जाएगा|
किसी नदी अथवा तालाब के तट पर पान के पत्ते में चार लौंग लपेटकर मुंह में रख लें और चुभलाएँ और पानी में सांस रोककर डुबकी लगाएँ तथा निम्नलिखित शाबर मंत्र का पाठ 11 बार करें –
जल की जोगिन, नाम पताली, जंह माइ भेजूँ/ उसपे लाग/
सोते उठते चैन न पावे/ हमरा मुख देखे जागे भाग/
अब पानी से बाहर निकलकर लौंग मुंह से निकालकर सुखा लें तथा जिसे वश में करना हो उसी किसी भी विधि से यह लौंग खिला दें|
लौंग के टोटके:-
वशीकरण के अलावा जीवन की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी लौंग का उपयोग किया जा सकता है| कुछ प्रमुख टोटकों का विवरण इस प्रकार है –
नित्य हनुमान जी की पूजा के बाद कच्ची घाणी सरसो के तेल में लौंग मिलाकर दीपक जलाएँ तथा आरती करें| इससे घर की आर्थिक समस्या दूर होती है तथा कभी अनिष्ट नहीं होता है|
कई बार परिस्थितिवश हमें ऐसा काम भी करना पड़ता है जिसमे हमारी मर्जी शामिल नहीं होती है| यह अत्यंत तकलीफदेह स्थिति होती है| इससे बचने के लिए एकल फूल वाली लौंग और कपूर मिलाकर भस्म बना लें तथा दो- तीन दिन चुटकी में भर कर खा लें| इस क्रिया से आप उस बेमन के काम से छुटकारा पा जाएंगे|
यदि हर शुभ काम में अडचने आ रही हों तो एक पीला नींबू लेकर उसमे चार लौंग चुभोकर गाड़ दें तथा इक्कीस बार ओम हनुमते नमः मंत्र का जाप करते हुए घर से निकले| सभी बाधाएँ अपने आप दूर हो जाएंगी|
प्रत्येक शनिवार तेल में दो तीन लौंग डालकर दीपक जलाएँ तथा घर के सबसे अंधेरे हिस्से में रख दें| इसकी सहयता से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है|
लौंग के घरेलू नुस्खे/फायदे/उपयोग:-
एक नन्हा सा लौंग आपके घर का महत्वपूर्ण डाक्टर हो सकता है| इसका उपयोग देखते हुए कहा जा सकता है – देखन में छोटन लगे घाव करे गंभीर| यह अलग बात है कि लौंग घाव देता नहीं बल्कि उन्हें भरने में मदद करता है| इसके कुछ घरेलू नुस्खे निम्नलिखित हैं –
यदि दाँतो में तेज दर्द हो तो एक लौंग मुंह में दबाकर रख लेना चाहिए| दर्द अत्यधिक तेज हो तो लौंग के तेल को रुई के फाहे में डालकर दर्द वाले हिस्से पर लगाकर कुछ देर सो जाएँ| उठने पर राहत महसूस होगी| इसके इसी गुण की वजह से वर्तमान में अधिकांश टूथपेस्टों मे लौंग इस्तेमाल किया जाता है|
साँसो से बदबू आती हो तो रसायनिक माउथ फ्रेशनर की जगह एक लौंग मुंह में रख लें| साँसों में ताजगी महसूस होगी|
यदि को जहरीला कीड़ा काट ले तो उस स्थान पर रुई के फाहे से लौंग का तेल लगाएँ| फौरन आराम मिलेगा|
कई लोगों को बसों या ट्रेन में सफर के दौरान उल्टी होने लगती है| ऐसी स्थिति में मुंह में लौंग रख लें| उल्टी नहीं होगी|
सिर में तेज दर्द हो रहा हो तो लौंग को पानी मिलाकर पीस लें, तथा अपने सिर और कनपटी पर लगाएँ| इससे सिर दर्द में आराम मिलता है|
नासूर के कारण तकलीफ हो तो उस पर लौंग तथा हल्दी एक साथ पीसकर लगाएँ|
एक एक लौंग प्रतिदिन खाने से मुंह में ज्यादा बनता है, इससे पाचन शक्ति मजबूत होती है|
ताजा बने किसी जख्म पर लौंग पीसकर लगा देने से घाव जल्दी भरता है, क्योंकि इसमे एंटीबायोटिक वाले गुण होते हैं|
भोजन के बाद सिर्फ एक लौंग मुंह में रखने से रोग प्रतिरोधी क्षमता में वृद्धि होती है, दाँत स्वस्थ रहते हैं|