Krishna sakhi is about our daily life routine, society, culture, entertainment, lifestyle.

Friday, 18 May 2018

Urvashi Apsara

No comments :

उर्वशी अप्सरा साधना
क्या आपकी शादी नहीं हो रही? या आपसी संबंधों में मतभेद चल रहे हैं, तो एक बार इस प्रयोग को करें | जिनकी शादी नहीं हो रही है उनके लिए यह साधना वरदान स्वरुप है |

यह प्रयोग एक उच्चकोटि के सन्यासी से प्राप्त हुआ था | एक बार मेरे पास एक लड़का आया , जिसकी शादी बहुत प्रयत्न के बाद भी नहीं हो रही थी | उसकी उम्र भी ३५ वर्ष हो गयी थी | मैंने उसे यह प्रयोग संपन्न करवाया और उसके बाद उसकी शादी कुछ ही दिन में अच्छे घर में हो गयी और आज वह एक संपन्न जीवन जी रहा है |

इस साधना को करने के लिए शुद्ध मन से संकल्प करें और मन ही मन गुरुदेव से प्रार्थना करें और उनकी आज्ञा प्राप्त करें |

साधना काल – रात्री १० बजे के बाद |
वस्त्र –        साधना काल में पीले बिना सिले हुए वस्त्र पहनें और सामने बाजोट पर पीला रेशमी वस्त्र बिछाएं और उसपर उर्वशी यन्त्र की स्थापना करें |
दीया –        शुद्ध घी का दीपक जप काल में जलता रहे |
माला –       शुद्ध स्फटिक की या पीले हकीक की माला ले सकते हैं |

–साधना विधि —

पीले वस्त्र को बाजोट पर बिछाएं और उस पर गुरू चित्र स्थापित करें और पूजन करें | उसके आगे पीले रंगे चावल की ढेरी लगा दें और उस पर उर्वशी यन्त्र स्थापित करें | अब सबसे पहले संकल्प करें |

मैं (अपना नाम व गोत्र बोलें) गुरू स्वामी निखिलेश्वरानंद जी (यहाँ पर आप अपने गुरू का नाम लें) का शिष्य अपनी अमुक समस्या व अपने जीवन की भौतिक न्यूनताओं की समाप्ति हेतु भगवती उर्वशी की साधना कर रहा हूँ , हे देवी मेरी कमियों की ओर ध्यान न देते हुए मुझे पूर्णता प्रदान करें |

उसके बाद यन्त्र का पंचौपचार पूजन करें और घी का दीया लगा दें | सुगन्धित अगरबत्ती भी लगा दें  और १ माला गुरू मंत्र का जप करें | उसके बाद ११ माला २१ दिन तक निम्न मंत्र का जप करें | २१ दिन के बाद साधना सामग्री को पीले वस्त्र में बांध कर जल प्रवाह कर दें | जितने दिन आप साधना में हों, मन को प्रसन्न रखें | इस तरह यह साधना पूर्ण हो जाती है और शादी में जो भी बाधा आ रही हो वो दूर होकर सुंदर पत्नी की प्राप्ति हो जाती है |

–मंत्र–

|| ॐ नमो भगवती उर्वशी देवी देही सुंदर भार्या कुल केतू पद्ममनी ||
|| Om Namo Bhagvati Urvashi Devi Dehi Sunder Bharya Kul Ketu Padmani ||

 



Ruchi Sehgal

No comments :

Post a Comment