Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Friday, 18 May 2018

Jawala Malini Sadhna

No comments :

अद्भुत सम्मोहन प्राप्ति श्री ज्वालामालिनी साधना –

सुख समृद्धि पर ग्रहण होता है गृह कलेश, क्योंकि घर में तनाव पूर्ण माहौल ही प्राथमिक होता है इसके साथ ही यदि आपका उच्चाधिकारी आपके अनुकूल नहीं है या आपके बच्चे या आपकी पत्नी आपके अनुकूल न हो तो भी जीवन में उदासीनता घर कर जाती है | यह साधना एक अद्भुत साधना है जो कि साधक को ऐसा दिव्य सम्मोहन देती है जिससे उसके कार्य सहज ही होने लगते हैं, लोग उसकी बात का आदर करते हैं, उसकी वाणी में अद्भुत प्रभाव आ जाता है, छोटे बड़े सब उसको इज्जत  देते हैं | वह अपने आस पास के माहौल को और लोगों  को अपने अनुकूल रखने और परिचित या अपरिचित व्यक्ति के साथ मधुर संबंध बनाने और अपने व्यक्तिगत जीवन की आ रही अनेक समस्याओं को दूर करने में सक्षम हो जाता है |

विधि

1.   यह साधना 11 दिन की है | इसमें हर रोज 11 माला जप अनिवार्य है |

2.   इसमें आसन पीले रंग का लेना है और आपकी दिशा उत्तर की तरफ मुख रहेगा |

3.   देवी भगवती या ज्वालामालनी का चित्र स्थापित करें | चित्र का पूजन धूप, दीप, नैवेद्य, पुष्प, अक्षत, फल आदि से करें | भोग में आप किसी भी तरह की मिठाई इस्तेमाल कर सकते हैं | एक पानी वाले नारियल को तिलक कर मौली बांध कर देवी माँ को अर्पित करें |

4.   फिर मूँगे की माला से निम्न मंत्र की 11 माला 11 दिन तक करें |

5.  11 दिन के बाद सभी पूजा की हुई सामग्री जल प्रवाह कर दें | फल आदि प्रसाद अपने परिवार में बाँट दें |

6.   गुरु पूजन और गणेश पूजन हर साधना में अनिवार्य होता है इस बात को हमेशा याद रखें |

मंत्र

|| ॐ नमो आकर्षिनी ज्वाला मालिनी देव्यै स्वाहा ||

|| Om Namo Aakarshini Jwala Maalini Devyai Swaha ||



Ruchi Sehgal

No comments :

Post a Comment