Friday, 16 March 2018
नवरात्रे 2018 march
*💞💕💐जय माता दी 💐💕💞*
🌺🌼🌸🌼🌸🌼🌸🌺
माँ भगवती वैष्णो देवी के आने वाले *चैत्र* नवरात्रो की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई🙏 और माँ भगवती की और से भौरी भौरी आशीर्वाद🙌
माँ भगवती की किस प्रकार से पूजा ,चोला और भोग मैने सभ कुछ साथ साथ लिख दिया है
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💓🌼🌸माँ भगवती वैष्णो देवी जगदम्बा के नवरात्रे 💞💕🌸🌼
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
18 मार्च 2018
शुभ दिन रविवार
1. *पहला नवरात्रा* ,18-03-2018 रविवार, माँ शैलपुत्री जी,
चोला (मैरुन). भोग (सफेद चीजें, या गांय के घी से बनी). यह सब करने से, सभी प्रकार के रोगो से मुक्ति मिल जाती है.
2. *दूसरा नवरात्रा*,19-03-2018 सोमवार,
माँ बर्मचारणी जी,
चोला (सफ़ेद).भोग (मिश्री, चिनी, पँचामरित भोग (लोंग, ईलाईची, सुपारी, सात पान के पत्ते, मिश्री.),और दान करने से लम्बी आयु होती है.
3. *तीसरा नवरात्रा*, 20-03-2018, मंगलवार,
माँ चंद्रधणटा जी,
चोला (केसरी), भोग (दूध और उससे बनी चीजें) दान करने से माँ भगवती खुश होती है और दुःखो का नाश करती है .
4. *चौथा नवरात्रा* 21-03-2018, बुधवार,
माँ कुष्मांडा जी,
चोला (रानी) ,भोग खीर और मालपुएँ का भोग, बरामण को दान करने से और खुद भी खाने से , बुध्दि का विकास होता है.
5. *पाचँवा नवरात्रा*, 22-03-2018, वीरवार,
माँ सकंदमाता जी,
चोला (पीला),भोग केले का भोग ,पाँच भिखारीयों को केले दान करने से ,शरीर सवचछ होता है.
6. *छटा नवरात्रा*, 23-03-2018, शुक्रवार,
माँ कात्यानी देवी,
चोला (नेवी ब्लू), भोग मघु (शहद) का भोग लगाने से, साधक सुंदर रूप परापत होता है .
7. *सतवां नवरात्रा* 24-03-2018, शनिवार ,
माँ कालरात्रि जी ,
चोला (हरा) , भोग (गुड़ और चना) का भोग लगाने से मनुष्य शेकमृत्क होता है .
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*💞 नवरात्रे समाप्त 💕*
8. *माँ भगवती की अष्टमी* और *नवमी*,25-03-2018,शनिवार,
माँ वैष्णोवदेवी, माँ माहागौरी जी,माँ सिधीदात्री जी
चोला (लाल) ,भोग (नारियल और चना पुडी़ )का भोग लगाने से माँ भगवती सबकी मनोकामना पूर्ण करती है और जीवन में सुख शांति मिलती है !!
माँ भगवती वैष्णो देवी जगदम्बा आप सभी को ख़ुशीयां दे करे, आपकी जीवन यात्रा को सार्थक करे, आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करे, सब के शब्द मनोरथ पूर्ण करे, आप सभी का मंगल ही मंगल करे !!
*💕💞💐 जय माता दी 💐💕💞*
*इस बार*
अष्टमी और नवमी एक ही दिन है
मेरी तरफ से भी नवरात्रों की आप सभी को बहुत बहुत बधाई 😊
💕💞💐जय माता दी 💐💕💞
Ruchi Sehgal
Friday, 23 February 2018
जानिए रंगों का आपके जीवन में क्या है प्रभाव
जानिए रंगों का आपके जीवन में क्या है प्रभाव ..... | |
रंगों से बदलें अपनी दुनिया। |
रंगों की अपनी बहुत ही हसीन दुनिया,अपना एक अलग ही महत्व है। रंग हमारे मन की भावनाओं को दर्शाते हैं, हमारे व्यक्तित्व को निखारते हैं,जीवन में खुशी, उमंग, उत्साह जागते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि रंग हमारे भाग्य का भी निर्धारण कर सकते है .....जी हाँ यह बिलकुल ही सत्य है कुछ रंगों से हमें 'पॉजीटिव एनर्जी' मिलती हैं, और कुछ रंग हमारा बनता काम भी बिगाड़ देते है ... इसलिए ज्योतिष पर यकीन रखने वाले अपने जीवन में सफलता हेतु रंगों का विशेष ध्यान रख रहे है और दिन के हिसाब से रंगों का चयन करने में सावधानी बरत रहे हैं।
5. गुरुवार :बृहस्पति वार बृहस्पति देव का, साईं महाराज का दिन है। साईं भगवान और बृहस्पति देव दोनों को ही पीला रंग अति प्रिय है । ब्रहस्पति देव मान - सम्मान के देव भी माने गए है इसलिए इस दिन पीला और सुनहरी रंग का इस्तेमाल करना अत्यंत ही श्रेयकर है । इसके अतिरिक्त गुलाबी, नारंगी भी उत्तम माने गए हैं। लेकिन पीले और सुनहरे रंग के कपड़े पहनने से यह दिन आपके ही नाम रहेगा ।
7. शनिवार : शनिवार के स्वामी न्याय के देव स्वयं शनि महाराज है। शनि देव को काला, नीला, गहरे बैगनी और जामुनी रंग बहुत पसंद है इसलिए आज के दिन इन्ही गहरे रंगों के कपड़े पहनने से शनि देव की कृपा बनी रहती है। इन गहरे रंगों के कपड़े पहनने से व्यक्ति में आत्मविश्वास और संकल्प शक्ति की भावना प्रबल होती है । अत: आप इस दिन इन गहरे रंग पहनने शुरू करें यकीन मानिये आप जिस भी क्षेत्र में कार्यरत है आप अपनी छाप छोड़ने में अवश्य ही सफल होंगे ।
Friday, 26 January 2018
तिजोरी में क्या रखे क्या ना रखे
तिजोरी ( Tijori ) में लाल रंग का कपड़ा बिछाना शुभ रहता है । तिजोरी में रोज़ सुबह शाम धूप,अगरबत्ती अवश्य दिखानी चाहिए ।
तिजोरी ( Tijori ) में शुभ यंत्र जैसे श्रीयंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र, बीसा यंत्र या हत्था जोड़ी की लाल कपडे अथवा चाँदी की प्लेट में स्थापना करने से शुभता बनी रहती है। इन्हें रोज़ धूप अगरबत्ती अवश्य ही दिखाते रहे।
तिजोरी ( Tijori ) में पाँच कौड़ियाँ, पांच कमलगट्टे तथा 5 साबुत हल्दी की गांठें भी अवश्य रखनी चाहिए।
कुछ नोटों में चंदन का इत्र लगाकर उन्हें अपनी तिजोरी में रखे इससे तिजोरी में बरकत बनी रहती है , घर में सुख -समृद्धि बनी रहती है
मोर पंख लेकर उसमें अच्छा गुलाब का इत्र लगाएं। उसके बाद इस मोर पंख को साफ सफेद रेशमी वस्त्र में बांधकर / लपेटकर तिजोरी में रख दें, इस उपाय को करने से तिजोरी कभी भी खाली नहीं होती है।
एक मोती शंख कोे तिलक करके लाल वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे घर में धन की बरकत बनी रहेगी।
अपनी तिजोरी पर स्वास्तिक का चिन्ह भी अवश्य ही अंकित करवाएं, क्योंकि स्वास्तिक के चिन्ह से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से घर , कारोबार में धन की कोई भी कमी नहीं रहती है ।
तिजोरी ( Tijori ) के अंदर के दरवाज़े पर शीशा जरूर लगाएं जिसमें तिजोरी खोलते समय अंदर के धन का प्रतिबिम्ब भी नज़र आता रहे, इससे वृद्धि होती है ।
सभी शुभ मुहूर्तों विशेषकर हर माह के पुष्य नक्षत्र, नवरात्री,धनतेरस, दीपावली आदि में धन स्थान की पूजा निश्चित रूप से करनी चाहिए ।
मार्गशीर्ष महीने में प्रत्येक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी तिजोरी की पूजा जरूर करनी चाहिए।