Jeevan-dharm is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Tuesday 22 May 2018

खतरनाक किया कराया का लक्षण और निदान(Black Magic)

No comments :

खतरनाक किया कराया का लक्षण और निदान(Black Magic)
किया-कराया; जादू-टोना;

किसी स्त्री या पुरुष को ऐसे भयभीत और झुरझुरा देने वाला सपने आना, जो वह किसी से कह भी न सके।  सुबह कमजोरी होना और सारा दिन बुझे रहना।  मल-मूत्र –दिल की धड़कन-मासिक के विकार रहना।
दौरे पड़ना। पैर के तलवों पिंडलियों से या नाभिक के नीचे से किसी भारी अदृश्य शक्ति का ऊपर चढना और ह्रदय एवं मस्तिष्क को जकड़ लेना।  चीखना-चिल्लाना बिस्तर से उठ कर भागना और बेहोशी।
अनजानी अदृश्य शक्ति द्वारा वश में कर लेना और रतिक्रीड़ा करना-करवाना। बदन पर इस रति का दाग उभरना
नींद न आना , सर में लगातार दर्द(Headache), वीभत्स सपने।  आत्महत्या (Suicide) कर लेने की दशा।
पानी से भागना/नहाने से भागना/घर से भागना /सोते में उठाकर भागना – इनमें से कोई भी, जब कोई कारण न हो।
पति से सहवास की भारी अनिच्छा, मगर दूसरे को देखकर उत्तेजित हो जाना या रोमांटिक हो जाना।
पत्नी से रति न कर पाना, पर दूसरी स्त्री के साथ कोई समस्या नहीं ।
जागते हुए या तन्द्रा में ऐसी चीजों म शक्तियों को देखना जो सामान्य दृष्टि में नहीं आते। भूत-प्रेत-छाया-देवी-देवता, पितर को देखना। भयभीत होकर चीखना या पागलों की तरह उससे बातें करना।
एकाएक दृष्टि रोककर कुछ देखना, फिर चिल्लाते हुए बेहोश हो जाना या दौरे पड़ना, जिसमें रोना-गाना-हंसना , श्राप देना, आशीर्वाद देना, हिंसक हो जाना या अपने कपड़े फाड़ना-उतारना, अश्लील हरकतें करना आदि कोई भी होता है ।
अपने अंदर किसी और के होने और उसका दबाब महसूस करने , दो इच्छाओं का एक साथ होना, कोई जबरदस्ती जो न करना चाहे, वह करवाता है।
भविष्यवाणी करना . अपनी या अन्य की मृत्यु की तिथि , अनिष्ट की तिथि बताना। बर्बाद होने का श्राप देना या स्वयं अपनी बर्बादी का बिलाप करते कलपना ।
आँख बंद करते ही भय और भयानक चेहरे दृश्य दिखाई देना, जिससे भयभीत होकर सो न पाना।
कीड़ो को बिस्तर या अपने ऊपर आक्रमण करते अनुभूत करना, बिस्तर बार-बार झाड़ना अजब-गजब चीजों को आक्रमण करते अनुभूत करना, बिलखना ।
हर चीज से मृत्यु का भय। भय कि कोई कुछ खिलाकर मार डालेगा।  उस व्यक्ति का नाम लेना और भला-बुरा कहना ।
व्यवसाय , कार्य नौकरी आदि में बार – बार परिश्रम करने पर भी असफलता और सपने में या जागते हुए भारी अनिष्ट होते हुए देखना ।
कोई शरीर तोड़ रहा है, टुकड़े-टुकड़े कर रहा है या मार रहा है या तलवार लेकर काटना चाहता है ।
बिना कारण के रोना, पैखाना-पेशाब करने के पहले रोने लगना, मासिक प्रारम्भ होने से पहले हर बार होना, मरने की इच्छा प्रकट करना , यह कहना कि वह जिन्दा न रहेगा।
उग्र निर्लज्जता , नाचना –गाना, कपड़े उतारना , नग्न (nude) हो जाना , कपड़े खोते भागना , दौरे के बाद कुछ याद न रहना



Ruchi Sehgal

No comments :

Post a Comment